Friday, April 26, 2024
BREAKING
पंजाब में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 321.51 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ, नकदी और अन्य कीमती वस्तुएँ ज़ब्त : सिबिन सी लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल : ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र दैनिक राशिफल 26अप्रैल, 2024 दैनिक राशिफल 25अप्रैल, 2024 लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर मतदान करे युवा - मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल लोक सभा मतदान-2024 - पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी यूरोपीय यूनियन ने भारतीयों के वीजा नियम बदले:5 साल की वैलिडिटी वाला मल्टीपल एंट्री शेंगेन वीजा मिलेगा, इससे 29 देशों में जा सकेंगे वेंकैया नायडू समेत 3 को पद्म विभूषण:मिथुन चक्रवर्ती, उषा उथुप को पद्म भूषण, राष्ट्रपति ने पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया MDH और एवरेस्ट मसालों में ऐसा क्‍या जिसकी जांच करने जा रहा है फूड रेगुलेटर? मामले ने पकड़ा तूल जम्मू-कश्मीर के राजोरी में आतंकी हमला, दहशतगर्दों ने सरकारी अफसर को मारी गोली; मौत

पंजाब

पंजाब विस सत्र में विपक्ष का हंगामा:सतर्कता आयोग भंग, विजिलेंस ब्यूरो के ऊपर निगरानी को अब कोई नहीं

October 01, 2022 07:33 AM

दर्पण न्यूज़ सर्विस

चंडीगढ़, 30 सितंबरः पंजाब विधानसभा के ‌विशेष सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को भी सदन में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेसी विधायकों ने मंत्री फौजा सिंह सरारी की कथित आडियो टेप पर कार्रवाई और इस पर सीएम भगवंत मान की टिप्पणी की मांग की।

इसके चलते तीन घंटे पहले साढ़े 12 बजे ही सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा। सोमवार को सत्र का अंतिम दिन है। सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जैसे ही विजिलेंस कमीशन रीपील बिल 2022 पेश किया, कांग्रेस विधायक शोर मचाते हुए वेल में आ गए।

इसी बीच सदन में 18 मिनट में तीन बिल (विजिलेंस कमीशन रीपील बिल, पंजाब गुड्स एंड सर्विस टैक्स संशोधन बिल, पंजाब विलेज काॅमन लैंड रेगुलेशन बिल) बिना बहस के पास कर दिए गए। अब विजिलेंस ब्यूरो के ऊपर कोई आयोग निगरानी के लिए नहीं होगा। विजिलेंस बिल को मंजूरी देने के बाद शिअद विधायक सदन से उठकर चले गए।

वहीं, कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि चीनी वायरस और बरसात से खराब हुई धान, आलू और सब्जियों की फसल का मुआवजा जल्द ही किसानों को मिलेगा। पंजाब सरकार ने पहले से कोई मुआवजा राशि निर्धारित नहीं की है। गिरदावरी का सर्वे 1 अक्टूबर से कराया जा रहा है और यह काम 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

सभी साझा ग्रामीण जमीनों पर अब पंचायतों का अधिकार

सदन में पंजाब विलेज कॉमन लैंड (रेगुलेशन) संशोधन बिल-2022 को सर्वसम्मति से पास कर दिया। मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि इस संशोधन के बाद पंजाब शामलात देह की परिभाषा में जुमला मुश्तरका मालकान भूमि भी शामिल होगी।

कुल मिलाकर सभी साझा ग्रामीण जमीनें अब संबंधित पंचायतों की संपत्ति होंगी और गांव के साझे हित में इनका उपयोग किया जा सकेगा। पंचायतों को यह अधिकार रहेगा कि वह इन जमीनों पर निर्माण, ठेके या लीज पर देने की व्यवस्था कर सकती है जिससे पंचायतों की कमाई में भी इजाफा होगा।

आयोग में गिल के अलावा किसी की नियुक्ति नहीं हुई थी...सत्र में पंजाब विजिलेंस कमीशन रिपील बिल-2022 पास कर दिया गया। यह कमीशन कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के दौरान बनाया गया था। आयोग का चेयरमैन जस्टिस (रिटायर्ड) मेहताब सिंह गिल को बनाया गया था। आयोग में गिल के अलावा दो साल से किसी सदस्य की नियुक्ति नहीं की गई।

