1. मेष (वर्ष 2026)
स्वास्थ्य: इस वर्ष आप शनि की साढ़ेसाती के प्रथम चरण के प्रभाव में रहेंगे। जिसके कारण मानसिक चिन्ता और तनाव जैसी परेशानियों से जूझना पड़ सकता है। शुरुआती तीन महीने के दौरान राशि स्वामी की मजबूत स्थिति के कारण आपकी सेहत अच्छी रहेगी। किन्तु मन में किसी रोग को लेकर भय रहेगा। अप्रैल माह से मई के दौरान राशि स्वामी के अस्त होने और छठे भाव के पीड़ित होने के कारण थायराइड और एलर्जी जैसी समस्या बढ़ सकती है। जून 21 से अगस्त 12 के बीच दाँतों में भी कुछ परेशानियाँ और सर्जरी आदि हो सकते हैं।
आर्थिक स्थिति: इस वर्ष आपकी स्थिति अच्छी रहेगी। राहु और बृहस्पति की उत्तम स्थिति के कारण आप काफी अच्छा धन लाभ प्राप्त करेंगे। किसी पॉलिसी से उत्तम लाभ मिलने की सम्भावना बन रही है। किन्तु शनि की द्वादश स्थिति के कारण आपको बचत करने में काफी परेशानी होगी। जून 2 के बाद गुरु के गोचर के कारण आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। दिसम्बर माह के दौरान आपकी आय में वृद्धि होगी। अनावश्यक वस्तुओं की खरीदी में धन व्यर्थ न करें। बिना शर्त के किसी को उधार धन देने से आपको बचना चाहिये। वर्ष के अन्त में आपके पास अचानक धन आ सकता है। मनोरञ्जन और भोग-विलास में अत्यधिक धन खर्च होगा। जोखिम भरे निवेश भी करने का विचार बनेगा। राहु के एकादश भाव में होने के कारण किसी नये व्यवसाय से धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: इस वर्ष पारिवारिक दृष्टिकोण से आप अधिक भाग्यशाली नहीं रहेंगे। दूसरे भाव में शनि की दृष्टि परिजनों को कुछ परेशान करती रहेगी। वरिष्ठ लोगों के बीच आपका उठना बैठना रहेगा। उनके साथ धार्मिक और सामाजिक विषयों पर चिन्तन कर सकते हैं। बच्चों के भविष्य को लेकर चिन्ता बनी रहेगी। जून और नवम्बर के बीच ससुराल पक्ष में कुछ अच्छे आयोजन हो सकते हैं। भाई-बहनों की सफलता से आप उत्साहित रहेंगे। अगस्त से नवम्बर के बीच मित्रों से कुछ नाराजगी हो सकती है।
प्रणय जीवन: इस वर्ष आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। छोटे-मोटे तनाव हैं भी तो उन्हें बातचीत से सुलझा लेंगे। मई-जून के आसपास विशेष सावधानी रखें। वर्ष के अन्त में विवाह योग्य लोगों के विवाह की सम्भावना प्रबल होगी। वर्ष के मध्य में कुछ तनाव अवश्य रहेगा। बहसबाजी और लोगों की सोच को अपने वैवाहिक जीवन के बीच न आने दें। जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें।
शिक्षा और करियर: वर्ष 2026 करियर की दृष्टि से अत्यन्त महत्त्वपूर्ण रहने वाला है। मार्च-अप्रैल के दौरान आप काफी यात्रायें कर सकते हैं। शनि की दृष्टि आपकी राशि से नवम भाव पर पड़ेगी जिसके कारण लोन लेकर उच्च शिक्षा लेने वाले जातकों के ऊपर से दबाव कम होगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर जिम्मेदार रहेंगे। किन्तु नौकरीपेशा लोग अपनी जॉब से असन्तुष्ट हो सकते हैं। बार-बार जॉब बदलने का विचार आयेगा। बुरे लोगों की संगत से दूर रहें। जुलाई से अक्टूबर के बीच आपको रोजगार सम्बन्धी बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं।
समाधान: प्रत्येक शनिवार को किसी गरीब व्यक्ति को भोजन करायें।
----------------------------------------------------------------------------------------------
2. वृषभ (वर्ष 2026)
स्वास्थ्य: इस वर्ष आपको सेहत से जुड़ी कई परेशानियों का समाधान प्राप्त हो सकता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का प्रयास करें। शनि की दृष्टि आपकी राशि में होने से आलस्य का अनुभव करते रहेंगे। जीवनशैली में उतार-चढ़ाव के कारण शुगर जैसी बीमारियों की चपेट में भी आ सकते हैं। आपकी राशि से दूसरे भाव पर गोचर कर रहे गुरु आपके आयुष्य की रक्षा करेंगे। जिसके कारण आप अत्यन्त संवेदनशील भी हो सकते हैं। किन्तु जून 2 के बाद कान में कुछ समस्या होने की सम्भावना अवश्य है।
आर्थिक स्थिति: इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। वर्ष की शुरुआत में कुछ कमी महसूस होगी। आपकी राशि जो की वित्त की राशि है, में बाधकेश शनि की दृष्टि जमापूँजी को नुकसान पहुँचा सकती है। वर्ष के मध्य में अत्यधिक धन लाभ होगा। बीमारियों में धन खर्च हो सकता है। नयी सम्पत्ति लेते समय सावधानी रखें। आर्थिक कठिनाइयों से बचने के लिये इस वर्ष सावधानी पूर्वक क्रय-विक्रय करें।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: घर के बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें। परिवार के सदस्यों के मध्य प्रेम भाव बढ़ेगा। सामाजिक सम्बन्धों और गतिविधियों के कारण आपकी प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी। बड़े भाई-बहन के जीवन में कुछ परेशानियाँ आने की आशंका है। रिश्तेदारों से आपको अत्यधिक सहायता प्राप्त होगी। मार्च-अप्रैल के महीने में कोई नकारात्मक सूचना मिल सकती है। गुप्त शत्रु आपके विरुद्ध षड्यन्त्र रच सकते हैं। जुलाई और दिसम्बर के महीने में आपको विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है।
