Thursday, March 28, 2024
BREAKING
यूक्रेन युद्ध के कारण 'खाली' हुआ अमेरिका का तोपखाना, एर्दोगन देंगे हथियार, सबसे बड़ा सप्लायर बना तुर्की यूपी में BJP की स्टार प्रचारक लिस्ट से गायब बृजभूषण का नाम, टिकट कटने वाले किसी सांसद को जगह नहीं! Delhi Excise Policy Case: CM केजरीवाल को राहत नहीं, हाई कोर्ट ने कहा- बिना विस्तार से सुनवाई के आदेश नहीं दे सकते पंजाब में AAP को झटका, जालंधर से सांसद रिंकू कुमार भाजपा में शामिल; विधायक शीतल अंगुराल ने भी थामा कमल सभी जिला निर्वाचन अधिकारी पोलिंग स्टेशनो के निरीक्षण का कार्य कल तक करें पूरा - मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल लाखों की ठगी करने वाले 6 अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर करते थे ठगी हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग को मिला 'ऑटो अपील सॉफ्टवेयर' के "कापीराइट" का अधिकार पहली अप्रैल से गेहूँ की खरीद के सभी प्रबंध मुकम्मल: अनुराग वर्मा डीजीपी पंजाब ने रेलवे के लिए राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की समन्वय बैठक की अध्यक्षता की विजीलेंस ब्यूरो ने जमीन की निशानदेही के लिए 5200 रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़

वैक्सीन सप्लाई बरकरार रखने में नाकाम रही केंद्र सरकार, नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने लगाया आरोप

August 06, 2021 06:06 AM

सिटी दर्पण ब्युरो, नई दिल्ली, 5 अगस्त: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मचे हाहाकार को लेकर नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की सप्लाई देने में पूरी तरह नाकाम रही। अभिजीत बनर्जी ने यह बात पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई ग्लोबल एडवाइजरी बैठक के दौरान कही।

 यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी ने कोविड-19 की तीसरी लहर पर चर्चा के लिए ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड की बैठक आयोजित की थी, जिसमें नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा, 'सबसे बड़ी समस्या यह है कि केंद्र देश को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने के काबिल ही नहीं है। अगर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन होती तो इस तरह की बातें सामने नहीं आतीं। हमें देश से किए गए वादे के मुताबिक टीके नहीं मिले।'  

ममता बनर्जी ने भी केंद्र को घेरा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्र सरकार की वैक्सीन पॉलिसी पर दूसरी बार सवाल उठाए। केंद्र पर निशाना साधते हुए दीदी ने कहा कि बंगाल को बाकी राज्यों ने मुकाबले कम वैक्सीन सप्लाई की जा रही है।

ममता ने कहा, "गुजरात, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक को बंगाल के मुकाबले ज्यादा वैक्सीन दी जा रही है। मैं लोगों के बीच भेदभाव नहीं करती, लेकिन बंगाल को जनसंख्या के हिसाब से कम वैक्सीन मिली है। मैं बंगाल के साथ हो रहे भेदभाव को चुपचाप नहीं देख सकती। मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करती हूं कि वे राज्यों के आधार पर भेदभाव न करें।"

प्रधानमंत्री को चिट्‌ठी भी लिखी
इससे पहले बंगाल CM ने वैक्सीनेशन के मुद्दे पर PM मोदी को एक पत्र लिखा। ममता ने चिट्‌ठी में बंगाल की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार ने जल्द बंगाल में वैक्सीन सप्लाई नहीं बढ़ाई तो हालात गंभीर हो सकते हैं। बंगाल के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन करने के लिए 14 करोड़ डोज की जरूरत है।

पत्र में ममता ने और क्या लिखा?
ममता ने कहा कि हमारी क्षमता राज्य में रोजाना 11 लाख वैक्सीनेशन डोज लगाने की है, लेकिन हम रोजाना 4 लाख डोज ही वैक्सीनेट कर पा रहे हैं। इसका कारण वैक्सीन की कम सप्लाई होना है। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को पहले भी पत्र लिख चुकी हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया। केंद्र दूसरे राज्यों को ज्यादा वैक्सीन दे रही है। इससे हमें कोई परेशानी नहीं है।

ममता ने पत्र में दावा किया कि बंगाल में कोरोना संक्रमण का रेट घटकर 1.57% से नीचे आ गया है। ये राज्य सरकार की कोशिशों का नतीजा है। इसलिए केंद्र सरकार से निवेदन है कि हमें जरूरत के मुताबिक वैक्सीन डोज सप्लाई करे। बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार तक राज्य में 3.09 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

