मुख्यमंत्री ने श्री भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय इण्टर कॉलेज, गोरखपुर के हीरक जयन्ती समारोह को सम्बोधित किया तथा
हीरक जयन्ती द्वार एवं भवन के पुनरुद्धार कार्य का लोकार्पण किया
शिक्षा, खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कृत किया
लोक कल्याण की भावना रखने वाले व्यक्ति का नाम ही समाज में विख्यात होता, लोक कल्याण ही राष्ट्र कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता : मुख्यमंत्री
‘प्रोजेक्ट अलंकार’ के माध्यम से बड़ी संख्या में माध्यमिक विद्यालयों का पुनरुद्धार और कायाकल्प हो रहा
तकनीक का उपयोग करते हुए 01 करोड़ 50 लाख बेसिक शिक्षा के विद्यालयों का कायाकल्प कराया गया, इससे 60 लाख बच्चे पुनः स्कूल आए
सभी शिक्षण संस्थाओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप अपनी कार्ययोजना बनानी चाहिए
मुख्यमंत्री ने विद्यालय की हीरक जयन्ती स्मारिका ‘चेतना’ का विमोचन किया
लखनऊ : 27 जनवरी, 2026
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि लोक कल्याण की भावना रखने वाले व्यक्ति का नाम ही समाज में विख्यात होता है। समाज लालच की भावना रखने वाले व्यक्ति को अच्छे भाव से याद नहीं करता है। याद रखना होगा कि लोक कल्याण ही राष्ट्र कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद गोरखपुर में श्री भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय इण्टर कॉलेज में हीरक जयन्ती समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के हीरक जयन्ती द्वार तथा विद्यालय भवन के पुनरुद्धार कार्य का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री जी ने विद्यालय के प्रणेता स्व0 भगवती प्रसाद को याद करते हुए कहा कि लोक कल्याण की भावना से इस विद्यालय की स्थापना की गई थी। आज उसका परिणाम सबके सामने है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की इस लोक कल्याण भावना को समाज कृतज्ञतापूर्वक याद करता है। अच्छी नीयत से जब कोई कार्य किया जाता है, तो उसके परिणाम भी अच्छे आते हैं। इसलिए हमें अच्छी नीयत के साथ अच्छा कार्य करना चाहिए।
भगवान श्रीकृष्ण के गीता-उपदेश का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कार्य करते समय परिणाम की चिन्ता नहीं करनी चाहिए। बिना हार-जीत की परवाह के जो कर्म करता है, तो उसे सफलता अवश्य मिलती है। स्व0 भगवती प्रसाद ने भी इसी सद्कर्म की प्रेरणा दी है। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर वे कार्य करें और आगे बढ़ती रहें।
मुख्यमंत्री जी ने वर्तमान दौर में तकनीक को आवश्यक बताते हुए कहा कि बच्चे तकनीक के अधीन न बनें, बल्कि तकनीक को अपने अधीन रखें। तकनीक का सदुपयोग करके शिक्षा क्षेत्र में प्री-प्राइमरी से लेकर डिग्री स्तर तक अनेक बेहतर कार्य किए जा सकते हैं। 01 करोड़ 50 लाख बेसिक शिक्षा के विद्यालयों का कायाकल्प तकनीक का उपयोग करते हुए कराया गया है। इससे 60 लाख बच्चे पुनः स्कूल आए हैं। समयानुकूल तकनीक, प्रगति के लिए जरूरी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में तैयार राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। सभी शिक्षण संस्थाओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप अपनी कार्ययोजना बनानी चाहिए। श्री भगवती प्रसाद कन्या इण्टर कॉलेज भी अगले 25 वर्षों अर्थात शताब्दी वर्ष के लक्ष्यों को लेकर कार्ययोजना बनाए। सफलता पाने के लिए मन की चंचलता को काबू में रखना होगा। उन्होंने चेतना की अवस्थाओं को आध्यात्मिक तरीके से समझाते हुए कहा कि प्रयास और अभ्यास से मन की अवचेतन अवस्था को भी जागृत किया जा सकता है।
‘प्रोजेक्ट अलंकार’ के माध्यम से बड़ी संख्या में माध्यमिक विद्यालयों का पुनरुद्धार और कायाकल्प हो रहा है। इसके तहत प्रदेश सरकार राजकीय विद्यालयों को शत-प्रतिशत और सहायता प्राप्त विद्यालयों को 75 तथा 25 के अनुपात में धनराशि उपलब्ध करा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने विद्यालय में चित्रकला विभाग, गृह विज्ञान विभाग, व्यावसायिक विभाग एवं रेडक्रॉस की तरफ से लगायी गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यालय की हीरक जयन्ती स्मारिका ‘चेतना’ का विमोचन किया। उन्होंने शिक्षा तथा खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कृत किया।