प्रणय जीवन: वैवाहिक जीवन अत्यन्त रोमान्टिक रहने वाला है। छोटी-छोटी बातों को आसानी से सुलझा लेंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के लिये नये आभूषण खरीद सकते हैं। जून माह में गुरु के कर्क राशि में प्रवेश के कारण वैवाहिक जीवन की समस्याओं का समाधान होगा। हालाँकि जुलाई से सितम्बर महीने में प्रेम सम्बन्धों को लेकर सतर्क रहना चाहिये। कठोर वाणी का प्रयोग करने से बचें। सुख की कुछ कमी महसूस हो सकती है।
शिक्षा और करियर: इस वर्ष विद्यार्थी पढ़ाई में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। विदेश में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। वर्ष के शुरुआती कुछ महीने कड़ी मेहनत का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। मार्च से जून के बीच पदोन्नति भी हो सकती है। शनि की उत्तम स्थिति के कारण कृषि से धन लाभ प्राप्त हो सकता है। अप्रैल के बाद करियर में बदलाव कर सकते हैं। अपनी योग्यता को माँझने का प्रयास करना हितकारी होगा। अक्टूबर 31 को गुरु के सिंह राशि में गोचर के बाद नयी नौकरी या व्यवसाय को अपनाने में सफलता मिलेगी।
समाधान: प्रत्येक माह की संक्रान्ति के दिन मन्दिर में घी का दान करें।
-------------------------------------------------------------------------------------------------
3. मिथुन (वर्ष 2026)
स्वास्थ्य: वर्ष की शुरुआत में वक्री गुरु आपकी राशि पर रहेंगे जिसके कारण आपको सेहत को हलके में नहीं लेना चाहिये। अपनी जीवनशैली पर विशेष ध्यान देना होगा। नाक-कान-गले की समस्याओं की चपेट में आ सकते हैं। यदि किसी प्रकार के नशे का सेवन करते हैं तो आपको अत्यधिक ध्यान देना होगा। पञ्चम भावस्थ राहु के कारण उदर सम्बन्धी विकार जन्म ले सकते हैं। पित्त जनित व्याधियों की सम्भावना बन सकती है।
आर्थिक स्थिति: आर्थिक दृष्टि से वर्ष शुभफलकारी कहा जा सकता है। किन्तु मार्च 11 से जून 2 के मध्य आपके खर्चे अचानक से बहुत बढ़ सकते हैं। घर की साज-सज्जा में आप अत्यधिक धन खर्च करेंगे। सोना-चाँदी जैसी धातुओं में निवेश कर सकते हैं। शेयर मार्केट में निवेश करना हितकर होगा। किसी परिजन से धन उधार लेन-देन न करें। सितम्बर 18 से अक्टूबर 31 के बीच आप कोई बड़ा लोन लेने की योजना में काम कर सकते हैं।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: परिवार के लोग आपके भावों की ज्यादा कद्र नहीं करेंगे। अपनी बातों को मनवाने की जल्दबाजी न करें। मार्च से जून के बीच घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं। सन्तान के करियर को लेकर कुछ चिन्ता हो सकती है। पिता को लेकर आप कुछ परेशान रहेंगे। ससुराल पक्ष से सम्बन्ध अच्छे रखें। माता-पिता को तीर्थ यात्रा कराने का विचार बनायेंगे। जनवरी में पिता के साथ कुछ मनमुटाव हो सकता है।
प्रणय जीवन: वर्ष की शुरुआत में गुरु की अमृत दृष्टि आपकी राशि से सप्तम और पञ्चम भाव पर पड़ रही है। जिनके दाम्पत्य जीवन में कलह चल रही हो उन्हें झगड़ा सुलझाने का अवसर प्राप्त होगा। जनवरी से मार्च के बीच गुरु के वक्री होने के कारण अविवाहितों का विवाह कुछ परेशानियों के बाद ही सम्पन्न होगा। प्रेम विवाह को लेकर सहमति बनाने में कोई समस्या नहीं आयेगी। नये प्रेम सम्बन्धों में वासना का भाव अधिक रहेगा। जून के महीने में पुराना रिश्ता टूटने की आशंका है। अगस्त-सितम्बर के बीच भी जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकते हैं।
शिक्षा और करियर: वर्ष के शुरुआती महीने करियर की दृष्टिकोण से बहुत ही अच्छे रहेंगे। उच्च शिक्षा में आ रही बाधा दूर होगी। धैर्यपूर्वक काम करें और उतावले विचारों से बचें। भविष्य की योजनाओं को लेकर विचार बनायेंगे। सम्पत्ति से धन लाभ होगा। यह वर्ष शिक्षा के लिये बहुत ही अच्छा है। लेकिन बहुत मेहनत करने के बाद ही सफलता दिख रही है। कारोबार में कुछ नयी रणनीति बना सकते हैं। विदेशों से होने वाला व्यापार लाभप्रद सिद्ध होगा। अक्टूबर से दिसम्बर तक का समय बहुत ही अच्छा होगा।
समाधान: प्रत्येक शनिवार सुन्दरकाण्ड का पाठ करें और हनुमान जी की आरती करें।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
4. कर्क (वर्ष 2026 )
