Thursday, March 28, 2024
BREAKING
यूक्रेन युद्ध के कारण 'खाली' हुआ अमेरिका का तोपखाना, एर्दोगन देंगे हथियार, सबसे बड़ा सप्लायर बना तुर्की यूपी में BJP की स्टार प्रचारक लिस्ट से गायब बृजभूषण का नाम, टिकट कटने वाले किसी सांसद को जगह नहीं! Delhi Excise Policy Case: CM केजरीवाल को राहत नहीं, हाई कोर्ट ने कहा- बिना विस्तार से सुनवाई के आदेश नहीं दे सकते पंजाब में AAP को झटका, जालंधर से सांसद रिंकू कुमार भाजपा में शामिल; विधायक शीतल अंगुराल ने भी थामा कमल सभी जिला निर्वाचन अधिकारी पोलिंग स्टेशनो के निरीक्षण का कार्य कल तक करें पूरा - मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल लाखों की ठगी करने वाले 6 अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर करते थे ठगी हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग को मिला 'ऑटो अपील सॉफ्टवेयर' के "कापीराइट" का अधिकार पहली अप्रैल से गेहूँ की खरीद के सभी प्रबंध मुकम्मल: अनुराग वर्मा डीजीपी पंजाब ने रेलवे के लिए राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की समन्वय बैठक की अध्यक्षता की विजीलेंस ब्यूरो ने जमीन की निशानदेही के लिए 5200 रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़

बारिश से बेहाल यूपी, दो दिन के लिए पूरे प्रदेश में स्कूल-कॉलेज बंद, योगी सरकार का आदेश

September 17, 2021 05:21 AM

सिटी दर्पण ब्युरो, लखनऊ, 16 सितंबर: यूपी में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश से हाल बेहाल है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 40 घंटे तक बारिश का दौर थमने वाला नहीं है। इसके चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने अगले दो दिन (17 और 18 सितंबर) के लिए पूरे प्रदेशभर में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। यानी अब सोमवार को स्कूल दोबार खुलेंगे।

राजधानी बारिश का आलम यह है कि डीएम को आदेश जारी करना पड़ा कि बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकले। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने एनबीटी ऑनलाइन को बताया, 'लखनऊ और आस-पास के जिलों में आज रात बारिश जारी रहेगी। कल यानी शुक्रवार से बारिश की रफ्तार धीमी होगी। शुक्रवार को हल्की बारिश रहेगी।

'क्या है इतनी बारिश का कारण?
जेपी गुप्ता ने बताया, 'लखनऊ में सुबह 8 बजे तक 107.2 मिमी बारिश हो चुकी है। इससे पहले 28 जुलाई 2021 को 115.7 मिमी और 14 सितंबर 2020 को 138 मिमी बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिक ने इतनी बारिश के पीछे कारण बताया कि मध्य प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसे बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिण पूर्वी हवाओं से नमी मिल रही है।

'यूपी में 40 घंटे तक नहीं थमेगी बारिश
मौसम विशेषज्ञ डीपी दुबे का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया प्रयागराज के ऊपर से गुजर रहा है। उत्तरप्रदेश के अधिकांश हिस्से में बारिश का दौर अगले दो दिन तक थमने वाला नहीं है। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी सहित आसपास के हिस्सों में बारिश का ये दौर अगले 40 घंटे अनवरत जारी रहेगा।

लखनऊ में 9 घंटे में हुई 115 मिमी बारिश
लखनऊ में बुधवार सुबह 8 बजे से गुरुवार सुबह 8 बजे तक 107.2 मिमी बारिश हुई। वहीं 9 घंटे में 115 मिमी बारिश बताई जा रही है। बारिश के चलते लखनऊ से वीवीआईपी और पॉश इलाके जलमग्न हो गए। पार्क रोड स्थित विधायक आवास में पानी भर गया। डालीबाग इलाके में रहने वाले जेल मंत्री जय कुमार सिंह 'जैकी' के आवास के बाहर घुटनों तक पानी भर गया। बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के आवास भी जलमग्न हो गया। वहीं गोमतीनगर स्थित कठौता झील की दीवार भी मूसलाधार बारिश के चलते टूट गई। 

