Friday, April 26, 2024
BREAKING
अमेरिका ने यूक्रेन को सीक्रेट तरीके से दी लंबी दूरी की मिसाइल, जेलेंस्की ने रूस पर कर दिया बड़ा हमला, भड़केंगे पुतिन हरियाणा की आठ सीटों पर कांग्रेस की लिस्ट, कुमारी शैलजा और दीपेंद्र हुड्डा को टिकट Weather Alert : दिल्ली में आज आंधी-बारिश का अंदेशा, यलो अलर्ट जारी; 30-40 KM की रफ्तार से चलेंगी धूल भरी हवाएं Lok Sabha Phase 2 Election Live: आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण, 13 राज्यों की 88 सीटों पर पड़ेंगें वोट दैनिक राशिफल 27अप्रैल, 2024 पंजाब में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 321.51 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ, नकदी और अन्य कीमती वस्तुएँ ज़ब्त : सिबिन सी लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल : ब्याह-शादी की तरह मतदाताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र दैनिक राशिफल 26अप्रैल, 2024 दैनिक राशिफल 25अप्रैल, 2024 लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर मतदान करे युवा - मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल

लेख

सोशल पुलिसिंग का बढ़ रहा रुझान, नहीं रोका गया तो फैल सकती है अराजकता : डॉ. दलेर सिंह मुल्तानी, सिविल सर्जन (सेवानिवृत्त)