स्वास्थ्य: वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति के द्वादश भाव में गोचर के कारण आपको छोटी-मोटी समस्या आ सकती है। बृहस्पति आपके छठे भाव में दृष्टि डालते रहेंगे। कब्ज और घुटनों से जुड़ी समस्या बढ़ सकती है। लेकिन किसी तरह की बड़ी समस्या के योग नहीं दिख रहे हैं। जून से अक्टूबर के बीच कई सारी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान आपको प्राप्त हो सकता है। अगस्त महीने के आसपास वाहन दुर्घटना हो सकती है। आर्थराइटिस और कब्ज के रोगियों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। जनवरी और जून में स्वास्थ्य प्रतिकूल हो सकता है। देर रात तक जागने की आदत है तो उसे सुधार लें।
आर्थिक स्थिति: मेहनत का उत्तम परिणाम मिलेगा। यदि कोई सम्पत्ति का सौदा कर रहे हैं तो उसमें अच्छी सफलता मिलेगी। कारोबार के लिये कर्ज लेना पड़ सकता है। काफी सोच-समझकर आप नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। अप्रैल से जून के बीच आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। मार्च 11 के पहले बड़े प्रोजेक्ट्स में हाथ न डालें। अगस्त-सितम्बर के महीने में आप फ्लैट और जमीन खरीदने का विचार बना सकते हैं। अक्टूबर और मार्च में आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: इस वर्ष परिजनों की अपेक्षायें आपसे कुछ अधिक होंगी। आपको शुरुआत में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। किसी को सलाह देने से पहले उसका अनुपालन आप स्वयं करें। लोग आपकी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर सकते हैं। गुरु कृपा से नयी सम्पत्ति और जमीन खरीद सकते हैं। वित्तीय समस्याओं को लेकर इष्ट मित्रों से बहस हो सकती है। घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनायेंगे। वर्ष के मध्य में पिता की सेहत को लेकर कुछ चिन्तित रहेंगे।
प्रणय जीवन: इस वर्ष की शुरुआत में वैवाहिक सम्बन्धों में प्रेम भाव बढ़ेगा। अविवाहितों के लिये जून से अक्टूबर के बीच विवाह के उत्तम योग बन रहे हैं। अपने जीवनसाथी को पर्याप्त समय देंगे। कार्यक्षेत्र में किसी सहकर्मी से निकटता का अनुभव कर सकते हैं। अगस्त माह में चन्द्रग्रहण के प्रभाव से जीवनसाथी को कुछ स्वास्थ्य समस्या महसूस होगी। जीवनसाथी की छोटी-छोटी गलतियों को क्षमा करें।
शिक्षा और करियर: इस वर्ष आपके हिस्से में नयी उपलब्धियाँ जुड़ेंगी। इस वर्ष आप अत्यन्त भाग्यशाली रहेंगे। नये मित्र और सम्बन्ध बनेंगे। मार्च 11 के बाद ऐसी सम्भावना है कि बेरोजगार लोगों को नयी जॉब मिल सकती है। शनि की उत्तम स्थिति के कारण कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। जून 2 के बाद कारोबार में काफी अच्छी बढ़ोत्तरी होगी। लेकिन इस वर्ष लोन आदि को लेकर अति सावधानी बरतें। विदेश में रह रहे लोगों के मन में अपने करियर को लेकर हितों की चिन्ता बढ़ सकती है।
समाधान: नित्य हनुमान जी की उपासना करें और हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलायें।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
5. सिंह (वर्ष 2026 )
स्वास्थ्य: आपकी राशि इस वर्ष भी शनि की ढैया के प्रभाव में रहेगी। जिसके प्रभाव से कुछ पुराने रोग आपको परेशान कर सकते हैं। हालाँकि यदि आप लापरवाही नहीं करते हैं तो आप अत्यन्त स्वस्थ रहेंगे। बवासीर और कब्ज के रोगियों को अपने खानपान और दिनचर्या का विशेष ध्यान देना चाहिये। आर्थराइटिस और गाउट से सम्बन्धित रोग भी इस वर्ष अचानक से आपको परेशान कर सकते हैं। मार्च, जून और दिसम्बर माह सेहत को लेकर अधिक सुखद नहीं रहेगा।
आर्थिक स्थिति: इस वर्ष आप नये प्रोजेक्ट्स में धन निवेश कर सकते हैं। आपके द्वारा लिये गये आर्थिक निर्णय अत्यन्त सटीक होंगे। वर्ष की शुरुआत में उधार दिया हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है। धन आगमन के साथ ही अच्छी बचत के भी योग प्रबल हैं। नये घर की खरीदारी या निर्माण कराना चाहते हैं तो इस वर्ष कोई बाधा नहीं आयेगी। सम्पत्ति के विवादों का निपटारा हो सकता है। जून 2 से अक्टूबर 31 तक का समय आर्थिक रूप से शुभ नहीं रहेगा। नवम्बर, दिसम्बर के बीच का समय बहुत अच्छा रहेगा।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: समाज में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। भाई-बहनों से सम्बन्ध बहुत ही अच्छे रहेंगे। माता-पिता की आज्ञानुसार काम करना आपके लिये उचित होगा। आपके सामाजिक सम्पर्क मजबूत होंगे। जून 2 के बाद गुरु के राशि परिवर्तन के उपरान्त परिवार में कलह के बादल मंडरा सकते हैं। पैतृक व्यवहार और घर में बदलाव करने की स्थिति निर्मित हो सकती है। जून-जुलाई और नवम्बर में अपमान का घूँट पीना पड़ सकता है।
प्रणय जीवन: अपने व्यवहार में विनम्रता का भाव बनाये रखें। जीवनसाथी आपसे कई बार शिकायतें कर सकता है। राहु आपकी राशि से सप्तम भाव में रहेगा अविवाहित लोगों को ऊँचे प्रतिष्ठित परिवारों से विवाह के रिश्ते मिलने की सम्भावना रहेगी। सितम्बर महीने में जीवनसाथी के व्यवहार से थोड़ा निराश हो सकते हैं। आपको उन्हें खुश करने के लिये काफी कुछ बदलाव करने होंगे। निःसन्तान दम्पतियों को खुशखबरी मिल सकती है।
