चंडीगढ़, 6 अप्रैल 2025
हरियाणा सरकार ने राज्य को नशा मुक्त बनाने के संकल्प को नई ऊर्जा देते हुए ‘साइक्लोथॉन 2.0’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस मुहिम की टैगलाइन "हम सबका सांझा सपना- नशा मुक्त हो हरियाणा अपना" के साथ राज्यभर में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में इस अभियान का मकसद युवाओं को नशे की लत से दूर रखकर एक स्वस्थ और जागरूक समाज की स्थापना करना है।
रेवाड़ी जिले में पहुंचेगी साइक्लोथॉन यात्रा
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, यह साइकिल यात्रा मंगलवार, 8 अप्रैल को रेवाड़ी जिले के भालखी माजरा गांव में प्रवेश करेगी। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग साइक्लोथॉन का स्वागत करेंगे। आमजन और प्रशासन के समन्वय से यह यात्रा न केवल खेल भावना को बढ़ावा दे रही है, बल्कि नशे के खिलाफ एक सशक्त जन आंदोलन का रूप ले चुकी है।
सामुदायिक सहभागिता से बढ़ेगा प्रभाव
जहां-जहां यह साइक्लोथॉन यात्रा अल्प समय के लिए रुकेगी, वहां स्थानीय स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनों में नशामुक्त घोषित गांवों की पंचायतों के प्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे। साथ ही, उन सरपंचों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने गांव को नशा मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इससे अन्य पंचायतों को भी प्रेरणा और मार्गदर्शन मिलेगा।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ मिलेगा ई-प्रमाण पत्र
प्रवक्ता ने बताया कि ‘साइक्लोथॉन 2.0’ में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। इच्छुक प्रतिभागी हरियाणा उदय पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सफल रजिस्ट्रेशन के बाद प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा, जो उनके योगदान को मान्यता देगा।
मुख्य बातें:
-
हरियाणा में नशा मुक्ति अभियान को बढ़ावा देने के लिए ‘साइक्लोथॉन 2.0’ का आयोजन
-
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने की पहल
-
8 अप्रैल को रेवाड़ी जिले में पहुंचेगी यात्रा, जनसहभागिता के साथ कार्यक्रम आयोजित होंगे
-
नशामुक्त घोषित गांवों के सरपंचों को किया जाएगा सम्मानित
-
प्रतिभागियों को मिलेगा ई-प्रमाण पत्र, रजिस्ट्रेशन पोर्टल: uday.haryana.gov.in