सिटी दर्पण
हांग कांग, 01 नवंबरः
Pakistan vs India, Hong Kong Sixes Tournament: हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 6 ओवर में 119/2 रनों का स्कोर बनाया. जवाब में पाकिस्तान टीम ने 30 गेंदों में ही बिना कोई विकेट गंवाए टारगेट हासिल कर लिया. भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को यह ओपनिंग मैच में 6 विकेट से हार गया. भरत चिपली और रॉबिन उथप्पा ने बैटिंग करते हुए जमकर चौके-छक्के उड़ाए, लेकिन गेंदबाजों के कमजोर प्रदर्शन ने भारत को हार का मुंह दिखाया.
भरत-उथप्पा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
भरत चिपली ने रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटने से पहले 16 गेंद में 53 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे भारत ने निर्धारित 6 ओवर में 119 रन बनाए. भारतीय कप्तान रॉबिन उथप्पा ने भी तूफानी अंदाज दिखाते हुए 8 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया. लेकिन भारतीय गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.
पाकिस्तान ने 30 गेंदों में चेज कर लिया टारगेट
भारत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने करारा जवाब दिया. उन्होंने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और एक ओवर रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया. पाकिस्तान की जीत में आसिफ अली ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 14 गेंद पर 55 रन बनाकर जीत की नींव रखी. आसिफ अली अर्धशतक बनाने के बाद रिटायर हो गए. इसके बाद मुहम्मद अखलाक (12 गेंदों पर नाबाद 40) और फहीम अशरफ (पांच गेंदों पर नाबाद 22) ने पाकिस्तान को लक्ष्य तक पहुंचाया.
भारतीय बॉलर्स को नहीं मिला एक भी विकेट
स्टुअर्ट बिन्नी, केदार जाधव, शाहबाज नदीम और मनोज तिवारी जैसे भारतीय गेंदबाजों में से कोई भी विकेट लेने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाया. नदीम सबसे महंगे बॉलर रहे. उन्होंने दो ओवर फेंके और सबसे ज्यादा 28.50 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की. आसिफ अली ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए, जबकि अखलाक ने 4 छक्के लगाए. फहीम के बल्ले से तीन छक्के निकले.