शिक्षा और करियर: कार्यक्षेत्र में आपको शानदार उपलब्धियाँ मिल सकती हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। आत्मविश्वास बनाये रखने के कारण कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। नौकरी में बदलाव करने के अवसर मिलेंगे। उच्चाधिकारी आपसे ईर्ष्या भाव रख सकते हैं। विचारों में स्पष्टता रखें क्योंकि आप में गम्भीरता की कमी हो सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है। फिल्म जगत और संगीत क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये वर्ष अत्यन्त शुभ रहेगा। मार्च से जून तक का समय सुखद रहेगा। अक्टूबर से दिसम्बर तक का समय अच्छा रहने वाला है।
समाधान: गुरुवार को भगवान विष्णु और केले के पेड़ का पूजन करें तथा घी का दीपक जलायें।
------------------------------------------------------------------------------------------------------
6. कन्या (वर्ष 2026 )
स्वास्थ्य: इस वर्ष आपकी राशि से द्वादश भाव में केतु का प्रत्यक्ष प्रभाव रहेगा। यदि आपको पहले से कोई बीमारी है तो इस वर्ष आपको अधिक सावधान रहना चाहिये। राहु आपको अचानक अस्पताल के चक्कर लगवा सकता है। किन्तु बृहस्पति के कारण आप सकारात्मक बने रहेंगे। वर्ष की शुरुआत में ही आपको समस्या हो सकती है। वर्ष के अन्तिम दो महीनों के दौरान बृहस्पति आपकी राशि से द्वादश भाव में रहने से कफ बिगड़ सकता है। यदि आपको किसी बीमारी को लेकर शंका है तो चिकित्सीय सलाह लें साथ ही आपको जाँच भी अवश्य करा लेनी चाहिये। यह वर्ष पेट में गम्भीर इन्फेक्शन के संकेत दे रहा है। इसीलिये सावधानी रखने में चूक न करें।
आर्थिक स्थिति: इस वर्ष आप पूँजी निवेश की योजना बना सकते हैं। सट्टे और शेयर बाजार से आपको बड़ा लाभ हो सकता है। शनिदेव आपकी आय में निरन्तरता बनाये रखेंगे। मार्च महीने में महँगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीदारी कर सकते हैं। जून के बाद नयी नौकरी के लिये तैयारी कर रहे हैं तो उसमें आपकी आय बढ़ सकती है। द्वादश भाव का केतु आपके खर्चों में अचानक वृद्धि करायेगा। इसीलिये किसी को धन देने से सावधानी रखें। मेडिकल खर्चे आपका बजट बिगाड़ सकते हैं। युवाओं के मन में गलत कार्यों में निवेश करने की प्रवृत्ति उत्पन्न होगी।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: पूरे वर्ष शनि आपकी राशि से सातवें भाव में भ्रमण करेगा। आपका सामाजिक दायरा इस वर्ष काफी अच्छा रहेगा। जून माह के बाद निःसन्तान दम्पति सन्तान की योजना बना सकते हैं। गुरु की पञ्चम दृष्टि से सन्तान अत्यन्त आज्ञाकारी रहेगी। उनकी शिक्षा-दीक्षा काफी अच्छी रहने वाली है। हालाँकि आपको अगस्त के बाद उनकी संगत का अत्यधिक ध्यान देना होगा। गुरु की अच्छी स्थिति के कारण आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। परिवार के कई सदस्यों के लिये उनके करियर और धन के मामले में यह वर्ष शुभ सिद्ध होगा। अप्रैल से जून के बीच माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।
प्रणय जीवन: वर्ष की शुरुआत प्रेम सम्बन्धों के लिये शुभ रहेगी। विपरीत लिङ्ग के लोग आपसे अत्यन्त प्रसन्न रहेंगे। यदि आप अविवाहित कन्या हैं तो आप रिलेशनशिप में बँध सकते हैं। जनवरी से मार्च तक का समय विवाह के लिये भी अनुकूल है। वैवाहिक रिश्तों में मजबूती होने से आप अत्यधिक सन्तुष्टि का अनुभव करेंगे। लेकिन वर्ष का मध्य भाग जीवनसाथी की सेहत को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। अक्टूबर माह में जीवनसाथी के साथ कुछ मनमुटाव होता रहेगा।
शिक्षा और करियर: वर्ष की शुरुआत में गुरु की पञ्चम दृष्टि राशि से द्वितीय भाव पर पड़ेगी, इसके कारण आपकी शिक्षा की कई तरह की बाधाओं का निवारण होता रहेगा। उच्च शिक्षा में मनचाहा परिणाम मिलने से यह वर्ष आपके लिये अत्यन्त सौभाग्यशाली हो सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले जातकों के लिये मई तक का समय अत्यन्त शुभ रहेगा। विदेश में शिक्षा और करियर के अवसर खोज रहे हैं तो थोड़ी सावधानी रखें आप ठगी का भी शिकार हो सकते हैं। फरवरी, जुलाई और सितम्बर थोड़े कमजोर हो सकते हैं।
समाधान: प्रतिदिन श्रीविष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
7. तुला (वर्ष 2026 )
स्वास्थ्य: वर्ष की शुरुआत में गुरु वक्री रहेगा जो स्वास्थ्य से जुड़े मामलों के लिये शुभ नहीं है। महिलाओं को थायराइड सम्बन्धी परेशानियों से जूझना पड़ सकता है। इसीलिये अपने खानपान और जीवनशैली पर ध्यान रखें। जुलाई माह के दौरान बृहस्पति की छठे भाव में दृष्टि किसी पुराने रोग को दोबारा उभारने की क्षमता रखती है। प्राणायाम और दिनचर्या को सन्तुलित रखना आपके लिये इस वर्ष अत्यन्त आवश्यक है। अक्टूबर के बाद आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अगस्त-सितम्बर का समय हृदय रोगियों के लिये ठीक नहीं है। इस दौरान वाहन चलाते समय सावधानी रखें।
