लखनऊ, 20 अप्रैल 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 24 अप्रैल को प्रस्तावित कानपुर दौरे के मद्देनज़र, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कार्यक्रम स्थलों का समीक्षात्मक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सटीक और प्रभावी दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभा स्थल पर एलईडी स्क्रीन लगाए जाएं ताकि आमजन को कार्यक्रम के दृश्य स्पष्ट रूप से दिख सकें।
सभा स्थल को 30 ब्लॉकों में विभाजित किया गया है, जिनमें प्रत्येक ब्लॉक पर 10 कार्मिकों की ड्यूटी तय की गई है, ताकि किसी भी लाभार्थी या आगंतुक को असुविधा न हो।
जनसुविधाओं की व्यवस्था पर विशेष बल
मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल और पार्किंग क्षेत्रों में स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, पर्याप्त प्रकाश, और स्वच्छता अभियान जैसी सुविधाओं को हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। नगर निगम को विशेष रूप से कूड़ा निस्तारण और स्वच्छता व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
कानपुर को मिलेंगी बड़ी सौगातें
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कर-कमलों से कानपुरवासियों को हज़ारों करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात प्राप्त होगी। कानपुर मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसके बाद अब तक कुल 16 किलोमीटर मेट्रो सेवा नगरवासियों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। आगामी दिनों में शेष 16 किलोमीटर ट्रैक को भी संचालन के लिए खोला जाएगा, जिससे यातायात के बोझ में कमी आएगी और आवागमन सुगम एवं सुरक्षित होगा।
विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दौरान घाटमपुर स्थित नेयवेली तापीय विद्युत परियोजना और पनकी तापीय विस्तार परियोजना का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने कानपुर मेट्रो के नवनिर्मित नयागंज से रावतपुर सेक्शन में मेट्रो से यात्रा कर परियोजना की कार्यप्रगति का मूल्यांकन किया।
प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने पुष्टि की कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी कानपुर में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह दौरा राज्य के औद्योगिक, परिवहन और ऊर्जा क्षेत्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
मौजूद रहे कई प्रमुख जनप्रतिनिधि
इस निरीक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, MSME मंत्री राकेश सचान, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, अन्य मंत्रीगण एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।