संदीप सिंह बावा, सिटी दर्पण
जीरकपुर, 22 अक्तूबरः उपमंडल डेराबस्सी के अंतर्गत आने वाले गांव अम्बाचपा (निकट ज्योली) के दशमेश यूथ क्लब ने आज एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया, जिसमें हलका विधायक डेराबस्सी कुलजीत सिंह रंधावा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और जीतू टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। मैच के दौरान 24 टीमों ने भाग लिया, घरदान हरियाणा की टीम विजेता रही, जिसे 61 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया, जबकि दूसरे स्थान पर गांव चोरा पंजाब की टीम रही, जिसने 41 हजार रुपये का पुरस्कार जीता. रवि नूरपुर और अजय गुज्जर को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। इसके बाद गांव भागसी में 5वीं रात्रि ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विधायक कुलजीत सिंह रंधावा मुख्य रूप से पहुंचे। और रंधावा जी ने रिबन काटकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। विधायक रंधावा ने उक्त गांवों में लगने वाले खेल मेले के लिए स्पोर्ट्स क्लब और गांव के गणमान्य लोगों के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर क्रिकेट टूर्नामेंट का उत्साहवर्धन करते हुए विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने के लिए ऐसे प्रयास बहुत जरूरी हैं. इस अवसर पर आयोजकों द्वारा विधायक कुलजीत सिंह रंधावा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष बिक्रम पहलवान और आम आदमी पार्टी की टीम मौजूद रही।