अलग-अलग हादसों में 48 लोगों की मौत

यूपी में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने कहर ढा दिया है। गुरुवार को जगह-जगह मकान, दीवार, पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। रेलवे ट्रैक पर ओएचई लाइन टूट जाने से कई ट्रेनों के पहिए थम गए। विमान सेवा बाधित हुई। बिजली व्यवस्था चरमरा गई। कुल 48 लोगों की मौत हो गई है। कई घायल हैं। सबसे ज्यादा नुकसान अवध क्षेत्र में हुआ है। लखनऊ में तीन समेत यहां 21 लोगों की जान चली गई।मौसम के रुख को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेजों को अगले दो दिनों यानी 17 व 18 सितंबर को बंद करने का आदेश दिया है। अब स्कूल सोमवार को खुलेंगे। हालांकि 18 सितंबर को यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा का कार्यक्रम यथावत रहेगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।  

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौसम में यह बदलाव मध्य प्रदेश व आसपास केन्द्रित कम हवा के दबाव क्षेत्र की वजह से आया है। बीते 24 घंटे से प्रदेश में मानसून सक्रिय है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली। इस वजह से तमाम इलाकों में पेड़, खंभे और मकानों की दीवारें गिरने की घटनाएं हुईं। राज्य में बदली बारिश का यह सिलसिला अलग-अलग इलाकों में 19 सितंबर तक जारी रहने के आसार हैं। 

लखनऊ में घनघोर बारिश

घनघोर बारिश के चलते लखनऊ के मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर जलभराव में डूबने से दो बच्चों की और अलीगंज में बिजली का झटका लगने से एक बच्चे की जान चली गई। निगोहा में एक घर, मोहनलालगंज में तहसील की छत समेत आधा दर्जन घरों की दीवारें ढह गईं। लखनऊ का दो तिहाई हिस्सा जलमग्न हो गया। मानकनगर में ट्रैक पर पानी भरने से कानपुर से आने-जाने वाली ट्रेनें उत्तर रेलवे के ट्रैक से गईं। जिले में बिजली का हाहाकार रहा। 52 से अधिक पोल पेड़ गिरने व चार दर्जन से अधिक ट्रांसफर दग गए। बाराबंकी के बसायगपुर मजरा ढेमा, खुशेहटी्, महमूदपुर मजरे टिकरा घाट, जेठौती कुर्मियान और रबड़हिया गांव में दीवार व कच्चे मकान गिरने से पिता-पुत्र समेत आठ लोगों की मौत हो गई है। पेड़ टूटने से लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर डेढ़ घंटे से अधिक जाम लगा रहा। रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से साबरमती ट्रेन हादसे का शिकार होते-होते बची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाराबंकी का दौरा भी रद्द करना पड़ा। रायबरेली के पोरई, टिकरिया व जायस गांव में सात साल की बच्ची व दो महिलाओं की मौत हो गई। दीवार व छप्पर गिरने से अमेठी जिले में पांच साल की बच्ची समेत दो, अयोध्या के दोस्तपुर व देवगिरी गांव में दो, सुलतानपुर के गोसाईगंज व कोतवाली देहात में दो और सीतापुर के महमूदाबाद में एक बच्ची की जान चली गई। कुछ लोग घायल भी हैं और विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है। सैकड़ों गांवों में अंधेरा पसर गया। 

प्रयागराज, कौशाम्बी में भारी नुकसान: 

प्रयागराज समेत कौशाम्बी और प्रतापगढ़ में मूसलाधार बारिश ने कहर ढा दिया। जर्जर मकान गिरने से प्रयागराज में छह, कौशाम्बी में तीन और प्रतापगढ़ में पांच लोगों की की जान गई। प्रशासन सभी तहसीलों से आकड़े एकत्र कर रहा है, जिससे मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जा सके। फूलपुर के मौजा आले मऊ स्थित कान्हा गोशाला में पांच गोवंशों ने दम तोड़ दिया और सात गंभीर रूप से बीमार हैं। 

मध्य यूपी व बुंदेलखंड बेहाल: 

फतेहपुर में घरगिरी की घटनाओं में मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दंपति घायल हो गए। बांदा में कच्चा मकान गिरने ने युवक की मौत हुई। उन्नाव में भी एक की जान चली गई। इटावा में बारिश के दौरान हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर पेड़ गिरने से ओएचई लाइन टूट गई, जिससे इटावा जंक्शन समेत आसपास के स्टेशनों पर कई प्रमुख ट्रेनें खड़ीं हो गईं। बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। घरों में पानी भरने से लोग गृहस्थी समेटते दिखे। 

पूर्वांचल में दर्जनों कच्चे मकान गिरे : 

