22 सालों से एक जगह मनाया जाता था दशहरा
इस वर्ष 200 मीटर के दायरे में दो जगह मनाया जाएगा दशहरा
संदीप सिंह बावा, सिटी दर्पण
जीरकपुर, 22 अक्तूबरः बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। इस पर्व को लेकर आम लोगों व व्यवसायियों में काफी उत्साह है। दशहरे के मौके पर बाजारों में व्यापारियों और दुकानदारों द्वारा तरह-तरह की सजावट की गई है। लोहगढ़ दशहरा ग्राउंड जहां इस बार दशहरा मेले के आयोजन के लिए प्रशासन से मंजूरी लेने के बाद गठित की गई कमेटी ने साफ-सफाई का काम किया है। इस बार पुआध वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा लोहगढ़ गांव में पहली बार रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दशहरा कमेटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुआध वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 24 तारीख को पहली बार मनाये जाने वाले दशहरा मेले की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें मशहूर पंजाबी कलाकार हरभजन शेरा, अमन रोजी और इंदर गुडाना अपनी गीता से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में डेराबस्सी हलके के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। रंगारंग समारोह के बाद शाम को रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार जहां आम लोगों की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है वहीं पुलिस ने भी दशहरा मेले को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त इंतजाम किए हैं।
दूसरी तरफ अकाली दल की तरफ से शेरे पंजाब यूथ वेलफेयर सोसायटी लोहगढ़ द्वारा मंगलवार 24 अक्टूबर 2023 बड़े धूमधाम से दशहरे का पर मनाया जा रहा है। दशहरे के पर्व मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस मौके पर जानकारी देते हुए यादविंदर शर्मा, बलबीर सिंह ,जयपाल सिंह , उत्तम सिंह, सुखविंदर सिंह, सुरेश कुमार, गुरमीत सिंह, बलदेव सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनके शर्मा (पूर्व विधायक. विधानसभा क्षेत्र डेराबसी) होंगे।इस मौके पर पंजाब के मशहूर लोग पंजाबी गायक नछत्र गिल लोगों का मनोरंजन करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत शाम को 4:00 से होगी।