चंडीगढ़/तरनतारन, 16 अप्रैल
पंजाब सरकार की ‘शिक्षा क्रांति’ पहल के तहत राज्य में सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को आधुनिक स्वरूप देने के क्रम में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। परिवहन एवं जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज पट्टी विधानसभा क्षेत्र के छह सरकारी स्कूलों में 1 करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक की लागत से तैयार की गई आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
छह स्कूलों को मिला अत्याधुनिक स्वरूप
इन परियोजनाओं के अंतर्गत जिन विद्यालयों में सुविधाएं विकसित की गईं, उनमें सरकारी एलीमेंट्री स्कूल ठठा, चौधरीवाला, दरगापुर, खेड़ा और सरकारी हाई स्कूल ददेहर साहिब व ठठिया महंतां शामिल हैं। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान प्रयोगशालाएं, इंटरएक्टिव लर्निंग पैनल, आधुनिक फर्नीचर, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, हाई-स्पीड वाई-फाई और खेल मैदान जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है।
‘शिक्षा क्रांति’ के विजन को दे रहे मजबूती
कैबिनेट मंत्री भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य की शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। ‘शिक्षा क्रांति’ अभियान के तहत सरकारी स्कूलों को विश्वस्तरीय शिक्षा संस्थानों की तरह विकसित किया जा रहा है, ताकि आम परिवारों के बच्चे भी वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सशक्त रूप से भाग ले सकें।
निजी स्कूलों को दे रहे चुनौती
मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल भवन निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाकर सरकारी स्कूलों को निजी संस्थानों से बेहतर बनाना है। आज के सरकारी स्कूल न केवल तकनीकी दृष्टि से उन्नत हैं, बल्कि छात्रों को एक ऐसा माहौल भी प्रदान कर रहे हैं, जो समग्र विकास में सहायक है।
सामुदायिक सहभागिता की मिसाल
कार्यक्रम में डीईओ (एलीमेंट्री एजुकेशन) जगविंदर सिंह लहेरी, चेयरमैन दिलबाग सिंह, हलका प्रभारी जसविंदर सिंह, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने ‘शिक्षा क्रांति’ के सकारात्मक प्रभाव की सराहना की।