दर्पण न्यूज़ सर्विस
चंडीगढ़, 22 जनवरीः पंजाब पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने 26 जनवरी से पहले पंजाब के माहौल को बिगाड़ने की साजिश काे नाकाम किया है। इसकी साजिश बब्बर खालसा व प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के चार आतंकी और जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने रची थी। पांचों के खिलाफ एसएसओसी ने आतंक विरोधी गतिविधियों और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
इसका खुलासा मोहाली में पकड़े गए गैंगस्टरों ने किया था। चारों आतंकी अलग-अलग देशों में हैं, जबकि भगवानपुरिया मुक्तसर पुलिस की रिमांड पर है। एसएसओसी के मुताबिक बब्बर खालसा और सिख फॉर जस्टिस ने 26 जनवरी को पंजाब में आतंकी हमले की साजिश रची है। मुख्य साजिशकर्ता इग्लैंड में बैठा परमजीत सिंह उर्फ पम्मा है, जो बब्बर खालसा से जुड़ा है। उसने अपने साथी गैंगस्टर अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत बल, प्रकट सिंह, दमनजोत सिंह उर्फ दरमन काहलो के साथ मिलकर पंजाब के माहौल को खराब करने की योजना बनाई। इसके तहत गणतंत्र दिवस से पहले सांप्रदायिक माहौल खराब करने के लिए पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में हिंदू नेताओं की हत्या करने की योजना बनाई। जिन लोगों को इस काम की जिम्मेदारी दी गई थी, उन्हें हथियार मुहैया करवाने की जिम्मेदारी पंजाब के गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया को दी गई थी। आरोपियों को फंडिंग विदेश से हो रही थी।
आतंकी लखबीर से जुड़े लोगों के 334 ठिकानों पर दबिश
आतंकी लखबीर सिंह लंडा से जुड़े लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। रविवार को पूरे पंजाब में पुलिस ने एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया। लंडा से जुड़े 334 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई।
पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर आपत्तिजनक सामाग्री भी बरामद की है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया पुलिस की 142 पार्टियों ने दिन भर चली कार्रवाई के दौरान लंडा से जुड़े 334 लोगों के यहां छापेमारी की। आपरेशन में करीब 800 पुलिसकर्मी शामिल थे। अकेले तरनतारन जिले में ही पुलिस की 65 पार्टियों ने लखबीर लंडा के 171 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कानून व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि आगे की पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है, जिसकी आगे की जांच चल रही है।
याद रहे लखबीर सिंह उर्फ लंडा पंजाब और विदेशों में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल है। वह पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी है। वह क्लास-ए गैंगस्टर है जो 2017 में कई अपराध करने के बाद कनाडा भाग गया था। उस पर पंजाब में जबरन वसूली, हत्याओं और अन्य आतंकी अपराधों में शामिल गैंगस्टरों का एक नेटवर्क चलाता है। वह अलग-अलग देशों में रह रहे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ये अपराध करता रहा है। उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का भी समर्थन प्राप्त है। उस पर हत्या, एनडीपीएस एक्ट, जबरन वसूली, जबरन वसूली और डराने-धमकाने से संबंधित 31 एफआईआर का सामना करना पड़ रहा है। ब्यूरो
ऐसे हुआ खुलासा...
कुछ दिन पहले एसएसओसी ने विदेश में बैठे गैंगस्टर अमृतपाल के दो गुर्गों निशान सिंह वासी तरनतारन और योगराज सिंह वासी अमृतसर को हथियारों समेत गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने बताया था कि उन्हें बब्बर खालसा और सिख फॉर जस्टिस से जुड़े आतंकी परमजीत सिंह पम्मा ने पंजाब में हिंदू नेताओं की हत्या और सांप्रदायिक माहौल खराब करने की जिम्मेदारी दी है। तीनों आरोपी मोहाली में एक हिंदू नेता और जालंधर के एक किसान नेता की हत्या करने की तैयारी में थे।