WNBA स्टार कैटलिन क्लार्क ने कॉलेज बास्केटबॉल से पेशेवर लीग में संक्रमण की कठिनाइयों पर प्रकाश डाला है। उन्होंने नए खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक चुनौतियों के लिए तैयार रहने की सलाह दी है। क्लार्क ने अपने रूकी सीज़न में लीग में सबसे अधिक असिस्ट किए और ऑल-स्टार तथा ऑल-WNBA फर्स्ट टीम में स्थान पाया।