चंडीगढ़/अमृतसर, 16 अप्रैल
पंजाब में मादक पदार्थों के खिलाफ छेड़े गए अभियान 'युद्ध नशों विरुद्ध' के तहत राज्य पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने पाकिस्तान आधारित नेटवर्क से जुड़े एक कुख्यात नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3.105 किलोग्राम हेरोइन, दो देसी पिस्तौल (.32 बोर), 37 कारतूस और दो मैगज़ीन बरामद की हैं। इस बात की जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने दी।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान और पृष्ठभूमि
गिरफ्तार आरोपी की पहचान जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन, निवासी गांव कोटली सुर सिंह, जिला तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है और वह लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय था।
ड्रोन के ज़रिए पाकिस्तान से हो रही थी तस्करी
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि जोबनजीत सिंह पाकिस्तान स्थित तस्करों से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की खेपें मंगवा रहा था। यह नेटवर्क सीमापार से संचालित हो रहा था और आरोपी पंजाब में इसकी डिलीवरी का प्रमुख एजेंट था।
पुलिस ने की योजनाबद्ध कार्रवाई
इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP), एएनटीएफ, नीलाभ किशोर ने बताया कि अमृतसर बॉर्डर रेंज की पुलिस टीमों को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि जोबनजीत हाल ही में सीमा पार से नशीले पदार्थ और हथियार लेकर आया है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी बॉर्डर रेंज गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जोबनजीत के गांव में गुप्त ऑपरेशन चलाया और उसे उसके घर से धर-दबोचा।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ 15 अप्रैल 2025 को एफआईआर नंबर 99 दर्ज की गई है। मामला एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सी, 23 और 25 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत थाना एएनटीएफ, एसएएस नगर में दर्ज हुआ है।
तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच जारी
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि यह गिरफ्तारी पाकिस्तान प्रायोजित नशा तस्करी नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है। इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच तेज़ कर दी गई है। आने वाले दिनों में और खुलासे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।