Friday, March 29, 2024
BREAKING
यूक्रेन युद्ध के कारण 'खाली' हुआ अमेरिका का तोपखाना, एर्दोगन देंगे हथियार, सबसे बड़ा सप्लायर बना तुर्की यूपी में BJP की स्टार प्रचारक लिस्ट से गायब बृजभूषण का नाम, टिकट कटने वाले किसी सांसद को जगह नहीं! Delhi Excise Policy Case: CM केजरीवाल को राहत नहीं, हाई कोर्ट ने कहा- बिना विस्तार से सुनवाई के आदेश नहीं दे सकते पंजाब में AAP को झटका, जालंधर से सांसद रिंकू कुमार भाजपा में शामिल; विधायक शीतल अंगुराल ने भी थामा कमल सभी जिला निर्वाचन अधिकारी पोलिंग स्टेशनो के निरीक्षण का कार्य कल तक करें पूरा - मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल लाखों की ठगी करने वाले 6 अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर करते थे ठगी हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग को मिला 'ऑटो अपील सॉफ्टवेयर' के "कापीराइट" का अधिकार पहली अप्रैल से गेहूँ की खरीद के सभी प्रबंध मुकम्मल: अनुराग वर्मा डीजीपी पंजाब ने रेलवे के लिए राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की समन्वय बैठक की अध्यक्षता की विजीलेंस ब्यूरो ने जमीन की निशानदेही के लिए 5200 रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को किया गिरफ्तार

पंजाब

राजा वडि़ंग द्वारा 83.50 लाख रुपए की लागत से घनौर बस अड्डे के नवीनीकरण कामों की शुरूआत

December 02, 2021 06:06 AM

विभाग को एक महीने के रिकार्ड समय में काम पूरा करने की हिदायत

सिटी दर्पण ब्युरो, पंजाब/घनौर (पटियाला), 1दिसंबर: पंजाब के परिवहन मंत्री श्री अमरिन्दर सिंह राजा वडि़ंग ने इलाका निवासी की काफी देर की माँग को पूरा करते हुये आज 83.50 लाख रुपए की लागत के साथ घनौर बस अड्डे के नवीनीकरण कार्य की शुरूआत की। 

परिवहन मंत्री श्री वडि़ंग ने इस बस अड्डे के काम को एक महीने के रिकार्ड समय के अंदर-अंदर मुकम्मल करने के लिए विभाग को निर्देश देते हुये बताया कि उन्होंने इसके लिए फंड पहले ही जारी कर दिए थे जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि लोग जल्दी से जल्दी इन सहूलतों का प्रयोग कर सकें। उनके साथ हलके के विधायक श्री मदन लाल जलालपुर और पी.एस.पी.सी.एल के नव नियुक्त डायरैक्टर श्री गगनदीप सिंह जोली जलालपुर भी मौजूद थे।

इस मौके पर रैली को संबोधन करते हुये वडि़ंग ने कहा कि विभाग की बागडोर संभालने के बाद यह प्रोजैक्ट उनकी प्राथमिकता सूची में था और उन्होंने विभाग को ज़रुरी फंडों की आगामी मंज़ूरी देने के बाद काम शुरू करने की प्रक्रिया में तेज़ी लाने के लिए कहा था। 

घनौर को अपग्रेडेड बस अड्डा मुहैया करवाए जाने को यकीनी बनाने के लिए विभाग की तरफ से किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुये वडि़ंग ने कहा कि टैंडरिंग प्रक्रिया मुकम्मल कर ली गई है और यह प्रोजैक्ट ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग को सौंपा गया है और कहा कि उनको पता था कि यह प्रोजैक्ट पिछले दो सालों से किसी न किसी कारण से लटक रहा था। 

परिवहन मंत्री ने लोगों को चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा सर्वपक्षीय विकास के लिए सक्रिय पहुँच का भरोसा दिलाया। वडि़ंग ने कहा कि एक मंत्री के तौर पर मेरा फज़ऱ् बनता है कि मैं अपने विभाग के द्वारा पंजाब के हर हिस्से का विकास यकीनी बनाऊँ।

वडि़ंग ने कहा कि नवीनीकरण किये गए बस अड्डे में अब बसों में यात्रियों विशेषत: बुज़ुर्ग नागरिकों के प्रवेश को सुचारू बनाने के लिए पाँच बेअज़ बनाऐ गए हैं। उन्होंने कहा इस के अलावा नयी चारदीवारी, पीने वाले साफ़ पानी और शौचालय की सहूलतें भी स्थापित की जाएंगी।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि नयी सहूलतों में सी.सी.टी.वी. कैमरे, रौशनी के योग्य प्रबंध के लिए बड़ी लाईटों, जनरेटर सैट्टों के इलावा पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग रैस्ट रूम, उपयुक्त जानकारी वाले केबिन भी शामिल होंगे।

इस मौके पर बोलते हुये हलका घनौर के विधायक मदन लाल जलालपुर ने बस अड्डे का काम जल्द शुरू करवाने के लिए परिवहन मंत्री के निजी दख़ल के लिए उनका धन्यवाद किया। हलका विधायक मदन लाल जलालपुर ने कहा कि इलाके की काफी देर की माँग को पूरा करने के लिए घनौर का हर नागरिक राजा वडि़ंग का सदा ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि चन्नी सरकार की तरफ से किये गए कामों स्वरुप कांग्रेस पार्टी 2022 में बड़ी जीत दर्ज करते फिर सत्ता में आयेगी।