श्री भगवती प्रसाद कन्या इण्टर कॉलेज के हीरक जयन्ती समारोह में विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री ऋषभ जैन तथा प्रबन्धक डॉ0 शिवशरण दास ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर सांसद श्री रवि किशन शुक्ल सहित अन्य गणमान्य व्य
क्ति उपस्थित थे।
------
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में बरगदवा चौराहे से जेल रोड पर नकहा जंगल-मानीराम स्टेशनों के मध्य रेल उपरिगामी सेतु तथा बरगदवा-कौवाबाग जेल बाईपास
4-लेन मार्ग स्थित खजांची चौराहे पर फ्लाईओवर का लोकार्पण किया
रेल उपरिगामी सेतु तथा फ्लाईओवर बन जाने से जाम से मुक्ति मिलेगी,
फर्टिलाइजर तथा स्पोर्ट्स कॉलेज की तरफ यात्रा सुगम और सरल बनेगी : मुख्यमंत्री
गोरखपुर की वर्ल्ड क्लास सड़कें, एम्स, फर्टिलाइजर, मेडिकल कॉलेज, आयुष विश्वविद्यालय और गीडा में आया निवेश, पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे का
लिंक एक्सप्र्रेस-वे आज गोरखपुर की पहचान बन गयी
आज गोरखपुर नये भारत के नये उ0प्र0 का नया गोरखपुर,
उ0प्र0 बीमारू राज्य से उठकर ग्रोथ इंजन के रूप में आगे बढ़ चुका
डबल इंजन सरकार ने नौजवानों को सरकारी नौकरी के
साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये
निवेश का बेहतरीन वातावरण बनाकर प्रदेश में निवेश की एक नई बहार लायी गयी
विकास की इस प्रक्रिया का उपयोग विकसित उ0प्र0 एवं
विकसित भारत के अभियान का सारथी बनाने के रूप में करेंगे
विकास की प्रक्रिया जब एक साथ आगे बढ़ेगी, तो विकसित भारत की संकल्पना
को हम पूरा कर पायेंगे, इससे हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल होगा
सुरक्षा एवं सुविधा के कारण आज प्रदेश के
सभी तीर्थस्थलों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगती
लखनऊ : 27 जनवरी, 2026
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में बरगदवा चौराहे से जेल रोड पर नकहा जंगल-मानीराम स्टेशनों के मध्य सम्पार संख्या-5ए पर 152.18 करोड़ रुपये लागत से निर्मित 1,092 मीटर लम्बाई के 4-लेन रेल उपरिगामी सेतु तथा 96.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 605 मीटर लम्बाई के बरगदवा-कौवाबाग जेल बाईपास 4-लेन मार्ग स्थित खजांची चौराहे पर फ्लाईओवर का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज गोरखपुर महानगरवासियों को एक नया मार्ग प्राप्त हो रहा है। इससे आवागमन आसान होगा। बरगदवा नकहां ओवर ब्रिज एवं खजांची चौराहे के पास फ्लाईओवर की सौगात हम सभी को प्राप्त हुई है। यह दोनों परियोजनाएं लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुई हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज से 05 वर्ष पूर्व यह क्षेत्र वीरान था। आज यहां पर फर्टिलाइजर का भव्य कारखाना, सैनिक स्कूल, एस0एस0बी0 एवं सुन्दर चिलुआताल भी है। इसके पास ही राप्तीनगर में आवासीय कालोनी के निर्माण के साथ ही यहां पर उत्सव भवन भी है। इसी क्षेत्र के पास स्थित बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज का एक नया भव्य स्वरूप भी हम सबको देखने को मिल रहा है। पहले इस नकहा रेलवे क्रॉसिंग पर लोगों को घण्टों जाम में फंसना पड़ता था। फ्लाईओवर बन जाने से अब जाम से मुक्ति मिलेगी। फर्टिलाइजर तथा स्पोर्ट्स कॉलेज की तरफ यात्रा सुगम और सरल बनेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हम सभी को याद है कि वर्ष 2017 के बाद डबल इंजन सरकार ने विकास यात्रा को आगे बढ़ाया। वर्ष 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में भय, आतंक, उपद्रव, अराजकता, बीमारी थी तथा दंगे होते थे। तब न बेटी सुरक्षित थी और न व्यापारी सुरक्षित था। उस समय जाति के नाम पर नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता था। प्रदेश के लोगों के पास पहचान का संकट था।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अब समस्या नहीं, बल्कि समाधान पर बात होती है। अब माफिया मच्छर, इंसेफ्लाइटिस नहीं, बल्कि गोरखपुर की वर्ल्ड क्लास सड़कें, एम्स, फर्टिलाइजर, मेडिकल कॉलेज, आयुष विश्वविद्यालय और गीडा में आया निवेश, पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे का लिंक एक्सप्र्रेस-वे आज गोरखपुर की पहचान बन गयी है। आज गोरखपुर नये भारत के नये उत्तर प्रदेश का नया गोरखपुर है। आज उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से उठकर ग्रोथ इंजन के रूप में आगे बढ़ चुका है। आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त