एनएचपीसी लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ जो कि निगम मुख्यालय तथा अपनी अधीनस्थ परियोजनाओं/पावर स्टेशनों के साथ समन्वयक के रूप में काम करता है। राजभाषा की दृष्टि से एनएचपीसी लिमिटेड का क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ " ख" क्षेत्र के अंतर्गत स्थित है। यह कार्यालय कार्यपालक निदेशक महोदय निर्मल सिंह की अगुवाई में राजभाषा के क्षेत्र में भी अच्छा कार्य कर रहा है जिसकी सराहना निगम मुख्यालय द्वारा इस कार्यालय को वर्ष 2023- 24 में हिंदी के प्रचार - प्रसार को गति प्रदान करने के लिए दिनांक 27 नवंबर 2024 को "राजभाषा शील्ड" तथा "प्रशस्ति पत्र" से नवाज कर की गई,जो कार्यपालक निदेशक महोदय सहित सभी कार्मिकों के लिए गौरव तथा हर्ष का पल है, क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ की ओर से यह पुरस्कार अमित अग्रवाल , समूह वरिष्ठ प्रबंधक -मानव संसाधन ने प्राप्त किया।