बंगाल BJP की इस मुद्दे पर राय
बंगाल भाजपा के नेताओं ने वैक्सीन की सप्लाई में भेदभाव के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार राज्य में ठीक से वैक्सीनेशन नहीं करवा पा रही है। उन्होंने 3 अगस्त को कहा कि राज्य में 30 लाख वैक्सीन का स्टॉक है, लेकिन सरकार उसे आम लोगों को उपलब्ध नहीं करवा पा रही है।

इस मुद्दे पर बंगाल ‌‌BJP चीफ दिलीप घोष के साथ राज्य के भाजपा सांसदों का एक दल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मिला था। इसके बाद दल ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी बात की थी। BJP सांसदों ने आरोप लगाया कि राज्य में वैक्सीनेशन के दौरान TMC कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जा रही है।

पिछली बार कब उठाया था वैक्सीन का मुद्दा
ममता बनर्जी 27 जुलाई को दिल्ली दौरे पर पहुंची थीं। उन्होंने राहुल, सोनिया, केजरीवाल सहित विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की थी। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने पहुंची थीं। मीटिंग में ममता ने उस वक्त भी वैक्सीन सप्लाई में भेदभाव का मुद्दा उठाया था। उन्होंने प्रधानमंत्री से बंगाल को दिए जाने वाले डोज की संख्या बढ़ाने की मांग की थी। ममता ने कहा था कि बंगाल को आबादी के हिसाब से वैक्सीन मिलनी चाहिए।

Have something to say? Post your comment

और चंडीगढ़ समाचार

यूक्रेन युद्ध के कारण 'खाली' हुआ अमेरिका का तोपखाना, एर्दोगन देंगे हथियार, सबसे बड़ा सप्लायर बना तुर्की

यूक्रेन युद्ध के कारण 'खाली' हुआ अमेरिका का तोपखाना, एर्दोगन देंगे हथियार, सबसे बड़ा सप्लायर बना तुर्की

यूपी में BJP की स्टार प्रचारक लिस्ट से गायब बृजभूषण का नाम, टिकट कटने वाले किसी सांसद को जगह नहीं!

यूपी में BJP की स्टार प्रचारक लिस्ट से गायब बृजभूषण का नाम, टिकट कटने वाले किसी सांसद को जगह नहीं!

Delhi Excise Policy Case: CM केजरीवाल को राहत नहीं, हाई कोर्ट ने कहा- बिना विस्तार से सुनवाई के आदेश नहीं दे सकते

Delhi Excise Policy Case: CM केजरीवाल को राहत नहीं, हाई कोर्ट ने कहा- बिना विस्तार से सुनवाई के आदेश नहीं दे सकते

पंजाब में AAP को झटका, जालंधर से सांसद रिंकू कुमार भाजपा में शामिल; विधायक शीतल अंगुराल ने भी थामा कमल

पंजाब में AAP को झटका, जालंधर से सांसद रिंकू कुमार भाजपा में शामिल; विधायक शीतल अंगुराल ने भी थामा कमल

रूसी खुफिया प्रमुख का दावा, मॉस्को आतंकी हमले के पीछे अमेरिका, ब्रिटेन और यूक्रेन का हाथ

रूसी खुफिया प्रमुख का दावा, मॉस्को आतंकी हमले के पीछे अमेरिका, ब्रिटेन और यूक्रेन का हाथ

आ गई बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी, शाह, नड्डा, गडकरी की हर राज्य में मांग, बिहार में अश्वनि चौबे भी सूची में

आ गई बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी, शाह, नड्डा, गडकरी की हर राज्य में मांग, बिहार में अश्वनि चौबे भी सूची में

प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने दिल्ली पहुंचे चंडीगढ़ के मेयर-पार्षद हिरासत में

प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने दिल्ली पहुंचे चंडीगढ़ के मेयर-पार्षद हिरासत में

CUET यूजी 2024: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

CUET यूजी 2024: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

चार दिनों में रूस का यूक्रेन पर तीसरा बड़ा हवाई हमला, पोलैंड की सीमा में घुसी मिसाइल

चार दिनों में रूस का यूक्रेन पर तीसरा बड़ा हवाई हमला, पोलैंड की सीमा में घुसी मिसाइल

बीजेपी की 5वीं लिस्ट, वरुण गांधी समेत 9 सांसदों का टिकट कटा, जितिन प्रसाद को पीलीभीत से मौका

बीजेपी की 5वीं लिस्ट, वरुण गांधी समेत 9 सांसदों का टिकट कटा, जितिन प्रसाद को पीलीभीत से मौका