लखनऊ/देवरिया, 29 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को देवरिया में 676 करोड़ रुपये से अधिक की 501 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों से उत्तर प्रदेश आज दंगों और अराजकता की छवि से बाहर आकर विकास और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज का भारत वैश्विक मंच पर आत्मनिर्भरता और विकास की नई इबारत लिख रहा है। देवरिया की धरती से उन्होंने घोषणा की कि राज्य के हर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
501 विकास परियोजनाएं, शिक्षा और अधोसंरचना को मिला बढ़ावा
देवरिया के पड़ियापार में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 676.32 करोड़ रुपये की कुल 501 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें से 253.64 करोड़ रुपये की 341 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि 422.67 करोड़ रुपये की 160 योजनाओं का कार्यारंभ किया गया।
प्रमुख योजनाओं में पड़ियापार स्थित नव निर्मित चार मंजिला राजकीय महाविद्यालय भवन (लागत – 11.31 करोड़ रुपये) का उद्घाटन किया गया। सीएम योगी ने कॉलेज परिसर में रुद्राक्ष का पौधरोपण कर हरित विकास का संदेश भी दिया।
समाज के हर वर्ग को मिला लाभ
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को चेक, प्रतीकात्मक चाबियां और प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
-
मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थी को आवास की प्रतीकात्मक चाबी
-
उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 523 स्वयं सहायता समूहों को 7.87 करोड़ रुपये
-
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत युवाओं को ऋण चेक
-
निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र
-
दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर और श्रवण यंत्र वितरित किए गए
-
मुसहर समुदाय के चिन्हित लोगों को जमीन का पट्टा आवंटित किया गया
शिक्षा क्षेत्र में बड़े फैसले, बेटियों को मिलेगा लाभ
सीएम योगी ने कहा कि अब देवरिया में ही उच्च शिक्षा के लिए बेटियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। डिग्री कॉलेज के साथ ही नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जा रही है, जिससे बेटियों को नौकरी के अवसर भी सुलभ होंगे। इसके अलावा, पथरदेवा स्थित डिग्री कॉलेज में वाणिज्य संकाय की शुरुआत और गौरीबाजार कॉलेज में ऑडिटोरियम का निर्माण प्रारंभ किया गया है।
अब बीमारियों की नहीं, एक्सप्रेसवे की पहचान बनेगा पूर्वांचल
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले देवरिया में इंसेफेलाइटिस, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से हजारों बच्चों की जान जाती थी। लेकिन अब यूपी की पहचान हाईवे, मेट्रो, रोपवे और इनलैंड वॉटरवे से बन रही है।
उन्होंने बताया कि गोरखपुर से सिलचर तक प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का लाभ देवरिया को मिलेगा। गोरखपुर-देवरिया-बलिया मार्ग को चार लेन में परिवर्तित किया जा रहा है और देवरिया से हाटा, कसया और पडरौना मार्गों को भी चार लेन में बदला जाएगा।
बाढ़ नियंत्रण व इनलैंड वॉटरवे परियोजना पर फोकस
मुख्यमंत्री ने बताया कि देवरिया में बाढ़ नियंत्रण के लिए भी नई परियोजनाओं की शुरुआत हो रही है। बरहज-सोनूघाट मार्ग के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सरयू नदी मार्ग से अयोध्या तक इनलैंड वॉटरवे की तैयारी की जा रही है, जिससे स्थानीय किसानों के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच सकें।
मुसहर और थारू जनजातियों के उत्थान पर विशेष ध्यान
सीएम योगी ने कहा कि कुशीनगर, देवरिया और सोनभद्र सहित कई जिलों में बसे मुसहर समुदाय के लोगों के लिए भूमि का पट्टा आवंटन और आवासीय योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं थारू जनजाति के लिए महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिलों में विशेष कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
महाकुंभ 2025 की सफलता को बताया मॉडल
सीएम योगी ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 को एक “आत्मनिर्भर भारत” की झांकी करार देते हुए कहा कि इससे उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक क्षमता और नागरिकों की सकारात्मक पहचान बनी है।
अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाएं
कार्यक्रम का समापन करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देवरहा बाबा की तपोस्थली देवरिया की भूमि को नमन करते हुए इसे “संभावनाओं की भूमि” करार दिया।