Saturday, August 02, 2025
BREAKING
Weather: गुजरात में बाढ़ से हाहाकार, अब तक 30 लोगों की मौत; दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी जारी दैनिक राशिफल 13 अगस्त, 2024 Hindenburg Research Report: विनोद अदाणी की तरह सेबी चीफ माधबी और उनके पति धवल बुच ने विदेशी फंड में पैसा लगाया Hindus in Bangladesh: मर जाएंगे, बांग्लादेश नहीं छोड़ेंगे... ढाका में हजारों हिंदुओं ने किया प्रदर्शन, हमलों के खिलाफ उठाई आवाज, रखी चार मांग Russia v/s Ukraine: पहली बार रूसी क्षेत्र में घुसी यूक्रेनी सेना!, क्रेमलिन में हाहाकार; दोनों पक्षों में हो रहा भीषण युद्ध Bangladesh Government Crisis:बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्तापलट, सेना की कार्रवाई में 56 की मौत; पूरे देश में अराजकता का माहौल, शेख हसीना के लिए NSA डोभाल ने बनाया एग्जिट प्लान, बौखलाया पाकिस्तान! तीज त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत, इन्हें रखें सहेज कर- मुख्यमंत्री Himachal Weather: श्रीखंड में फटा बादल, यात्रा पर गए 300 लोग फंसे, प्रदेश में 114 सड़कें बंद, मौसम विभाग ने 7 अगस्त को भारी बारिश का जारी किया अलर्ट Shimla Flood: एक ही परिवार के 16 सदस्य लापता,Kedarnath Dham: दो शव मिले, 700 से अधिक यात्री केदारनाथ में फंसे Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी की सब-कैटेगरी में आरक्षण को दी मंज़ूरी

उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh Latest News July 31, 2025

July 30, 2025 10:11 PM
मुख्यमंत्री ने ‘सी0एम0 युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025’ का शुभारम्भ किया
 
मुख्यमंत्री के समक्ष एम0एस0एम0ई0 विभाग के साथ उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, यू0पी0 नेडा व उ0प्र0 कौशल विकास मिशन तथा 14 शैक्षणिक संस्थानों/तकनीकी संस्थानों के मध्य एम0ओ0यू0 का आदान-प्रदान किया गया
 
मशीनरी सप्लायर्स पोर्टल ‘यू0पी0 मार्ट‘ लॉन्च
 
 मुख्यमंत्री ने फ्रेन्चाइजी ब्राण्ड, बिजनेस ऑन व्हील्स व मशीनरी पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
 
सी0एम0 युवा उद्यमी अभियान के माध्यम से नये उद्यमी के रूप में उ0प्र0 की विकास यात्रा में सहभागी बनने के इच्छुक 68 हजार युवाओं को 2,751 करोड़ रु0 उपलब्ध कराए गए, यह उ0प्र0 की असीमित क्षमता को प्रदर्शित करता : मुख्यमंत्री
 
सी0एम0 युवा ने पूंजी की कमी दूर कर युवाओं के जीवन में परिवर्तन लाया
 
इस योजना ने प्रशिक्षण की समस्या का समाधान करते हुए
आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री जी के विजन को धरातल पर उतारा
 
यह योजना युवाओं को केवल जॉब करने नहीं, बल्कि उन्हें जॉब देने की सामर्थ्य प्रदान करने का माध्यम बनी
 
 युवाओं ने वुड कार्विंंग, वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी, फिजियोथेरेपिस्ट के अलावा आज की मांग के अनुरूप अलग-अलग क्षेत्रों में इस योजना का लाभ लिया
 
प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में परम्परागत उद्यमों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रारम्भ ओ0डी0ओ0पी0 योजना पूरे देश में एक ब्राण्ड बन गई
 
अन्य मण्डलों में इस प्रकार के कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाए
 
प्रत्येक जनपद में ‘सी0एम0 युवा’ से लाभान्वित युवाओं की सफलता की कहानियों को हाईलाइट किया जाए
 
आगामी 25 से 29 सितम्बर तक ग्रेटर नोएडा में यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन, यह उ0प्र0 की क्षमता को प्रदर्शित करने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म
 