आर्थिक स्थिति: वर्ष 2026 आर्थिक दृष्टि से लाभप्रद सिद्ध होगा। पुराने निवेश से आपको काफी बड़ा धन लाभ हो सकता है। रियल एस्टेट में आप बड़ा निवेश करने की योजना बना सकते हैं। पैतृक सम्पत्ति को लेकर कुछ विवाद हो सकते हैं। फरवरी-अप्रैल में ऐसे कुछ मामले उभर भी सकते हैं। जून के बाद आपके खर्चे अचानक बढ़ने की सम्भावना है। राहु इस वर्ष आपके पञ्चम भाव में रहेगा जिसके कारण शेयर बाजार में अतिरिक्त निर्भरता आपके लिये शुभ नहीं रहेगी। वर्ष के उत्तरार्ध में कई बार आपको नकदी की समस्या हो सकती है।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: इस वर्ष आपको परिजनों के स्वास्थ्य का काफी ध्यान रखना होगा। पिता की सेहत को लेकर सावधान रहें। कुछ बाहरी लोग आपके परिवार की एकता को तोड़ने का प्रयास करेंगे। आपकी भावनाओं को कई बार लोग नहीं समझ पायेंगे। ऐसे में आपको थोड़ा धैर्य और सहनशीलता दिखानी होगी। नये मित्र बनाने से आपको बचना चाहिये। सन्तान प्राप्ति के लिये प्रयास कर रहे हैं तो आपको मार्च, अप्रैल और नवम्बर में प्रयास करना होगा। सम्पत्ति के मामलों को सावधानीपूर्वक सुलझा पायेंगे।
प्रणय जीवन: इस वर्ष आपके दाम्पत्य सम्बन्ध सामान्य रहेंगे। शनि की दशम दृष्टि आपकी राशि से तीसरे भाव पर पड़ेगी जिसके कारण नये सम्बन्ध बन सकते हैं। राहु की स्थिति प्रेम सम्बन्धों में आपसी विश्वास को भी नुकसान पहुँचा सकती है। लेकिन आप काफी रोमान्टिक रहेंगे। राहु के कारण अतिरिक्त वैवाहिक सम्बन्ध की भी सम्भावना बन रही है। इसीलिये सम्बन्धों में पारदर्शिता निश्चित रखें। वर्ष के पहले पूर्वार्ध में प्रेमी जन के साथ बात-बात पर झगड़ा होते रहने से रिश्तों में खटास आ सकती है। लेकिन वर्ष के अन्तिम दो महीने के दौरान गुरु के सिंह में जाने से रिश्ते सम्भल जायेंगे।
शिक्षा और करियर: इस वर्ष आपको करियर में काफी मेहनत करनी पड़ेगी। शनि आपको धैर्यवान रहने की प्रेरणा दे रहा है। वर्ष की शुरुआत में ही आप अपने व्यापार में बड़ा बदलाव करने की योजना बना सकते हैं। मार्च के बाद वेतन बढ़ने से आपका मनोबल बढ़ेगा। राहु की स्थिति आपको शिक्षा और प्रतियोगिता में असफलता भी दे सकती है। आप अपने काम को लेकर समर्पित और निष्ठावान रहें। विदेशी माध्यमों से भी आपको लाभ मिल सकता है। वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रभावित रहेंगे। इस वर्ष जॉब और व्यापार को लेकर कई यात्रा करने की सम्भावना बन रही है। वर्ष के उत्तरार्ध में शनि के वक्री होने से कारोबार थोड़ा धीमा पड़ सकता है।
समाधान: प्रत्येक शनिवार को शिव सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें। कौओं को तेल मिश्रित रोटी खिलायें।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
8. वृश्चिक(वर्ष 2026 )
स्वास्थ्य: इस वर्ष राहु-केतु दशम और चतुर्थ भाव पर गोचर करते रहेंगे। इसके कारण आपको बीमारियों से परेशान होना पड़ सकता है। मार्च के महीने में सेहत से जुड़ी समस्या हो सकती है। फेफड़े सम्बन्धी समस्या हो सकती है। अगस्त-सितम्बर के महीने में पेट दर्द की शिकायत होगी। अपनी दिनचर्या में प्राणायाम और योग को अवश्य सम्मिलित करें। यदि कोई पुरानी बीमारी है तो आपको इलाज ठीक तरह से लेना चाहिये। नवम्बर के आसपास घुटनों का दर्द परेशान करेगा। गुरु का सिंह राशि में गोचर पुराने रोगों को दोबारा उभार सकता है।
आर्थिक स्थिति: इस वर्ष की शुरुआत आर्थिक दृष्टि से बहुत अच्छी रहने वाली है। व्यापार में धन लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा। शेयर मार्केट और म्यूचुअल फण्ड जैसे निवेश आपको काफी अच्छा लाभ देंगे। वर्ष के पूर्वार्ध में बृहस्पति की शनि पर दृष्टि होने से आपको जॉब में पदोन्नति से धन लाभ भी मिलेगा। जनवरी से मई तक का समय आपके लिये आर्थिक दृष्टि से शुभ रहेगा। दवाइयों पर आपके खर्चे बढ़ने के योग बन रहे हैं। सम्भव है कि आप व्यापार में बड़े निवेश कर सकते हैं। विदेश में व्यवसाय के बड़े अवसर मिल सकते हैं।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: सामाजिक सम्बन्धों में आप काफी ध्यान देंगे। आपको अपने मान-सम्मान की चिन्ता रहेगी। पिता के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी। मार्च के महीने में परिवार में कुछ परेशानी रहेगी। माता-पिता का स्वास्थ्य भी आपके लिये चिन्ता का विषय रहेगा। मई माह तक का समय सन्तान के लिये बहुत अच्छा रहेगा। नया घर खरीदने का विचार बना सकते हैं। लेकिन उसमें आपको अत्यधिक बाधा आयेगी। जून महीने के बाद आपको सफलता मिलेगी। सम्पत्ति को लेकर परिवार में तनाव हो सकता है। अक्टूबर माह में पड़ने वाला ग्रहण आपकी माता की सेहत को परेशान करेगा।
