ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा हाईअलर्ट पर है। इसके चलते हरियाणा सीएम नायब सैनी के सभी पॉलिटिकल कार्यक्रम रद्द कर दिए है। मौजूदा हालत को देखते हुए CM ने यह निर्णय लिया है। इसके अलावा सभी गांवों में सार्वजनिक जगह पर बिल्डिंग के ऊपर सायरन लगाए जाएंगे। पंचायती विभाग ने 48 घंटों में सायरन इंस्टॉल करने को लेकर आदेश जारी किया है।
इससे पहले हरियाणा सरकार ने आदेश जारी करते हुए हेल्थ, पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी है। इसको लेकर भी आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार ने डॉक्टरों समेत सभी कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के लिए कहा है। इसके साथ सरकारी और निजी अस्पतालों को इमरजेंसी के लिए 25 प्रतिशत बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए हैं।