चंडीगढ़, 06 अप्रैल 2025 —
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने रविवार को अंबाला के चंद्रपुरी वार्ड नंबर 22 में 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित भव्य धर्मशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए मंत्री विज ने कहा कि लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना न केवल उनकी प्राथमिकता है, बल्कि राज्य सरकार का भी संकल्प है।
चंद्रपुरी, बोह और बब्याल को मिली सिटी बस सेवा
मंत्री विज ने बताया कि चंद्रपुरी, बोह और बब्याल जैसे इलाकों में सिटी बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है, जिससे स्थानीय नागरिकों को सस्ती और सुविधाजनक परिवहन व्यवस्था प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही चंद्रपुरी सहित विभिन्न स्थानों पर आधुनिक बस क्यू शेल्टर लगाए जाएंगे। इन शेल्टरों में पंखों की सुविधा भी होगी ताकि यात्रियों को धूप और गर्मी से राहत मिल सके।
धर्मशालाएं समाज का आधार स्तंभ
धर्मशाला का उद्घाटन करते हुए अनिल विज ने कहा, “धर्मशालाएं किसी भी समाज की संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता की प्रतीक होती हैं। इन स्थलों पर नागरिक अपने पारिवारिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन सहजता से कर सकते हैं।” उन्होंने चंद्रपुरी के नागरिकों को दोहरी बधाई देते हुए कहा कि एक ओर भव्य धर्मशाला का उद्घाटन हुआ है और दूसरी ओर इसका निर्माण अत्यंत सुंदर और व्यवस्थित ढंग से किया गया है।
शिव-पार्वती धर्मशाला को मिलेगी अतिरिक्त राशि
कार्यक्रम के दौरान अनिल विज ने शिव-पार्वती धर्मशाला को और अधिक सुविधाओं से लैस करने हेतु 20 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह भवन क्षेत्र के लोगों के लिए सामाजिक समागम और आयोजनों का प्रमुख केंद्र बनेगा।
प्रॉपर्टी डीलरों पर सख्ती का ऐलान
विज ने चेतावनी दी कि जो प्रॉपर्टी डीलर लोगों को प्लॉट या मकान बेचने के बाद सुविधाएं नहीं दे रहे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं देना प्राथमिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्य घोषणाएं और विकास कार्य:
-
चंद्रपुरी में 25 लाख की लागत से बनी धर्मशाला का उद्घाटन
-
चंद्रपुरी, बोह और बब्याल में सिटी बस सेवा की शुरुआत
-
जल्द ही विभिन्न स्थानों पर पंखों से युक्त बस क्यू शेल्टर लगेंगे
-
शिव-पार्वती धर्मशाला के लिए 20 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि
-
चंद्रपुरी, शाहपुर, मच्छौंडा और शिवाला में भी बनवाई गई धर्मशालाएं
-
प्रॉपर्टी डीलरों पर लापरवाही को लेकर कार्रवाई का ऐलान