बलिया को छोड़कर पूर्वांचल के 9 जिलों में दिनभर रुक रुककर बारिश होती रही। जौनपुर में कच्चे मकान व पेड़ गिरने से चार और आजमगढ़ में दीवार गिरने से एक की जान चली गई। चंदौली में वज्रपात से किसान की मौत हो गई। भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़ और मऊ के कई इलाकों में बिजली के तार टूट जाने से 270 से अधिक गांवों की आपूर्ति बाधित है। चंदौली के आधा दर्जन गांवों में कच्चे मकान ढहने से आधा दर्जन लोग चोटिल हैं। 

सब्जी, धान की अगैती फसल को नुकसान

मूसलाधार बारिश से धान की अगैती और सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचा है। खासतौर पर पूर्वांचल में अगैती फसल पर बुरा असर पड़ा। लखनऊ मण्डल के कृषि उप निदेशक सी.पी.श्रीवास्तव के अनुसार अगैती में बालियां आने लगी हैं। इसलिए तेज हवा और बारिश से फसल खेत में गिर गई। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि मक्का, ज्वार और बाजरा के खेतों में भरा पानी मेड़ काटकर तत्काल निकाल दें। बहराइच, अम्बेडकरनगर समेत कई जगह गन्ने की फसल गिर गई है।  केले की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। 

कहां-कितनी बारिश

लखनऊ 235
प्रयागराज 190
बाराबंकी 165
मेरठ  168
अयोध्या  168
गोरखपुर 130
वाराणसी 104
कानपुर  85
बरेली 04

नोट-बारिश के आंकड़े बुधवार शाम 5.30 बजे से गुरुवार शाम  5.30 बजे तक मिलीमीटर में

 
 

Have something to say? Post your comment

और चंडीगढ़ समाचार

यूक्रेन युद्ध के कारण 'खाली' हुआ अमेरिका का तोपखाना, एर्दोगन देंगे हथियार, सबसे बड़ा सप्लायर बना तुर्की

यूक्रेन युद्ध के कारण 'खाली' हुआ अमेरिका का तोपखाना, एर्दोगन देंगे हथियार, सबसे बड़ा सप्लायर बना तुर्की

यूपी में BJP की स्टार प्रचारक लिस्ट से गायब बृजभूषण का नाम, टिकट कटने वाले किसी सांसद को जगह नहीं!

यूपी में BJP की स्टार प्रचारक लिस्ट से गायब बृजभूषण का नाम, टिकट कटने वाले किसी सांसद को जगह नहीं!

Delhi Excise Policy Case: CM केजरीवाल को राहत नहीं, हाई कोर्ट ने कहा- बिना विस्तार से सुनवाई के आदेश नहीं दे सकते

Delhi Excise Policy Case: CM केजरीवाल को राहत नहीं, हाई कोर्ट ने कहा- बिना विस्तार से सुनवाई के आदेश नहीं दे सकते

पंजाब में AAP को झटका, जालंधर से सांसद रिंकू कुमार भाजपा में शामिल; विधायक शीतल अंगुराल ने भी थामा कमल

पंजाब में AAP को झटका, जालंधर से सांसद रिंकू कुमार भाजपा में शामिल; विधायक शीतल अंगुराल ने भी थामा कमल

रूसी खुफिया प्रमुख का दावा, मॉस्को आतंकी हमले के पीछे अमेरिका, ब्रिटेन और यूक्रेन का हाथ

रूसी खुफिया प्रमुख का दावा, मॉस्को आतंकी हमले के पीछे अमेरिका, ब्रिटेन और यूक्रेन का हाथ

आ गई बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी, शाह, नड्डा, गडकरी की हर राज्य में मांग, बिहार में अश्वनि चौबे भी सूची में

आ गई बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी, शाह, नड्डा, गडकरी की हर राज्य में मांग, बिहार में अश्वनि चौबे भी सूची में

प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने दिल्ली पहुंचे चंडीगढ़ के मेयर-पार्षद हिरासत में

प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने दिल्ली पहुंचे चंडीगढ़ के मेयर-पार्षद हिरासत में

CUET यूजी 2024: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

CUET यूजी 2024: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी

चार दिनों में रूस का यूक्रेन पर तीसरा बड़ा हवाई हमला, पोलैंड की सीमा में घुसी मिसाइल

चार दिनों में रूस का यूक्रेन पर तीसरा बड़ा हवाई हमला, पोलैंड की सीमा में घुसी मिसाइल

बीजेपी की 5वीं लिस्ट, वरुण गांधी समेत 9 सांसदों का टिकट कटा, जितिन प्रसाद को पीलीभीत से मौका

बीजेपी की 5वीं लिस्ट, वरुण गांधी समेत 9 सांसदों का टिकट कटा, जितिन प्रसाद को पीलीभीत से मौका