स. मदन लाल जलालपुर ने हलके के किसानों की बताया कि हलके के विकास के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि हलके में नयी आई.टी.आई., 1600 करोड़ रुपए का आई.टी पार्क प्रोजैक्ट, 255 एकड़ में कुआर्क सिटी, पीने वाले पानी के प्रोजैक्ट 374 करोड़ रुपए, सिविरेज ट्रीटमेंट प्लांट, अस्पताल के नवीनीकरण, नया शंभू ब्लॉक समेत अन्य अनेकों विकास प्रोजैक्ट मुकम्मल करवा के घनौर हलके को पंजाब में से एक नंबर के हलके के तौर पर विकसित किया जा रहा है।

इस मौके पर पी.एस.पी.सी.एल के नव-नियुक्त डायरैक्टर स. गगनदीप सिंह जोली जलालपुर ने संबोधन करते हुये बताया कि लोगों के सहयोग से घनौर हलके को नमूने का हलका बनाया जा रहा है। कांग्रेस के ग्रामीण जि़ला प्रधान गुरदीप सिंह ऊंटसर और नगर पंचायत के प्रधान नरभिन्दर सिंह भिन्दा ने परिवहन मंत्री स. अमरिन्दर सिंह राजा वडि़ंग द्वारा किये जा रहे क्रांतिकारी कामों का वर्णन करते हुये स. वडि़ंग की सराहना की।

इस मौके पर चेयरमैन इम्परूवमैंट ट्रस्ट समाना शंकर जिन्दल, चेयरमैन ब्लॉक कमेटी डिम्पल चपड़, चेयरमैन मार्केट कमेटी बलजीत सिंह गिल, हरदीप सिंह लाडा, हैपी सिहरा, हरप्रीत सिंह चमारू, राजेश नन्दा, काऊंसलर, पंच, सरपंच और इलाके के अन्य आदरणिय समेत पी.आर.टी.सी. के ए.एम.डी. नितेश सिंगला, एस.डी.एम. राजपुरा डा. संजीव कुमार, डी.एस.पी. जसविन्दर सिंह टिवाना, पंचायती राज्य विभाग के कार्यकारी इंजीनियर तेजिन्दर सिंह मुलतानी भी मौजूद थे।

Have something to say? Post your comment

और पंजाब समाचार

पहली अप्रैल से गेहूँ की खरीद के सभी प्रबंध मुकम्मल: अनुराग वर्मा

पहली अप्रैल से गेहूँ की खरीद के सभी प्रबंध मुकम्मल: अनुराग वर्मा

डीजीपी पंजाब ने रेलवे के लिए राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की समन्वय बैठक की अध्यक्षता की

डीजीपी पंजाब ने रेलवे के लिए राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की समन्वय बैठक की अध्यक्षता की

विजीलेंस ब्यूरो ने जमीन की निशानदेही के लिए 5200 रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को किया गिरफ्तार

विजीलेंस ब्यूरो ने जमीन की निशानदेही के लिए 5200 रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को किया गिरफ्तार

पंजाब भर में लगाई गई राष्ट्रीय लोक अदालत- 403 बैंचों ने की 3. 55 लाख केसों की सुनवाई

पंजाब भर में लगाई गई राष्ट्रीय लोक अदालत- 403 बैंचों ने की 3. 55 लाख केसों की सुनवाई

पल्लेदारों की समस्याओं के हल के लिए कमेटी का गठन

पल्लेदारों की समस्याओं के हल के लिए कमेटी का गठन

2024- 25 के लिए पंजाब की नई आबकारी नीति का उदेश्य राजस्व लक्ष्यों की नयी ऊँचाईयां हासिल करना -हरपाल सिंह चीमा

2024- 25 के लिए पंजाब की नई आबकारी नीति का उदेश्य राजस्व लक्ष्यों की नयी ऊँचाईयां हासिल करना -हरपाल सिंह चीमा

मुख्यमंत्री ने दी संगरूरवासियों को 869 करोड़ रुपये की सौगात

मुख्यमंत्री ने दी संगरूरवासियों को 869 करोड़ रुपये की सौगात

पीएसआईईसी के भूखंड गलत तरीके से आवंटित करने वाले छह अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो द्वारा केस दर्ज

पीएसआईईसी के भूखंड गलत तरीके से आवंटित करने वाले छह अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो द्वारा केस दर्ज

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रालय द्वारा दो दशक बाद निचली अदालतों के 3842 अस्थायी पदों को स्थायी पदों में बदलने को हरी झंडी

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रालय द्वारा दो दशक बाद निचली अदालतों के 3842 अस्थायी पदों को स्थायी पदों में बदलने को हरी झंडी

लोक सभा चुनाव 2024: केंद्रीय बलों की 25 कंपनियां पंजाब पहुँची

लोक सभा चुनाव 2024: केंद्रीय बलों की 25 कंपनियां पंजाब पहुँची