पारिवारिक जीवन
इस माह आपका मन बाहरी गतिविधियों में ज्यादा लगेगा। घर में रहकर भी आप बाहर क्या चल रहा हैं इत्यादि में खोये रहेंगे। ज्यादातर समय आप स्वयं में जैसे कि टीवी, कंप्यूटर, सोशल साइट्स इत्यादि पर लगायेंगे। इस कारण आपके परिवार वाले आपसे नाराज भी रह सकते है।
माह के तीसरे सप्ताह में अपने भाई या बहन के स्वास्थ्य का ध्यान रखे। उनके साथ कोई दुर्घटना घटित हो सकती है। इसलिये उन्हें कोई भारी सामान उठाने देने से बचे तथा बाहर का खाना ना खाने को कहे।
व्यापार व नौकरी
व्यापार के क्षेत्र में इस माह मिश्रित परिणाम मिलेंगे। कुछ ऐसे अवसर आयेंगे जिसमे आपको बड़ा लाभ मिलेगा तो कभी घाटा भी उठाना पड़ेगा। कुल मिलाकर आप बचत में रहेंगे व ज्यादा बड़ी समस्या नही होगी। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के लिए यह माह आरामदायक रहेगा व उन्हें नए अनुभव सीखने को मिलेंगे जो भविष्य में बहुत काम आयेंगे। प्राइवेट नौकरी कर रहे लोगों को इस माह अपने सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा जिससे उन्हें अपना काम करने में आसानी होगी।
शिक्षा व करियर
विद्यार्थियों के लिए यह माह शुभ होगा व उन्हें अच्छा परिणाम मिल सकता हैं। अपने स्कूल-कॉलेज में भी वे प्रशंसा के पात्र बनेंगे, इसलिये पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे। इस दौरान सहपाठी भी आपकी भरपूर सहायता करेंगे। यदि आप किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो उसमे भी सफलता मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र इस माह संतुष्ट दिखाई देंगे व उनका ध्यान स्वयं में और ज्यादा सुधार लाने की ओर होगा।
प्रेम जीवन
विवाहित लोगों का इस माह अपने पति या पत्नी से झगड़ा होने की संभावना हैं जिससे आपसी मतभेद और बढ़ जायेंगे। ऐसे समय में अहंकार को अपने ऊपर हावी न होने दे व एक दूसरे को समझने का प्रयत्न करे। रिलेशन में रह रहे लोगों का संबंध इस माह और ज्यादा मधुर होगा व दोनों का विश्वास मजबूत बनेगा।
यदि आपकी किसी के साथ विवाह की बात चल रही हैं तो सामने वाले पक्ष की ओर से किसी के द्वारा उसमे अड़चन डालने का प्रयास किया जायेगा। आपको इसके बारे में देरी से पता चल सकता है, इसलिये पहले से ही इस बात को लेकर सतर्क रहे।
स्वास्थ्य जीवन
माह के पहले सप्ताह में ही खांसी या जुकाम की समस्या परेशान कर सकती है जो कि कुछ दिनों के लिए रहेगी। ऐसे में परेशान मत होइए क्योंकि यह सामान्य ही होगी तथा कुछ ही दिनों में चली जाएगी। शारीरिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे तथा किसी प्रकार की कोई अन्य समस्या नही होगी।