संदीप सिंह बावा, सिटी दर्पण
जीरकपुर, 22 अक्तूबरः लोकहित सेवा समिति आगामी दिसंबर तक जीरकपुर के वी. आई. पी रोड़ स्थित माया गार्डन फेस 2, पीरमुछल्ला, पभात तथा अंबाला रोड़ आदि क्षेत्रों में महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर जांच सहित मेगा हैल्थ चैकअप कैम्प आयोजित करने के अलावा विभिन्न हिस्सों में वोटर कार्ड, राशन कार्ड, विधवा पैंशन, सीनियर सिटीजन कार्ड, आयुष्मान भारत आभा कार्ड, बुढ़ापा पैंशन, आधार कार्ड आदि सुविधाओं के लिए विशेष शिविरों का आयोजन करेगी। यह निर्णय आज लोकहित सेवा समिति की सतीश भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यकारिणी बैठक में लिए गए हैं। समिति के महासचिव बलवीर सिंह राजपूत ने बताया है कि आगामी शनिवार 28 अक्टूबर को महर्षि बाल्मिकी जयंती के मौके पर जीरकपुर की झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में सर्दियों के वस्त्र वितरण का लंगर लगाया जायेगा। इसके अतिरिक्त लोकहित सेवा समिति की महिला समिति द्वारा आगामी रविवार 29 अक्टूबर को जीरकपुर के एक निजी होटल में महिलाओं हेतु करवा चौथ फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा। इस समारोह को सफल बनाने के लिए आकृति यादव, कविता चौधरी, रेशमा मखलोगा, अलका शर्मा, सीमा माथुर, किरण मल्होत्रा, जतिंदरपाल कौर, पिंकी माहेश्वरी तथा ज्योतिदीप पर आधारित एक कमेटी का गठन किया गया। करवा चौथ फेस्टिवल में मेहंदी, तंबोला, म्यूजिकल चेयर रेस, म्यूजिकल डांस आदि अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। समिति की मौजूदा कार्यकारिणी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में डॉक्टर जगदीश मिनोचा, सतीश दुग्गल, प्रवीन सुधाकर, नमोनारायण शर्मा, डॉक्टर अजय यादव तथा विमल गुप्ता एडवोकेट ने भी भाग लिया।