प्रणय जीवन: इस वर्ष वैवाहिक जीवन अत्यन्त शुभ रहने वाला है। आप प्रेम सम्बन्धों का काफी अच्छी तरह से आनन्द उठायेंगे। वर्ष की शुरुआत में ही आप अपने प्रेमी को प्रपोज कर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी को काफी समय देंगे। किन्तु मार्च और अक्टूबर माह के दौरान कई बार आपके और पार्टनर के साथ गम्भीर झगड़े हो सकते हैं। आपको हिंसा और कटु वचनों से बचना चाहिये। जून में गुरु के कर्क में जाने के बाद आप जीवनसाथी के साथ घूमने जा सकते हैं। इससे आपके रिश्तों में ताजगी आयेगी। जुलाई के बाद शनि जब वक्री होंगे तब ससुराल के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
शिक्षा और करियर: करियर के दृष्टिकोण से आप इस वर्ष अत्यन्त भाग्यशाली रहेंगे। गुरु की कृपादृष्टि से उच्च शिक्षा में उत्तम सफलता मिलेगी। नये व्यापार की शुरुआत करने के लिये धन की व्यवस्था हो जायेगी। फाइनेन्स से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। प्रशासन और प्रबन्धन से जुड़े लोगों को इस वर्ष अत्यधिक यश मिलेगा। गुरु का कर्क में गोचर विदेश में जॉब में अवसर लेकर आयेगा। लेकिन जून में शनि के वक्री होने के बाद चलते हुये कार्यों में बाधा आयेगी।
समाधान: प्रत्येक माह के दोनों प्रदोष के दिन शिवजी का पूजन करें।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
9. धनु (वर्ष 2026 )
स्वास्थ्य: इस वर्ष शनि आपके चतुर्थ भाव में रहेगा। जिसके कारण आपके ऊपर ढैया का प्रभाव रहेगा। पेट दर्द की शिकायत बढ़ने की सम्भावना बन रही है। मानसिक रोगों से पीड़ित लोगों की सेहत बिगड़ सकती है। वर्ष की शुरुआत में गुरु आपकी राशि पर दृष्टि डालते रहेंगे। जिसके कारण आपको बीमारियों से राहत मिलेगी। जून से सितम्बर के बीच बवासीर के रोगियों को कष्ट देगा। इस दौरान आपको विद्युत उपकरणों से भी बचना चाहिये। इस वर्ष आपको भोजन की शुद्धता का ध्यान रखना चाहिये। वर्ष के अन्त में आपको उत्तम स्वास्थ्य लाभ हो सकता है।
आर्थिक स्थिति: इस वर्ष शनि की दृष्टि षष्टम् स्थान पर पड़ती रहेगी। जिसके कारण आपको आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गुरु सप्तम भाव में जून 2026 तक रहेंगे जिसके कारण यह पूरा समय धन के लिये सुखद नहीं रहेगा। जनवरी से अप्रैल के बीच आपको व्यापार में धन हानि होने की आशंका है। हालाँकि आप लोगों की सहायता करने से पीछे नहीं हटेंगे। विवादित मामलों पर धन खर्च करने से आपको बचना चाहिये। जून से सितम्बर के बीच आपको व्यवसाय में धन लाभ हो सकता है। कमीशन और शेयर मार्केट में निवेश से अच्छा आर्थिक लाभ मिलेगा। वर्ष की अन्तिम तिमाही काफी अच्छी रहेगी।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: जनवरी से मार्च के मध्य परिवार के साथ आप काफी अच्छा समय बितायेंगे। जून माह के बाद जब बृहस्पति का गोचर कर्क में होगा तब आपको सामाजिक अवमानना का शिकार होना पड़ सकता है। यद्यपि गुरु की दृष्टि के कारण परिवार में समृद्धि रहेगी। वाहन और सम्पत्ति लाभ से आपका मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में कुछ मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं। सन्तान को करियर में उत्तम सफलता मिलेगी। कड़वी भाषा प्रयोग करने से आपके सम्बन्ध बिगड़ सकते हैं। चाचा और मामा पक्ष के लोगों के साथ आपके तनाव बढ़ने की आशंका है।
प्रणय जीवन: इस वर्ष आपको अत्यन्त परिपक्वता से रिश्तों को सम्भालना होगा। बृहस्पति की सप्तम भाव में स्थिति के कारण परेशानियाँ जन्म ले सकती हैं। फरवरी से अप्रैल के बीच के समय जीवनसाथी से अत्यधिक मनमुटाव हो सकते हैं। इसीलिये इस दौरान धैर्यपूर्वक चलना हितकर होगा। इसके पश्चात् जून में गुरु के गोचर परिवर्तन के बाद परेशानियाँ बढ़ेंगी। यद्यपि शनि की दृष्टि के कारण प्रेम सम्बन्धों में कई बार गलतफहमी का सामना करना पड़ सकता है। विवाह योग्य जातकों का विवाह वर्ष के अन्त में हो सकता है। अक्टूबर के बाद वैवाहिक सुख में वृद्धि होगी।
शिक्षा और करियर: व्यवसाय में नये साझेदार जुड़ सकते हैं। आपको समझौतों के माध्यम से अत्यधिक लाभ भी होगा। वर्ष का शुरुआती भाग व्यापार की दृष्टि से अत्यन्त नकारात्मक हो सकता है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। जून के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को इस वर्ष सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। लम्बे समय से तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिये वर्ष बहुत अच्छा है। वकालत, मेडिकल और अकाउंट के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये लाभ की परिस्थितियाँ निर्मित होंगी। तृतीय भाव का राहु विदेश जाकर करियर और शिक्षा के लिये अत्यधिक शुभ रहेगा।
