संदीप सिंह बावा, सिटी दर्पण
जीरकपुर,16 अक्टूबर:गांव रामगढ़ भुड्ड़ा रोड़ पर स्थित कृष्णा एन्क्लेव सोसायटी निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर सोमवार को बिल्डर के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर लोगों ने बिल्डर पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने सोसायटी में फ़्लैट खरीदे थे तो बिल्डर ने तमाम तरह की सुविधाएं देने के लिए बड़े बड़े वायदे किये थे लेकिन अब सोसायटी निवासियों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सोसायटी की चारदीवारी न होने के कारण यहां कभी भी कोई बड़ी वारदात हो सकती है इसके अलावा सोसायटी में आवारा पशु घुमते रहते है।
सोसायटी निवासी मनीष सिंगला, दीपक, संदीप समनदीप ढिल्लो, भावना शर्मा, हरीश सिंगला, कर्मजीत और बर्खा रानी ने बताया कि उन्होंने जिंदगीभर की जमा पूंजी लगाकर यहां फ़्लैट लिया है और बिल्डर ने भी सभी सुविधाएं मुहैया करवाने की बात की थी लेकिन अब बिल्डर अपने वायदे से पलट रहा है। उन्होंने कहा कि बिल्डर अभी भी सोसायटी में कंस्ट्रक्शन कर रहा है। सोसायटी की सुरक्षा राम भरोसे है, यहां पानी के लिए एक मोटर लगा रखी है जिससे सोसायटी के 60 के करीब परिवारों को पानी की सप्लाई होती है। इस मोटर का बिजली कनेक्शन बिल्डर के नाम पर है और वो इसका बिल समय पर नहीं भरता जबकि उन्होंने बिल के पैसे आपस में इकट्ठा करके बिल्डर को दे दिए है लेकिन बिल्डर ने सिर्फ आधे पैसे ही जमा करवाए। बिल्डर न तो खुद सोसायटी की मेन्टेन्स संभाल रहा है न ही सोसायटी को नगर परिषद को सौप रहा है। सोसायटी में बने पार्क भी जंगल बन चुके है और यहां अक्सर सांप निकलते है जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। सोसायटी निवासियों का कहना है कि वे इन समस्या को लेकर अधिकारीयों से भी मिल चुके है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।