संदीप सिंह बावा, सिटी दर्पण
जीरकपुर, 18 अक्तूबरः बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे के करीब गांव गाजीपुर सैनीयां में एक करियाना की दुकान में बैठे छोटे बच्चों से एक युवक मोबाईल छीनकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त युवक ने बच्चों से मोबाईल छीना उस वक्त दुकान पर बच्चे अकेले थे। मामले की सुचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते बच्चे की माँ पूनम ने बताया कि उसके घर में ही करियाना की दुकान है, जिसका दरवाजा गली की तरफ है। घर के सभी लोग काम पर गए हुए थे और दोपहर में बच्चे दुकान में अकेले थे और मोबाइल उनके पास था। जबकि वह खुद घर के काम कर रही थी।
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक युवक सामन लेने के बहाने दुकान पर आया और बच्चों से मोबाईल छीनकर फरार हो गए। जब बच्चों ने जब शोर मचाया तो वह भागी भागी दुकान पर पहुंची लेकिन तब तक युवक मोबाईल छीनकर भाग चूका था।