चंडीगढ़, 6 अप्रैल 2025
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं और इस अवसर पर राज्य को दो बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात दी जाएगी। प्रधानमंत्री यमुनानगर में 800 मेगावाट क्षमता वाली थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखेंगे और हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे।
ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी छलांग
मुख्यमंत्री ने बताया कि यमुनानगर में लगने वाली 800 मेगावाट की थर्मल यूनिट का निर्माण भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) द्वारा किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 7272 करोड़ रुपये है। यह परियोजना वर्ष 2028 के अंत तक पूरी कर ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि “बिजली आज के युग की सबसे बड़ी आवश्यकता बन गई है — चाहे रेलवे हो, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स या घरेलू उपयोग, हर क्षेत्र में ऊर्जा की मांग बढ़ रही है।”
हिसार एयरपोर्ट से जुड़ेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा
मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन और नए टर्मिनल का शिलान्यास राज्य के एविएशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को नई दिशा देगा। यह परियोजना राज्य को व्यापार, उद्योग और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में मजबूत बनाएगी।
तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने दोनों कार्यक्रम स्थलों — यमुनानगर और हिसार — का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर वीआईपी गैलरी, मीडिया व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल व स्वच्छता सुविधाओं की समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सुदृढ़ पार्किंग व्यवस्था और पानी की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
हरियाणा में विकास को मिलेगी ‘ट्रिपल गति’
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा केवल उद्घाटन और शिलान्यास का नहीं बल्कि ‘विकसित भारत, विकसित हरियाणा’ के मिशन को और तेज़ करने का प्रतीक है।”
उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत ने सरकार को और मजबूत किया है, जिससे विकास अब तीन गुनी रफ्तार से होगा।
भव्य स्वागत की तैयारी
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा के लोग प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करने को तैयार हैं और यह कार्यक्रम न केवल प्रदेश के लिए बल्कि पूरे देश के लिए विकास की दिशा तय करेगा।
प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कई प्रमुख नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं:
-
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक
-
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा
-
यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा
-
पूर्व मंत्री कंवर पाल
-
मेयर सुमन बहमनी
-
विकास एवं पंचायत विभाग के सचिव डॉ. अमित अग्रवाल
-
महानिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मकरंद पांडुरंग
-
अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी।