चंडीगढ़/दिड़बा/संगरूर, 13 अप्रैल -
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज दिड़बा की अनाज मंडी में सरकारी गेहूं खरीद की प्रक्रिया की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार किसानों को मंडियों में हर संभव सहायता और सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि इस सीजन के दौरान किसानों को मंडियों में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मंत्री ने मौके पर ही किसानों द्वारा लाए गए गेहूं की फसल की बोलियां लगवाई और सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद प्रक्रिया को तत्परता से पूरा कराया।
हरपाल सिंह चीमा ने इस दौरान कहा कि पंजाब सरकार का उद्देश्य गेहूं के हर दाने की खरीद पूरी करना और किसानों को 24 घंटे के भीतर भुगतान सुनिश्चित करना है।
इसके अलावा, मंत्री ने दिड़बा के प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे गेहूं की निर्बाध खरीद, लिफ्टिंग, बारदाने की उपलब्धता, परिवहन, मज़दूरी, बिजली, पीने के पानी, साफ-सफाई और शौचालयों जैसी सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने दें।
उन्होंने यह भी बताया कि दिड़बा के उपमंडल में आने वाली सभी अनाज मंडियों की निगरानी उपमंडल मजिस्ट्रेट कर रहे हैं और सरकारी खरीद एजेंसियों को सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने के आदेश दिए गए हैं।
इस अवसर पर पनसीड के चेयरमैन महिंदर सिंह सिद्धू, मार्केट कमेटी की चेयरपर्सन प्रो. जसवीर कौर शेरगिल, मंत्री के ओएसडी तपिंदर सिंह सोही और जिला मंडी अधिकारी कुलजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।