भारतीय क्रिकेटरों जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को 2025 के विस्डन क्रिकटर्स अल्मनैक में शीर्ष सम्मान प्राप्त हुआ है। बुमराह को पुरुषों में विश्व का अग्रणी क्रिकेटर घोषित किया गया, जबकि मंधाना को महिलाओं में यह सम्मान मिला। बुमराह ने 2024 T20 विश्व कप में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं मंधाना ने पांच शतक लगाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को महिला प्रीमियर लीग का पहला खिताब दिलाया।