पंजाब सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। पुलिस के बाद अब नौ आईएएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। आलोक शेखर अतिरिक्त मुख्य सचिव जेल लगाया गया है, जबकि इससे पहले उनके पास अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास व पंचायत की जिम्मेदारी थी। तेजवीर सिंह अब अतिरिक्त मुख्य सचिव स्थानीय सरकार होंगे। इसके अलावा आईएएस अजोय शर्मा को इस चार्ज से रिलीव कर दिया गया है और उन्हें प्रधान सचिव पर्यटन और सांस्कृतिक मामले का प्रभार दिया गया है। इसी तरह उनको प्रधान सचिव साशन सुधार की भी जिम्मेदारी दी गई है और आईएएस कृष्ण कुमार को इस प्रभार से रिलीव कर दिया गया है।
इसी तरह आईएएस राहुल तिवारी अब प्रशासनिक सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण होंगे। इसके अलावा वह प्रशासनिक सचिव आवास और शहरी विकास का प्रभार भी देखेंगे, जिससे आईएएस अनुराग वर्मा को रिलीव कर दिया गया है। इसके अलावा तिवारी को प्रशासनिक सचिव पॉवर एवं पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर का भी प्रभार दिया गया है और आईएएस तेजवीर सिंह को इससे रिलीव कर दिया गया है।
आईएएस कुमार राहुल को प्रशासनिक सचिव सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लगाया गया है और आईएएस अजोय कुमार को इस चार्ज से रिलीव कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त आईएएस गुरप्रीत कौर सपरा को कार्मिक सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा वह सचिव विजीलेंस और आयुक्त रूपनगर डिवीजन का चार्ज भी देखेंगे। आईएएस दिलराज सिंह को प्रशासनिक सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायत लगाया गया है। इसके अलावा उनको प्रशासनिक सचिव परिवहन और संसदीय मामलों के प्रशासनिक सचिव का प्रभार भी दिया गया है।
आलोक शेखर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी जेल लगाए गए हैं, जबकि तेजवीर सिंह एडशिनल चीफ सेक्रेटरी स्थानीय सरकार होंगे। वहीं, अजोय शर्मा को प्रिंसिपल सेक्रेटरी टूरिज्म एंड कल्चर अफेयर्स लगाया गया है। कुमार राहुल एडमिनिस्ट्रेटिव हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, अमित ढाका एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी प्लानिंग व डायरेक्टर एमजीएसआईपीए, दिलराज सिंह एडिमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायत, प्रदीप कुमार, कमिश्नर जालंधर डिवीजन व गुरप्रीत कौर सपरा को सेक्रेटरी पर्सोनल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इससे पहले पंजाब सरकार ने दो अगसत को 24 आईपीएस अधिकारियों और चार पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। इस दौरान सड़क सुरक्षा फोर्स समेत 15 जिलों के एसएसपी भी बदले गए हैं।