चंडीगढ़, 8 अप्रैल – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा के हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर प्रस्तावित नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर वे हिसार से हवाई सेवाओं की शुरुआत का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे क्षेत्रीय संपर्क और विकास को नया आयाम मिलेगा।
तैयारियों की सीएम ने ली समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री के इस महत्वपूर्ण दौरे को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को एयरपोर्ट का दौरा किया और कार्यक्रम की तैयारियों की गहन समीक्षा की। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक सावित्री जिंदल और रणधीर पनिहार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी होनी चाहिए ताकि किसी भी आम नागरिक को कोई असुविधा न हो।
आमजन की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम
मुख्यमंत्री सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छ पेयजल, शौचालय, पंखे और अन्य बुनियादी सुविधाएं कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों। साथ ही उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन के लिए वैकल्पिक सड़क मार्ग तैयार किए जाएं।
वाहनों की पार्किंग जिलेवार सुनिश्चित
सीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से लोग शिरकत करेंगे, ऐसे में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हर जिले के लिए अलग-अलग सुनिश्चित की जाए ताकि ट्रैफिक जाम या अव्यवस्था की स्थिति न बने।
सेक्टर में बांटा गया कार्यक्रम स्थल
बैठक में जानकारी दी गई कि कार्यक्रम स्थल को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इसमें मंच के सामने युवाओं और महिलाओं के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर निर्धारित किए गए हैं, ताकि हर वर्ग को सुविधा मिल सके।
एयरपोर्ट को वन्य जीवों से पूरी तरह मुक्त करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट परिसर वन्य जीवों से पूर्णतः मुक्त हो। अगर कोई जानवर अब भी परिसर में है, तो उसे जल्द से जल्द पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए। अधिकारियों ने जानकारी दी कि अधिकांश वन्य जीवों को पहले ही हटा दिया गया है और शेष के लिए अभियान जारी है।
व्यवस्थाएं बनी रहें दुरुस्त – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि आयोजन के दौरान किसी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी निरंतर निगरानी और व्यवस्थाओं की जांच करते रहें। उन्होंने प्रशासन को सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और आपातकालीन प्रबंधन को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।