समाधान: प्रत्येक शनिवार को काले तिल, काले वस्त्र और बादाम का दान करें।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
10. मकर( वर्ष 2026 )
स्वास्थ्य: वर्ष की शुरुआत में गुरु के षष्ठम् भाव में गोचर के कारण पीलिया जैसे रोग परेशान कर सकते हैं। मार्च 11 से पहले आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिये। आपके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार आना शुरू हो जायेगा। किन्तु कुछ दुर्घटनाओं की आशंका अवश्य रहेगी। वाहन चलाते वक्त सावधानी रखने की आवश्यकता है। मार्च, अगस्त और नवम्बर में आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी विकारों से ग्रसित होते की प्रबल सम्भावना रहने वाली है।
आर्थिक स्थिति: वर्ष की शुरुआत में आपको कुछ कर्ज चुकाने पड़ सकते हैं। रियल एस्टेट से जुड़े जातकों को बेहतरीन धन लाभ मिलेगा। जून के बाद नयी सम्पत्ति खरीदने की योजना बनायेंगे। इस वर्ष आपकी स्थिति जून 2 के बाद बहुत ही अच्छी रहेगी। पिता की सम्पत्ति में विवादों के कारण न्यायिक मामलों में भी उलझना पड़ सकता है। अक्टूबर 31, 2026 के बाद कोई बड़ी कारोबारी डील मिल सकती है। टैक्स सम्बन्धी परेशानियों को सुलझाने में सफलता मिलेगी।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: पूरे वर्ष केतु आपके अष्टम भाव पर गोचर करता रहेगा। जो की माता-पिता के मध्य भी कुछ तनाव की आशंका उत्पन्न करता है। दोस्तों के साथ आपके सम्बन्ध अत्यन्त मधुर रहेंगे। परिवार में छोटी-मोटी बीमारियों का प्रकोप रहेगा। समाज में आपको वर्चस्व बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ेगा। बच्चों के करियर को लेकर अत्यधिक सक्रिय रहेंगे। जुलाई-अगस्त के महीने में आपके शत्रु बढ़ सकते हैं।
प्रणय जीवन: शुरुआती दो महीने में कुछ मानसिक तनाव हो सकता है। नये प्रेम सम्बन्ध विकसित हो सकते हैं। एक दूसरे को प्रसन्न रखने का पूरा प्रयास करेंगे। मार्च के महीने में जीवनसाथी के स्वास्थ्य की कुछ चिन्ता रहेगी। जीवनसाथी को करियर में बेहतरीन सफलता मिलेगी। जिन लोगों के बीच रिश्ते में कड़वाहट है उनके रिश्ते और खराब हो सकते हैं। किसी तीसरे मध्यस्थ को बीच में लाने का प्रयास न करें। दाम्पत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा।
शिक्षा और करियर: नौकरीपेशा लोगों के लिये वर्ष बेहतरीन रहेगा। करियर से जुड़े जातकों के लिये वर्ष शुभ फलदायी है। व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहेगा। कार्यक्षेत्र में राजनीति का शिकार होने से बचें। आपको कोई बड़ा निवेश करने से बचना चाहिये। कड़ी मेहनत का प्रयास करेंगे। लोहा और मशीनरी से जुड़े प्रोजेक्ट्स की समयावधि बढ़ सकती है। बजट का ध्यान रखते हुये ही काम करें। उच्चाधिकारियों और सहकर्मियों से अपने सम्बन्ध अच्छे रखें। जून से अक्टूबर के बीच आपकी आय में वृद्धि होने की सम्भावना बन रही है।
समाधान: शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे चौमुखी दीपक जलायें और मछलियों, चींटियों को दाना डालें।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
11. कुम्भ (वर्ष 2026 )
स्वास्थ्य: इस वर्ष भी राहु आपकी राशि में बना रहेगा। जिसके कारण वात विकार आपको घेरते रहेंगे। वर्ष की शुरुआत में जन्म राशि पर गुरु की दृष्टि से आपका स्वास्थ्य सामान्य रूप से ठीक रहेगा। लेकिन आपको नशे और गरिष्ठ भोजन से पूरी तरह से दूरी बना लेनी चाहिये। लीवर के रोग आपके लिये परेशानी खड़ी कर सकते हैं। वर्ष के मध्य में आपको पेट के निचले भाग में समस्या हो सकती है। शरीर में दर्द और मानसिक अशान्ति का शिकार हो सकते हैं। नवम्बर और दिसम्बर के दौरान किसी प्रकार की सर्जरी भी हो सकती है।
आर्थिक स्थिति: आर्थिक गतिविधियों के लिये वर्ष का पूर्वार्ध शानदार रहने वाला है। कोर्ट-कचहरी में धन खर्च हो सकता है। महँगी वस्तुओं की खरीदारी करने में सफलता मिलेगी। शेयर मार्केट आदि से जुड़े लोगों को बेहतरीन लाभ मिलेगा। सोने-चाँदी में निवेश से धन लाभ होगा। भूमि और सम्पत्ति को लेकर परेशानी रहेगी। जून से अक्टूबर के बीच कारोबार में हानि हो सकती है। अनावश्यक कर्ज लेने से बचें। वर्ष के उत्तरार्ध में वाहन चोरी होने की आशंका बन रही है।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: जनवरी से मार्च के बीच शनि की स्थिति के कारण परिवार को काफी समय देना होगा। आपको लोगों की पहचान करनी सीखनी होगी। शनि और गुरु की अच्छी स्थिति के कारण वर्ष के मध्य में आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। बड़े भाइयों के साथ कुछ मतभिन्नता हो सकती है। दोस्तों के साथ धार्मिक स्थलों की यात्रा पर जाने का विचार भी इस वर्ष बना सकते हैं। सन्तान प्राप्ति के भी योग प्रबल दिख रहे हैं। जून से अक्टूबर के बीच आप कुछ धर्मार्थ कार्यों में धन भी खर्च कर सकते हैं।
