- एसपी मुख्यालय ने रामलीला के माध्यम से नशे से दूर रहने का किया आह्वान
-स्कूली बच्चों ने नशा छोड़ने का संदेश देते हुए नाटक किया प्रस्तुत
संदीप सिंह बावा, सिटी दर्पण
जीरकपुर, 22 अक्तूबरः पीरमुछल्ला क्षेत्र में जमीनी स्तर की संस्थाओं द्वारा कराई जा रही रामलीला चर्चा का विषय बनी हुई है। इसकी खास बात यह है कि इसके सभी किरदार, निर्देशन, मंच प्रबंधन, फोटोग्राफी महिलाएं ही कर रही हैं। इस रामलीला में रोजाना बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट रहे हैं।
संस्थाओं द्वारा ढकोली पुलिस के सहयोग से रामलीला के माध्यम से लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। बीती रात सनी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रामलीला मंच के माध्यम से साढ़े आठ मिनट के नाटक के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर डीआइजीहरचरण सिंह भुल्लर, मोहाली पुलिस एसपी ज्योति यादव, डीएसपी नरिंदर चौधरी, थाना प्रमुख ढकोली इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह विशेष रूप से पहुंचे। अपने संबोधन के दौरान ज्योति यादव ने महिलाओं द्वारा प्रस्तुत रामलीला के आयोजकों और कलाकारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों की धरपकड़ के साथ-साथ अब विभिन्न अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों की सूचना देने वाले का नाम पुलिस गोपनीय रखेगी और ऐसे तस्करों की संपत्ति जब्त की जा रही हैं। इस मौके पर संस्था की पदाधिकारी एकता नागपाल ने पुलिस के अभियान में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।