चंडीगढ़, 13 अप्रैल - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से देश के किसी भी सरकारी कॉलेज में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति एवं ओ.बी.सी. के सभी विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके लिए एक विशेष पोर्टल तैयार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर आयोजित "ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज" के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री छगन भुजबल और सांसद श्री उपेंद्र कुशवाहा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने महात्मा ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा फुले ने समाज सुधार की दिशा में अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने बाल विवाह को रोकने, विधवा विवाह का समर्थन करने, महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने, और छुआछूत के खिलाफ आवाज उठाने के लिए संघर्ष किया।
उन्होंने यह भी कहा कि सैनी समाज का इतिहास बहुत ही गौरवशाली है, और इस समाज ने हमेशा से श्रम, त्याग और सेवा को अपना धर्म माना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पिछड़े वर्गों के लिए क्रीमिलेयर की आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दिया है और इन वर्गों के बच्चों को शिक्षा के लिए 15 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान कर रही है।
मुख्यमंत्री ने अंत में लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करें, क्योंकि यही महात्मा फुले को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।