August 01, 2021 07:10 PM

इस में कोई दो राय नहीं कि गर जनता की जागरूकता से देश तरक्की के मार्ग पर अग्रसर रहता है यद्यपि लोग अपने हक के लिए आवाज़ उठाने लगें तो मान लो देश सही पटरी पर बढ़ चला है। इसके साथ ही यह भी सच है कि जब जनता अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाती है तो सत्तारुढ़ उसका विरोध करने लगते हैं। मौजूदा हालातों और परिस्थितियों से यही कुछ होता महसूस हो रहा है। देश की जनता जैसे जैसे जागरूकता की ओर बढ़ रही है सत्ताआसीन लोगों ने जागरूक लोगों को दबाने के लिए बराबर हथियार खड़े कर लिए हैं और उनकी हर कोशिश है कि देश हित्त में जागरूकता लाने वालों की आवाज़ को बुलंद होने से पहले ही या दबा दो या फिर खामोश कर दो।
कई बार तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो सत्ताधारी नेताओं ने सारी व्यवस्था का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया हो-भले ही योजनाएं बनानी हों या उनको चलाने के लिए क्रियान्वित करना हो। प्रबंधकीय ढांचा पटवारी से डी.सी. तक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से जिला स्तरीय अधिकारी तथा राज्य अथवा राष्ट्रीय स्तर के अधिकारियों तक सबने अपने आसपास अच्छेद दीवार बना कर आम जनता को दूर कर दिया है जो मौजूदा लोकतंत्र में अजीबोगरीब अफसरशाही का नमूना दर्शाता है।
अब सवाल यह उठता है कि नेताओं,अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा अपने आसपास बनायी दीवार को जागरूक लोग जबरदस्ती गिरायें या फिर कानून के दायरे में रहते हुए आवश्यक बदलाव लायें ताकि सत्ताआसीनों और आम जनता के बीच के फर्क और दूरियों को समय के रहते मिटाया जा सके। वक्त गवाह है कि पिछले कुछ समय से कुछ तथाकथित समाज सुधारक नेताओं ने सोशल पुलिसिंग का जो रुझान पकड़ा है उस पर भी सवालिया निशान लगना लाजमी है। गर हम बात करें सरकारी कार्यालयों की तो इनका माहौल और भी बिगड़ता जा रहा है खास करके डाक्टरों से अस्पतालों अथवा कलीनिकों का, जहां डाक्टरों के काम में सीधे दखलअंदाजी और फिर सोशल मीडिया तथा बदनामी खुलेआम हो रहे हैं जो कोई अच्छी बात नही है। अस्पतालों में लोग दाखिल होते हैं बहुत बीमार या नाजुक हालत में जहां उन्होंने सीधे तौर पर डाक्टर तथा डाक्टरी व्यवसाय से जुड़े लोगों की देख रेख की जरूरत होती है। कई बार हालात इतने नाजुक होते हैं कि अस्पताल अथवा कलीनिक आने वाले रोगी की बीमारी डाक्टर की समझ से बाहर या बीमारी की गंभीरता इतनी होती है कि डाक्टर चाह कर भी रोगी को बचा नहीं सकते। इसे मृतक रोगी के परिजन डाक्टर की लाप्रवाही कह कर डाक्टर तथा स्टाफ के साथ मार कुटाई तथा अस्पतालों का बड़ा नुकसान करते हैं। इससे जहां डाक्टरी व्यवसाय को नुकसान तथा उसमें काम करने वाले विशेषज्ञों का शारीरिक नुकसान होता है वहीं उनका मनोबल भी टूटता है। भले ही इस पर रोक लगाने के लिए सरकारों ने कई कानून बनाए मगर इन्हें पूरी तरह लागू नहीं किया गया नतीजा लोगों के दबाव के नीचे डाक्टरों के विरुद्ध पुलिस थानों में मामले दर्ज और कई बार तो उन्हें  जेल भी हो गई।
दूसरी ओर गर हम आम सरकारी कार्यालयों की बात करें तो वहां भी नेता या सोशल वर्कर कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बदतमीजियां और कई बार तो हाथोंपायी तक करने से गुरेज नहीं करते नजर आते हैं। और तो और अपना मतलब निकालने के लिए उक्त घटनाओं का वीडियो, आडियो बना कर सोशल मीडिया पर डालकर दफतरों, कर्मचारियों को बदनाम अलग से करते हैं। कई बार तो यह भी देखा गया है कि नेता अपना नाम चमकाने या लोकप्रिय बनने के लिए बड़े अधिकारियों के साथ भी वाकयुद्ध, बदतमीजी तथा हाथोंपायी करते हैं जिससे सरकारी कार्यालयों का माहौल बद से बदतर हो रहा है।
अब तो यह भी प्रचलन हो चला है कि कई लोगों ने स्वार्थहित के चलते धार्मिक या सामाजिक ग्रुप बना लिए हैं और अपनी काल्पनिक समाजिक-धार्मिक धारणाओं पर आधारित आम लोगों पर धक्काशाही करते हैं और खास किस्म के कपड़े पहनने या खास जगह पर बैठने और जीवन यापन करने को मजबूर करते हैं। और तो और ये लोग किसी धर्म विशेष संबंधी अपने खुद के कानून और कायदे भी घड़ते हैं और उन्हें आम जनता को मानने को मजबूर करते हैं।
आजकल ये सब शहरों में ही नहीं गांवों में भी हो चला है जहां मजदूरों पर पाबंदियां लगायी जाती हैं और कई प्रकार की सामाजिक  रोक थोपते हुए उनका सोशन किया जाता है। गांवों की पंचायतों,खाप पंचायतों या धर्म, जाति पर आधारित जत्थेबंदियां बना कर आम जनता का शोषण जारी है। एक समय था जब गांवों में सामाजिक भाइचारा होता था। गांव में एक घर का मेहमान सारे गांव का मेहमान माना जाता था। मजदूर की इज्जत की जाती थी तथा उसका बनता मेहनताना  उसे बाइज्जत दिया जाता था मगर आज कल यह इज्जत, कीमतें महज़ दिखावा बन कर रह गये हैं, सब कुछ खत्म होता नजर आ रही है, लोग स्वार्थी हो रहे हैं तथा मतलब निकाल कर एकांकी जीवन जीना चाहते हैं। मैं नहीं कहता कि सामाजिक, धार्मिक पंचायतें, ग्रुप नहीं होने चाहिए मगर किसी को कानून अपने हाथ में लेकर अथवा सोशल पुलिस बना कर जोर जबरदस्ती का अधिकार नहीं होना चाहिए। कानून लागू होना चाहिए जहां शोषण हो रहा हो तथा उसका विरोध भी होना चाहिए मगर उस के लिए लोकतांत्रिक तरीके बने हुए हैं उन्हीं का प्रयोग होना चाहिए न कि स्वयं ही हर कानून को अपने हाथ में ले कर इन्साफ का ढिंढोरा पीटना चाहिए। इस से अराजकता फैल रही है तथा लोक तंत्र खत्म हो रहा है। कानून भी प्रोटेस्ट का अधिकार देता है मगर रूकावट का नहीं। लोग तो हर घटना को जाति-धर्म का नाम देकर सड़कों पर जमे बैठे रहते हैं। जो सही नहीं है, दूसरी ओर सत्ताआसीन सरकारों को भी आम जनता की जायज़ मांगों पर ध्यान देना चाहिए।
अब वक्त आ गया है कि जब जागरूक लोग देश में आवश्यक जागरूकता लायें मगर सोशल पुलिसिंग के जरिये नहीं बल्कि कानून के दायरे में रहते हुए। नेता लोगों को केवल योजनाएं बनानी चाहिएं मगर लागू करने का काम प्रबंधकीय ढांचे को सौंपना चाहिए ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।

