चंडीगढ़, 8 अप्रैल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्षी दलों, विशेषकर कांग्रेस, पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि पिछली सरकारों के समय प्रदेश बिजली संकट से जूझता था, जबकि मौजूदा सरकार ने 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर राज्य को नई ऊर्जा दी है।
मुख्यमंत्री सोमवार को हिसार में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक, विधायक सावित्री जिंदल और रणधीर पणिहार भी मौजूद रहे।
बिजली सुधारों की मिसाल पेश की
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री और रणदीप सिंह सुरजेवाला बिजली मंत्री थे, उस वक्त शहरों में घंटों बिजली कटौती आम बात थी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी नेता केवल राजनीति कर रहे हैं, जबकि उन्हें अपने कार्यकाल में हुई विफलताओं पर भी विचार करना चाहिए।
उन्होंने बिजली दरों की तुलना करते हुए कहा कि 2013-14 में कांग्रेस सरकार के समय 25 यूनिट तक बिजली खपत पर उपभोक्ताओं को 200 रुपये का भुगतान करना पड़ता था, जबकि आज 2025-26 में यह दर घटकर सिर्फ 55 रुपये रह गई है। इसी तरह 300 यूनिट तक की खपत पर पहले जहां 1316 रुपये का बिल आता था, वहीं अब यह घटकर 1230 रुपये हो गया है। उन्होंने कहा कि यह सब जनता पर बिना अतिरिक्त बोझ डाले किया गया है।
सौर ऊर्जा से ‘जीरो बिल’ की ओर कदम
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अब तक 15,000 घरों में 2 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं। इस योजना के तहत उपभोक्ता अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाकर शून्य बिजली बिल की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री देंगे दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरान दो बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पहली परियोजना यमुनानगर में 7272 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल यूनिट है, जो वर्ष 2028 तक पूर्ण हो जाएगी। दूसरी परियोजना हिसार एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग है, जहां से उड़ानों की शुरुआत की जाएगी।
हिसार से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान
प्रधानमंत्री मोदी महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार से अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट तक की सीधी विमान सेवा का भी शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि यह सेवा श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर के दर्शन को सुगम बनाएगी और क्षेत्र में औद्योगिक निवेश व रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी। उन्होंने बताया कि इस सेवा की पहली फ्लाइट की बुकिंग दो घंटे में ही फुल हो गई, जिससे इसकी लोकप्रियता स्पष्ट है।
विपक्ष की आलोचना पर पलटवार
सांसद जय प्रकाश द्वारा एयरपोर्ट को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “विपक्ष केवल आलोचना कर रहा है, उन्हें खुद नहीं पता कि एयरड्रोम और एयरपोर्ट में क्या अंतर है। यह हिसार के लिए गर्व की बात है कि इतनी बड़ी परियोजना धरातल पर उतर रही है, लेकिन विपक्ष इससे विचलित हो गया है।”
उन्होंने कहा कि “जिन्हें जनता ने तीन चुनावों में नकारा है, वे अब वक्फ बिल को मुद्दा बनाकर भ्रम फैला रहे हैं। सच्चाई यह है कि वक्फ संशोधन विधेयक सभी वर्गों के हित में है और इससे पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।”
भविष्य की परियोजनाएं और विजन
मुख्यमंत्री ने बताया कि अंबाला एयरपोर्ट से जुड़ी जरूरी अनुमतियां जल्द मिलने वाली हैं, जिससे वहां से भी हवाई सेवाओं की शुरुआत हो सकेगी। इसके अलावा, पंडित दीन दयाल मेडिकल यूनिवर्सिटी, पंडित नेकी राम मेडिकल कॉलेज (भिवानी) और कुरुक्षेत्र का एलिवेटेड रेलवे ट्रैक जैसी परियोजनाएं तैयार हैं और जल्द ही जनता को समर्पित की जाएंगी।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार 'डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर' की स्थापना करने जा रही है, जो अगले 20 वर्षों के लिए राज्य के विकास की रूपरेखा तैयार करेगा।
अधिकारियों की मौजूदगी
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मकरंद पांडुरंग सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।