सीएम ने कहा कि कमीशन का मुख्य कार्य किसी लोक सेवक द्वारा अपराध करने के आरोपों की जांच करना या जांच करवाने के साथ विजिलेंस ब्यूरो और पुलिस के कामकाज पर निगरानी एवं नियंत्रण रखना था। लेकिन यह नहीं हो रहा था।

गौरतलब है कि अब विजिलेंस ब्यूरो के ऊपर कोई आयोग निगरानी के लिए नहीं होगा। आयोग के कारण हर माह लाखों का बोझ भी पड़ रहा था।

दावा: समय पर होंगे रिटर्न और रिफंड, जाली बिलिंग रुकेगी

पंजाब गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (संशोधन) बिल 2022 को पारित कर दिया गया। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दावा किया कि इस बिल से जीएसटी में जाली बिलिंग, रिफंड में देरी समेत कई गड़बड़ी दूर होंगी। इसके अलावा रिटर्न भरने की व्यवस्था में सुधार होगा। टैक्स चोरी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

इस संशोधन से राज्य सरकार विशेष हालात में इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने से रोक सकेगी। चीमा ने यह कहा कि व्यापारियों की सुविधा के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने का समय 30 सितंबर से बढ़ा कर 30 नवंबर किया गया है। इससे व्यापारी जो भी खर्च कर चुके हैं, उनका क्रेडिट 30 नवंबर तक ले सकेंगे और रिटर्न भी भर सकेंगे। आपूर्ति का विवरण दिए बिना करदाता अपना रिटर्न फाइल नहीं कर सकेंगे।

Have something to say? Post your comment

और पंजाब समाचार

पंजाब में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 321.51 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ, नकदी और अन्य कीमती वस्तुएँ ज़ब्त : सिबिन सी

पंजाब में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 321.51 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ, नकदी और अन्य कीमती वस्तुएँ ज़ब्त : सिबिन सी

लोक सभा मतदान-2024 - पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी

लोक सभा मतदान-2024 - पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी

मार्कफैड के एम.डी. द्वारा खन्ना की अनाज मंडी में गेहूँ के खरीद कार्यों का निरीक्षण

मार्कफैड के एम.डी. द्वारा खन्ना की अनाज मंडी में गेहूँ के खरीद कार्यों का निरीक्षण

मुख्य सचिव ने गेहूँ की खरीद के प्रबंधों और मौसम से खराब हुयी फसल का जायज़ा लिया

मुख्य सचिव ने गेहूँ की खरीद के प्रबंधों और मौसम से खराब हुयी फसल का जायज़ा लिया

अनूठी पहल: पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी 19 अप्रैल को फेसबुक पर होंगे लाइव

अनूठी पहल: पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी 19 अप्रैल को फेसबुक पर होंगे लाइव

4500 रुपए रिश्वत लेता सहायक सब इंस्पेक्टर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू

4500 रुपए रिश्वत लेता सहायक सब इंस्पेक्टर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू

पूर्व अकाली MLA टीनू ने चंडीगढ़ में सीएम हाउस में समर्थकों सहित थामी झाड़ू, जालंधर से उम्मीदवार संभव!

पूर्व अकाली MLA टीनू ने चंडीगढ़ में सीएम हाउस में समर्थकों सहित थामी झाड़ू, जालंधर से उम्मीदवार संभव!

पहली अप्रैल से गेहूँ की खरीद के सभी प्रबंध मुकम्मल: अनुराग वर्मा

पहली अप्रैल से गेहूँ की खरीद के सभी प्रबंध मुकम्मल: अनुराग वर्मा

डीजीपी पंजाब ने रेलवे के लिए राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की समन्वय बैठक की अध्यक्षता की

डीजीपी पंजाब ने रेलवे के लिए राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की समन्वय बैठक की अध्यक्षता की

विजीलेंस ब्यूरो ने जमीन की निशानदेही के लिए 5200 रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को किया गिरफ्तार

विजीलेंस ब्यूरो ने जमीन की निशानदेही के लिए 5200 रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को किया गिरफ्तार