लखनऊ, 26 अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र में शारदा नदी के चैनलाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सभ्य समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत का सेवा, सुरक्षा और सुशासन आधारित मॉडल देश को विकास, गरीब कल्याण और सभी नागरिकों की सुरक्षा की दिशा में आगे बढ़ा रहा है।
मुख्यमंत्री ने पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि "नया भारत" जीरो टॉलरेंस नीति के तहत किसी भी आतंकी या अराजक तत्व को उसकी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने माफिया, अराजकता और दंगों से मुक्ति प्राप्त कर ली है।
लखीमपुर खीरी में विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री ने इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 358 स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड और 882 समूहों को कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड (CIF) के रूप में कुल 14 करोड़ 30 लाख 40 हजार रुपए के डेमो चेक वितरित किए। साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 6 लाभार्थियों को 28 लाख 63 हजार रुपए के ऋण चेक और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 5 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभियां सौंपी गईं।
सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन के तहत 3 लाभार्थियों को ट्रैक्टर वितरित किए गए।
शारदा नदी चैनलाइजेशन से मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री ने बताया कि जल शक्ति विभाग शारदा नदी के कारण उत्पन्न बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए नदी का चैनलाइजेशन कर रहा है। करीब 07 किलोमीटर लंबा चैनल बनाया जा रहा है, जिससे किसानों के खेतों और ग्रामीण बस्तियों को बाढ़ से बचाया जाएगा। इस परियोजना से लगभग 400 गांवों की ढाई लाख से अधिक आबादी को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पहले इस समस्या के समाधान हेतु मिट्टी के तटबंध बनाने का प्रस्ताव था, जिसकी लागत 180 करोड़ रुपए थी, लेकिन इससे स्थायी समाधान संभव नहीं था। अब मात्र 22 करोड़ रुपए में नदी के चैनलाइजेशन से स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है, जो 10 जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
लखीमपुर खीरी: विकास के नए आयाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि लखीमपुर खीरी अब विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा हो चुका है और दुधवा नेशनल पार्क के पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं।
एयरपोर्ट निर्माण की संभावनाओं पर भी तेजी से विचार चल रहा है, जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। एयरपोर्ट को बाढ़ से बचाने हेतु अतिरिक्त सुरक्षा उपाय भी किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सुहेली नदी के ड्रेजिंग कार्य का भी निरीक्षण करने की योजना बनाई है।
किसान, युवा और महिलाएं सरकार की प्राथमिकता में
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता में किसान, युवा और महिला सशक्तिकरण है। किसानों को फसल अवशेषों में आग लगाने की बजाय भूसा बैंक स्थापित करने का सुझाव देते हुए उन्होंने बताया कि इससे मवेशियों को पोषणयुक्त चारा मिलेगा और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की 122 चीनी मिलों में से 105 मिलें गन्ना मूल्य का भुगतान सप्ताह भर में कर रही हैं। शेष मिलों के लिए सरकार ने सिक्योर्ड ज्वाइंट अकाउंट की व्यवस्था लागू की है, जिससे सबसे पहले किसानों को भुगतान सुनिश्चित हो सके।
युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 5 लाख रुपए तक ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है, जिससे युवा अपना स्टार्टअप या उद्यम स्थापित कर सकें।
महिला सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता दी जा रही है ताकि महिलाएं 'लखपति दीदी' बनकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।
धार्मिक और सांस्कृतिक विकास
मुख्यमंत्री ने आगामी अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "छोटी काशी" यानी गोला गोकर्णनाथ में काशी की तर्ज पर कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा। इससे दुधवा और गोला गोकर्णनाथ मिलकर लाखों पर्यटकों को आकर्षित करेंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि सरकारी धन का सदुपयोग करें और विकास कार्यों में भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि "आपका सहयोग ही प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।"