प्रदेश बन गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नौजवानों के लिए आजीविका की व्यवस्था की है। डबल इंजन सरकार ने नौजवानों को सरकारी नौकरी के साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये हैं। निवेश का बेहतरीन वातावरण बनाकर प्रदेश में निवेश की एक नई बहार लायी गयी है। उन्होंने कहा कि निवेश तब आता है, जब सुरक्षा का बेहतर माहौल रहता है। निवेश तब आता है, जब अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर होता है और जब स्केल को स्किलिंग में बदला जाता है। विगत वर्षों में उत्तर प्रदेश में 45 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव आया है। यह निवेश उत्तर प्रदेश के 1.5 करोड़ नौजवानां के लिए नौकरी की गारण्टी का दस्तावेज है। प्रदेश के नौजवानों को इसके माध्यम से प्रदेश में ही नौकरी मिल गयी है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में भी गीडा से लेकर धुरियापार तक आज उद्योगां की लम्बी श्रृंखला लग चुकी है। आज यहां के नौजवानों को यहीं पर स्किल डेवलपमेण्ट करते हुए नौकरी व रोजगार की सुविधा प्राप्त हो रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज गोरखपुर में 4-लेन की कनेक्टिविटी है। बरगदवा से नकहा, नकहा से स्पोर्ट्स कॉलेज होते हुए मोहद्दीपुर तक तथा एयरपोर्ट से लेकर सोनौली के साथ गोरखपुर से वाराणसी और लखनऊ तक 4-लेन की कनेक्टिविटी है। आज गोरखपुर में पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे से अयोध्या होते हुए लखनऊ मात्र 3.5 घण्टे में पहुंचा जा सकता है। पहले यह दूरी तय करने में 08 से 10 घण्टे लगते थे। आज गोरखपुर से अच्छी कनेक्टिविटी के कारण वाराणसी की दूरी मात्र 2.5 घण्टे में पूरी कर सकते हैं। पहले रामगढ़ताल माफिया और मच्छरों के पनपने का केन्द्र हुआ करता था, किन्तु आज यह गोरखपुर को एक नई पहचान दे रहा है। आज गोरखपुर की पहचान विकास की है और एक नये स्किल मैनपावर के केन्द्र के रूप में है। गोरखपुर एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौजवानों के मन में विकसित भारत की संकल्पना के साथ आगे बढ़ने का जो जज्बा है, उस जज्बे का केन्द्र बिन्दु इस विकास में दिखाई दे रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोरखपुर में जिस प्रकार का इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है, वैसा ही इंफ्रास्ट्रक्चर जनपद अयोध्या, लखनऊ कानपुर, प्रयागराज, मीरजापुर, आजमगढ़, वाराणसी, बुन्देलखण्ड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी देखने का मिलता है। विकास का केन्द्र एक जनपद बनकर नहीं रहेगा, बल्कि सरकार समग्र प्रदेश को उस विकास के साथ जोड़ने का कार्य करेगी। विकास की इस प्रक्रिया का उपयोग विकसित उत्तर प्रदेश एवं विकसित भारत के अभियान का सारथी बनाने के रूप में करेंगे। विकसित भारत की इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए आज इन दो परियोजनाओं को लेकर आपके बीच में आने का अवसर प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश उपद्रव प्रदेश नहीं, बल्कि उत्सव प्रदेश है। पहले प्रयागराज में माघ मेले में कल्पवासी आते थे, तो इनकी संख्या सीमित होती थी। किन्तु अब मौनी आमवस्या के दिन 4.5 करोड़ श्रद्धालुओं तथा बसंत पंचमी के दिन 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में त्रिवेणी तट पर आस्था की डुबकी लगाई। आज वहां पर देश व दुनिया से श्रद्धालु आते हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि डबल इंजन सरकार उन्हें सुरक्षा और सुविधा देगी। सुरक्षा एवं सुविधा के कारण आज प्रदेश के सभी तीर्थस्थलों जैसे प्रयागराज, काशी, अयोध्या, गोरखपुर, माँ विन्ध्यवासिनी धाम, नैमिषारण्य, ब्रज तीर्थ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास की इस यात्रा को सुरक्षा के साथ अनवरत बनाये रखने की आवश्यकता है। विकास की प्रक्रिया जब एक साथ आगे बढ़ेगी, तो विकसित भारत की संकल्पना को हम पूरा कर पायेंगे। इससे हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल होगा। यह पीढ़ी गौरव एवं गरिमा के साथ हमारा स्मरण कर हमारे प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करेगी।
कार्यक्रम को सांसद श्री रवि किशन शुक्ल तथा गोरखपुर के महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर मत्स्य मंत्री श्री संजय निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।