19 वर्षीय मिडफील्डर सर्जियो ओरेगेल ने शिकागो फायर के लिए इस सीज़न में सभी आठ मैचों में शुरुआत की है। उनकी रचनात्मकता और रणनीतिक समझ ने उन्हें अमेरिकी पुरुष राष्ट्रीय टीम के संभावित खिलाड़ी के रूप में उभारा है। ओरेगेल ने 2024 CONCACAF U-20 चैंपियनशिप में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।