चंडीगढ़, 7 अप्रैल – मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (HPPC), विभागीय क्रय समिति (DHPPC) और हाई पॉवर्ड वर्क्स परचेज कमेटी (HPWPC) की बैठक में ₹2330 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स और सामान की खरीद को स्वीकृति दी गई। विभिन्न निविदाओं में ₹106 करोड़ की बचत भी सुनिश्चित की गई।
बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल विज, महीपाल ढांडा, विपुल गोयल, डॉ. अरविंद शर्मा और रणबीर गंगवा मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा, और समयबद्ध ढंग से कार्य पूरे किए जाएं।
महत्वपूर्ण स्वीकृतियां:
-
फरीदाबाद के बी.के. अस्पताल में मातृ एवं शिशु अस्पताल,
-
करनाल (असंध) में 100 बेड का अस्पताल,
-
पलवल (भैंडोली) में नया सरकारी कॉलेज,
-
झज्जर में आरओबी निर्माण,
-
मुंधरी (कैथल) में छात्रावास निर्माण,
-
गुरुग्राम (सेक्टर-37) में ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट के लिए बुनियादी ढांचे की स्वीकृति,
-
पानीपत में औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कें और ईएमसी सोहना में 24 रेडी-बिल्ड फैक्ट्रियां,
-
आईएमटी मानेसर में चरण-5 का विकास।
जलापूर्ति और सीवरेज क्षेत्र में भी कई प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिली, जैसे पानीपत इंडस्ट्रियल एस्टेट में 22 MLD जल संयंत्र, 10 MLD सीईपीटी प्लांट, 18 सुपर सकर मशीनों की खरीद, और सरस्वती नदी व फीडर चैनलों के पुनर्वास कार्य।
चंडीगढ़ में हुई इस अहम बैठक में अनेक जिलों के विकास और आधारभूत ढांचे को नया आयाम देने वाले फैसले लिए गए।