15 स्कूलों के 600 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
संदीप सिंह बावा, सिटी दर्पण
जीरकपुर, 18 अक्तूबरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री अमृतसर साहिब के प्रबंधक अधीन चल रहे दशमेश खालसा कॉलेज, जीरकपुर में एडवोकेट स. हरजिंदर सिंह धामी की अध्यक्षता में , स. सुखविंदर सिंह की सरपरस्ती, डॉ. कर्मवीर सिंह की योग्य अगवाई और प्रो. रीता सैनी की देखरेख में जीरकपुर के जोनल सेक्रेटरी सरदार बरिंदर सिंह के सहयोग के साथ कॉलेज में 15 स्कूलों से आए लड़के/लड़कियों(14/17/19 साल के अंदर)के बीच जीरकपुर जोनल एथलेटिक्स मीट की शुरुआत की गई। इसमें 15 स्कूलों के 600 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. कर्मवीर सिंह ने जोनल लेवल के सेक्रेटरी सरदार वरिंदर सिंह, वॉइस जोनल सेक्रेटरी सरदार मनिंदर सिंह, डॉक्टर सुनील बहल (भबात), सरदार सुखप्रीत सिंह (भबात), विभिन्न स्कूलों से आए सत्कार योग अध्यापकों व विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के प्रोग्राम विद्यार्थियों की पर्सनालिटी में निखार लाते हैं, इसीलिए विद्यार्थियों को
इन मौके पर बढ़ चढ़ के हिस्सा लेना चाहिए।