चंडीगढ़, 19 अप्रैल
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने घोषणा की है कि 20 अप्रैल को उचाना में संत शिरोमणि धन्ना भगत की जयंती के उपलक्ष्य में एक वृहद स्तर का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन न केवल संत धन्ना भगत के समरसता, सेवा और त्याग के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएगा, बल्कि सामाजिक समरसता को भी नई दिशा देगा।
मंत्री बेदी ने शनिवार को उचाना बस स्टैंड के निकट समारोह स्थल का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला आयोजन के संयोजक होंगे।
समरसता और सेवा के संदेश को समर्पित आयोजन
श्री बेदी ने बताया कि इस भव्य समारोह में दाड़न खाप सहित राज्यभर की सामाजिक खाप पंचायतों के सैकड़ों प्रतिनिधि भाग लेंगे। साथ ही, संतों, साधुओं और महात्माओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। उन्होंने जिला जींद के नागरिकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर धार्मिक एकता और सामाजिक सद्भावना को सुदृढ़ करें।
सरकार की पहल: अब संतों की जयंती राज्य स्तर पर
बेदी ने कहा कि पूर्व में संत-महापुरुषों की जयंती समारोह आमतौर पर स्थानीय समितियों व संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाते थे, लेकिन अब हरियाणा सरकार ने इसे राज्य स्तरीय सम्मान योजना के अंतर्गत लाकर ‘संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना’ के रूप में क्रियान्वित किया है। इसके अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में संतों की जयंती को राजकीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के आगमन से बढ़ेगा विकास
श्री बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का उचाना आगमन क्षेत्रीय विकास कार्यों को गति देने वाला होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों को योजनाओं का सीधा लाभ मिले। यही कारण है कि सरकार द्वारा समाज कल्याण योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य शिविर में जन सहभागिता
कार्यक्रम से पहले मंत्री बेदी ने सर्व जातीय दाड़न खाप पालवां चबूतरे पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में भी भाग लिया। इस शिविर में बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई।