Saturday, May 18, 2024
BREAKING
लोकसभा चुनावों को लेकर मोदी की इस क्षेत्र की पहली रैली अंबाला में आज कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह; सुरक्षा के सख्त इंतजाम गाजा में भीषण लड़ाई जारी, पीछे हटने को तैयार नहीं इजरायल Haryana : एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में लगी आग, आठ लोग जिंदा जले; दो दर्जन से अधिक झुलसे अरविंद केजरीवाल के PA ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई देश का सबसे गर्म शहर! 47 डिग्री पहुंचा पारा दैनिक राशिफल 19 मई, 2024 आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा की प्रेस वार्ता पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 20 और 27 मई को यूएचबीवीएन के मुख्यालय सेक्टर-14, पंचकूला में की जाएगी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों का आपराधिक रिकॉर्ड करें सार्वजनिक- मुख्य निर्वाचन अधिकारी एसीबी की टीम ने बिजली निगम सोनीपत में कार्यरत जेई को ₹20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

मासिक राशिफल

1. मेष (फरवरी 2022)

February 02, 2022 08:33 PM

पारिवारिक जीवन

महीने की शुरूआत पारिवारिक जीवन के लिए अच्छी रहेगी और पूरे महीने प्रेम बना रहेगा। हालाँकि माह के मध्य में सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होगी लेकिन बड़े-बुजुर्गों के हस्तक्षेप से वह जल्दी सुलझ भी जाएगी। आप किसी रिश्तेदार के साथ मिलकर कुछ नया शुरू करने का प्लान भी कर सकते है।चचेरे भाई या बहन के साथ संबंध मजबूत होंगे और आप उन्हें और अच्छे से जान पाएंगे। दूर के किसी रिश्तेदार का स्वास्थ्य खराब रह सकता है और उनके जीवन पर भी संकट आ सकता है। माता-पिता आपसे किसी बात की आशा रखेंगे। ऐसे में उनसे खुलकर बाते करे और सभी का सम्मान करें।

व्यापार व नौकरी

व्यापारी हैं तो इस माह खर्चे अधिक होंगे। आप अपने व्यापार को बढ़ाने पर जोर देंगे और इसके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। परिवार में सभी के साथ इसको लेकर चर्चा भी संभव है। आपका कोई अपना इसमें सहायता करेगा। व्यापार को लेकर शंका में भी रहेंगे लेकिन भविष्य की दृष्टि से यह शुभ फल देने वाला होगा। सरकारी अधिकारी इस माह अपने काम को लेकर खुश होंगे और कार्यालय में उनको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा। सभी आपके काम से खुश दिखाई देंगे। हालाँकि निजी नौकरी कर रहे लोगो को माह के मध्य में किसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सहकर्मी आपके काम से खुश नही दिखाई देंगे और उनके द्वारा आपका अहित करने का भी प्रयास किया जा सकता है।

शिक्षा व करियर

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र इस माह अपनी पढ़ाई के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते है। उनकी परीक्षा भी आयोजित होंगी और ऐसे में पूरा ध्यान उसी ओर होगा। मन को विचलित होने से रोके अन्यथा परिणाम विपरीत रह सकते है। यदि स्कूल में हैं तो करियर को लेकर किसी का मार्गदर्शन तो मिलेगा लेकिन वह पर्याप्त नही होगा। कॉलेज के छात्र अपने लिए कुछ नया करने का सोचेंगे लेकिन उसमें ज्यादा सफल नहीं हो पाएंगे। किसी कोर्स को ज्वाइन किया हुआ है तो उसमें लाभ मिलेगा। यदि आप एक से ज्यादा भाषा बोलने में पारंगत है तो उस क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है। होटल मैनेजमेंट के छात्र इस माह अपना विशेष ध्यान रखें।

प्रेम जीवन

यदि आप किसी के साथ एक वर्ष से ज्यादा समय से प्रेम संबंध में है तो यह माह आप दोनों के लिए शुभ नहीं है। आप दोनों के बीच कोई तीसरा व्यक्ति आ सकता है जिसके द्वारा दरार डालने का प्रयास किया जाएगा। सिंगल है तो सोशल मीडिया पर ही किसी के प्रति आकर्षण का भाव आएगा और उनके साथ सकारात्मक बातचीत भी शुरू हो जाएगी। विवाह को अभी कुछ ही समय हुआ है तो अपनी पत्नी का ध्यान रखे क्योंकि उनकी आपसे किसी बात को लेकर आकांशा रहेगी। जिनके विवाह को ज्यादा समय हो गया है उन्हें अपने जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा और दोनों के बीच प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी।

स्वास्थ्य जीवन

बीपी की बीमारी है तो इस माह अपना ध्यान रखे और डॉक्टर के संपर्क में रहे अन्यथा स्थिति बिगड़ सकती है। किसी चीज से एलर्जी है तो उस ओर भी ध्यान बनाए रखे। शारीरिक रूप से कोई बड़ी समस्या नही होगी लेकिन माह के मध्य में सिर दर्द की शिकायत रह सकती है। कुल मिलाकर पूरा माह सही रहेगा लेकिन माह का मध्य आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। इस दौरान सिर दर्द के साथ-साथ मन में बेचैनी, अशांति, घुटन इत्यादि की समस्या परेशान कर सकती है। इस स्थिति से बचने के लिए सुबह के समय कम से कम आधे घंटे प्राणायाम करने की आदत डालेंगे तो बेहतर रहेगा।

Have something to say? Post your comment