राहगीरों से सही जानकारी नहीं मिल पा रही
संदीप सिंह बावा, सिटी दर्पण
जीरकपुर,16 अक्टूबर:जीरकपुर-अम्बाला हाईवे पर सड़क किनारे लगाए गए साइन बोर्ड झाड़ियों में छिप गए है जिससे राहगीरों से सही जानकारी नहीं मिल पा रही है जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।लोगों ने बताया कि लोहगढ़ रोड पर सड़क के किनारों पर उगी जंगली बूटी और पेड़ के कारण यहां लगे बोर्ड रात के समय दिखाई ने देते और दिन में भी राहगीरों को परेशानी होती है।
साइन बोर्ड गांवों, स्कूलों को चौराहों को दर्शाते हुए सूचना बोर्ड झाड़ियों में छिप में छिप गए है जिस कारण यहां राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं किसी बड़े सड़क हादसों को न्यौता दे रहे हैं।लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क के किनारों पर उगी जंगली बूटी की सफाई करवाई जाए।
इसके अलावा जगह जगह विज्ञापन फ्लैक्स बोर्ड लगाकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। साथ ही यह फ्लेक्स बोर्ड शहर की खूबसूरती में दाग लगा रहे हैं, जबकि नगर परिषद का इस पर कोई ध्यान नहीं है। अक्सर देखा जाता है कि किसी मेले, त्योहार, खेलों व अन्य कार्यक्रमों को लेकर विज्ञापन के लिए जीरकपुर शहर के मुख्य बाजारों, चौक, लाइट प्वाइंट के अलावा बिजली के खंभों पर बड़े-बड़े फ्लैक्स बोर्ड लगाए जाते हैं, सड़क पर चलते वाहन चालक को ड्राइव करने के समय ज्यादातर ध्यान सामने की तरफ न होकर इन आकर्षक फ्लैक्स बोर्ड पर चला जाता है, जिस वजह से भयानक हादसे खतरा बना रहता हैं।