Have something to say? Post your comment

और लेख समाचार

रूसी शासन की निशानियां मिटा रहा यूक्रेन:नागरिकों ने देश में बने सोवियत काल के 60 स्मारक तोड़े, इसमें रेड आर्मी कमांडर की मूर्ति शामिल

रूसी शासन की निशानियां मिटा रहा यूक्रेन:नागरिकों ने देश में बने सोवियत काल के 60 स्मारक तोड़े, इसमें रेड आर्मी कमांडर की मूर्ति शामिल

जमीन के धधकते 'पाताल' से बाहर लौटा वैज्ञानिक, जो बताया वह जानकर दंग रह जाएंगे

जमीन के धधकते 'पाताल' से बाहर लौटा वैज्ञानिक, जो बताया वह जानकर दंग रह जाएंगे

सूरत डायमंड बोर्स का आज इनॉगरेशन करेंगे मोदी:ये दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स, डायमंड मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग का वन-स्टॉप हब

सूरत डायमंड बोर्स का आज इनॉगरेशन करेंगे मोदी:ये दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स, डायमंड मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग का वन-स्टॉप हब

जब दुनिया के सबसे छोटे कद के शख्स से मिला विश्व का सबसे लंबा आदमी, कमाल का था नज़ारा

जब दुनिया के सबसे छोटे कद के शख्स से मिला विश्व का सबसे लंबा आदमी, कमाल का था नज़ारा

जब सऊदी प्रिंस ने अपने 80 बाजों के लिए बुक कर ली थी फ्लाइट, पक्षियों के लिए बनवाया था पासपोर्ट

जब सऊदी प्रिंस ने अपने 80 बाजों के लिए बुक कर ली थी फ्लाइट, पक्षियों के लिए बनवाया था पासपोर्ट

चीन में भीषण ट्रेन हादसा, भारी बर्फबारी के कारण टकराईं दो मेट्रो; 515 लोग घायल

चीन में भीषण ट्रेन हादसा, भारी बर्फबारी के कारण टकराईं दो मेट्रो; 515 लोग घायल

देश में निरंतर बढ़ती असमानता के लिए देश के नेता, कर्मचारी और हम सब लोग बराबर के जिम्मेदार : डॉ. दलेर सिंह मुल्तानी, सिविल सर्जन (सेवानिवृत्त)

देश में निरंतर बढ़ती असमानता के लिए देश के नेता, कर्मचारी और हम सब लोग बराबर के जिम्मेदार : डॉ. दलेर सिंह मुल्तानी, सिविल सर्जन (सेवानिवृत्त)

आओ अपने आयुर्वेद को जानें -4 : डॉ. राजीव कपिला

आओ अपने आयुर्वेद को जानें -4 : डॉ. राजीव कपिला

संघीय भारत के समक्ष बढ़ती चुनौतियाँ : सुभाष गोयल, समाज सेवक एवं एम.डी.वर्धान आर्युवेदिक आर्गेनाइजेशन

संघीय भारत के समक्ष बढ़ती चुनौतियाँ : सुभाष गोयल, समाज सेवक एवं एम.डी.वर्धान आर्युवेदिक आर्गेनाइजेशन

गरीब कौन ? : डॉ. दलेर सिंह मुल्तानी, सिविल सर्जन (सेवानिवृत्त)

गरीब कौन ? : डॉ. दलेर सिंह मुल्तानी, सिविल सर्जन (सेवानिवृत्त)