दिल्ली में हुए हालिया ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों ने एक बड़ा खुलासा किया है। इस धमाके के मास्टरमाइंड माने जा रहे आतंकी मुजम्मिल अहमद की गर्लफ्रेंड डॉ. शाहीन फ़ातिमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनआईए और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार देर रात फरीदाबाद में छापेमारी कर शाहीन को हिरासत में लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह मुजम्मिल की मदद से ब्लास्ट की पूरी साजिश में सक्रिय भूमिका निभा रही थी।
रिश्ते के नाम पर फैला नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार, डॉ. शाहीन फरीदाबाद की एक निजी मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाती थी और पिछले दो वर्षों से मुजम्मिल के संपर्क में थी। जांच में पता चला है कि वह आतंकी संगठन के फंड ट्रांसफर, मेडिकल किट की आपूर्ति और डिजिटल कम्युनिकेशन में अहम भूमिका निभा रही थी। एजेंसियों का दावा है कि दोनों ने अपने रिश्ते का इस्तेमाल गुप्त संपर्क और सूचना आदान-प्रदान के लिए किया।
ब्लास्ट से जुड़े सबूत
जांच टीम को शाहीन के ठिकाने से लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, और कुछ रासायनिक दस्तावेज मिले हैं जिनका संबंध दिल्ली ब्लास्ट की साजिश से बताया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम इन डिवाइसेस से डाटा रिकवरी कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ब्लास्ट में और कौन-कौन शामिल था। एनआईए के मुताबिक, शाहीन ने मुजम्मिल और उसके साथियों को मेडिकल किट और प्राथमिक उपचार सामग्री भेजी थी, जिसका उपयोग विस्फोटक तैयार करने में हुआ।
अंतरराष्ट्रीय लिंक की जांच
एजेंसियों को शक है कि इस पूरे नेटवर्क के तार सीरिया और पाकिस्तान स्थित आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े हैं। मुजम्मिल पहले भी आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है और 2023 में सीमा पार ट्रेनिंग लेकर भारत लौटा था। शाहीन की गिरफ्तारी के बाद अब जांच उस दिशा में बढ़ रही है कि क्या वह विदेशी संपर्कों से सीधे जुड़ी हुई थी।
डॉ. शाहीन को पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या दिल्ली में हुए ब्लास्ट के पीछे किसी बड़े आतंकी मॉड्यूल का हाथ है। इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।