प्रणय जीवन: वर्ष की शुरुआत में अविवाहित जातकों को विवाह के रिश्ते प्राप्त हो सकते हैं। अपनी भावनाओं को शुद्ध रखें। अप्रैल-मई के बीच सम्बन्धों में टकराहट हो सकती है। बृहस्पति के पञ्चम भाव और षष्ठम् में गोचर के कारण आपके दाम्पत्य जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। लिव इन रिलेशन में रहने वाले युगलों के मध्य गम्भीर टकराव हो सकता है। इस वर्ष के अन्त में जीवनसाथी के व्यवहार में कुछ सकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं।
शिक्षा और करियर: वर्ष 2026 में आप करियर में बड़े परिवर्तन कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातक व्यवसाय की तरफ बदलाव लाने का मन बना सकते हैं। IT और आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स (AI) के क्षेत्र से जुड़े जातकों को करियर में उन्नति मिल सकती है। आयात-निर्यात जैसे व्यापार में तीव्रता आने के योग बन रहे हैं। वर्ष के मध्य में आपके खर्चे अचानक बढ़ सकते हैं। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के शानदार अवसर मिलने की सम्भावना बन रही है। अधिक लाभ की अपेक्षा में व्यवहारिक गलतियाँ आपको कारोबार में नुकसान दे सकती हैं। बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
समाधान: गुरुवार को हल्दी युक्त जल से केले को अर्घ्य दें। शनि स्तोत्र का प्रतिदिन पाठ करें।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
12. मीन (वर्ष 2026 )
स्वास्थ्य: इस वर्ष आप शनि की साढ़ेसाती के साथ-साथ राहु के द्वादश गोचर के प्रभाव में रहेंगे। हड्डियों के रोग उत्पन्न हो सकते हैं। वर्ष के प्रथम महीने में ही आपको स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। गठिया और घुटनों के दर्द से पीड़ित जातकों की समस्या बढ़ने वाली है। वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता रहेगी। आपकी जीवनशैली अव्यवस्थित हो सकती है। जुलाई से दिसम्बर के बीच आपको स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर रहना चाहिये। हर तीन महीने में रूटीन चेकअप अवश्य करवा लें।
आर्थिक स्थिति: राहु के द्वादश भाव में गोचर के कारण आपको अचानक धन लाभ और अचानक धन हानि का सामना करना पड़ेगा। आपको मकान और वाहन सुख प्राप्त हो सकता है। आय के नवीन स्रोत विकसित होंगे। मार्च से जून के बीच गुरु की दृष्टि आय स्थान में होने से आपको पुराने निवेश से लाभ मिलेगा। रियल एस्टेट के क्रय-विक्रय से अधिक लाभ नहीं होगा। आभूषण और SIP आदि में बड़ा निवेश कर सकते हैं। सितम्बर में शनि की ढैया के कारण आर्थिक नुकसान हो सकता है।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: इस वर्ष समाज में आपकी छवि एक विद्वान् व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत होगी। कानूनी विवादों से दूर रहने का प्रयास करें। बच्चों की पढ़ाई से सन्तुष्ट रहेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को काफी सावधानी रखनी चाहिये। आपकी वाणी से लोगों का मन विचलित हो सकता है। जुलाई से अक्टूबर के बीच में आपको सन्तान सुख भी प्राप्त होगा। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। विदेशी लोगों पर अधिक विश्वास न करें।
प्रणय जीवन: दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा। अविवाहितों के लिये नये रिश्ते आ सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में संघर्ष है तो किसी तीसरे को मध्यस्थ के रूप में न रखें। प्रेम विवाह को परिवार की अनुमति मिल सकती है। जीवनसाथी को कुछ उपहार दे सकते हैं। वैवाहिक जीवन आमतौर पर सामान्य ही रहेगा। अप्रैल के बाद विवाह के योग प्रबल होंगे। अवैध सम्बन्धों से दूर रहना आपके लिये हितकर होगा। वर्ष के उत्तरार्ध में आपकी दाम्पत्य समस्याओं का निवारण होगा।
शिक्षा और करियर: वर्ष का पूर्वार्ध शिक्षा के लिये अनुकूल नहीं है। आपको विदेश यात्रा भी करनी पड़ सकती है। आपको बड़े कर्ज लेने से बचना चाहिये। सरकारी अधिकारियों के ऊपर काम का काफी दबाव रहेगा। प्राइवेट नौकरी में आपकी आय बढ़ सकती है। व्यापार में पार्टनरशिप से आपको बचना चाहिये। मार्च-जून में लापरवाही से उच्चाधिकारियों से बहसबाजी हो सकती है। नवम्बर-दिसम्बर के बीच अनावश्यक खर्चों से सावधान रहना चाहिये। शोध सम्बन्धी कार्यों के लिये वर्ष उत्तम है।
समाधान: नित्य शनिवार को बहते जल में नारियल और बादाम प्रवाहित करें। गाय को काला गुड़ खिलायें।