लखनऊ : 30 जुलाई, 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि सी0एम0 युवा उद्यमी अभियान एक ब्याजमुक्त तथा गारण्टीमुक्त योजना है। नये उद्यमी के रूप में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में सहभागी बनने के इच्छुक प्रदेश के 68 हजार युवाओं को सरकार द्वारा 2,751 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। यह उत्तर प्रदेश की असीमित क्षमता को प्रदर्शित करता है। योजनान्तर्गत सरकार लाभार्थी को 10 प्रतिशत मार्जिन मनी भी उपलब्ध करा रही है।
मुख्यमंत्री जी आज यहां मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत ‘सी0एम0 युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025’ का शुभारम्भ करने के उपरान्त इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने मशीनरी सप्लायर्स पोर्टल ‘यू0पी0 मार्ट‘ को लॉन्च किया। मुख्यमंत्री जी के समक्ष एम0एस0एम0ई0 विभाग के साथ उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, यू0पी0 नेडा व उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन तथा 14 शैक्षणिक संस्थानों/तकनीकी संस्थानों के मध्य कुल 17 एम0ओ0यू0 का आदान-प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सी0एम0 युवा उद्यमी विकास अभियान से लाभान्वित युवाओं ने अपनी सफलता की कहानियाँ व अनुभव साझा किए। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने कॉन्क्लेव में 150 से अधिक फ्रेन्चाइजी ब्राण्ड, बिजनेस ऑन व्हील्स व मशीनरी पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ‘सी0एम0 युवा’ पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज यहां सी0एम0 युवा उद्यमी योजना से लाभान्वित 05 उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए। सी0एम0 युवा उद्यमी योजना से लाभान्वित युवाओं की सफलता की कहानियों के माध्यम से उनके उत्साह व उमंग को देखा जा सकता है। ऐसे ही अनेक युवा प्रदेश में अलग-अलग सेक्टर में कार्यरत हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारा युवा जब विश्वविद्यालयों में अध्ययन करता है, तो उसे केन्द्र व राज्य सरकार की पॉलिसी की कोई विशेष जानकारी नहीं होती है। जब युवा विश्वविद्यालयों से निकलता है, तो असमंजस की स्थिति में रहता है। उसे विशेष सेक्टर की गहन जानकारी नहीं होती है। बिना किसी प्रशिक्षण के जब वह लोन ले लेता है, तो एक समय के बाद उस पर कर्ज बढ़ता चला जाता है। उसके सामने निराशा आती है। बिजनेस की जानकारी नहीं होने के कारण पलायन करने का मन करता है, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है। ऐसे बहुत से युवा हैं, जो स्वयं का काम शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पूंजी नहीं होती है। इन सबकी समस्या का समाधान सी0एम0 युवा उद्यमी योजना है।
सी0एम0 युवा ने पूंजी की कमी दूर कर युवाओं के जीवन में परिवर्तन लाया है। इस योजना ने प्रशिक्षण की समस्या का समाधान करते हुए आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री जी के विजन को धरातल पर उतारा है। यह योजना युवाओं को केवल जॉब करने नहीं, बल्कि उन्हें जॉब देने की सामर्थ्य प्रदान करने का माध्यम बनी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सी0एम0 युवा कॉन्क्लेव में एक साथ सभी स्टेक होल्डर एक मंच पर आ गये हैं। लोन मिलने के उपरान्त उद्यम स्थापित करने हेतु मशीनरी की उपलब्धता की जानकारी आयोजित प्रदर्शनी में युवाओं को मिलेगी। यह आवश्यक नहीं कि एक जगह पर ही बिजनेस करें। बिजनेस ऑन व्हील भी किया जा सकता है। लीक से हटकर कुछ नयापन करने पर आपका स्टैण्डर्ड बढ़ेगा। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी कॉन्क्लेव में युवाओं को प्राप्त होगी, जिससे अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सकेंगे। उद्घाटन सत्र के बाद के विभिन्न सत्रों में पैनल डिस्कशन में विभिन्न विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों, बैंकर्स तथा अन्य स्टेक होल्डर्स द्वारा अपने अनुभवों के साथ विभिन्न सुविधाओं से अवगत कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में सैकड़ों वर्षों से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम बड़े पैमाने पर थे। प्रत्येक जनपद में अच्छा क्लस्टर मौजूद था। वर्ष 2017 से पूर्व की तत्कालीन सरकार ने इनके महत्व को नहीं समझा। वर्ष 2017 में जब हमारी सरकार का गठन हुआ, तो अध्ययन के उपरान्त ज्ञात हुआ कि प्रत्येक जनपद में कोई न कोई परम्परागत उद्योग हैं। यह सभी परम्परागत उद्योग दम तोड़ रहे थे। पिछली सरकारों की अराजकता, भ्रष्टाचार, गुण्डागर्दी व बेईमानी के कारण लोग पलायन कर रहे थे और यहां का उद्यम बन्द होता दिखाई दे रहा था। हस्तशिल्पी पलायन कर रहे थे, कारीगर हतोत्साहित होकर दूसरे कार्यों को ढूंढ रहे थे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2017 में हमारी सरकार का गठन होने के उपरान्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में लोक कल्याण संकल्प-पत्र के अनुरूप परम्परागत उद्यमों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश में 24 जनवरी, 2018 को ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना प्रारम्भ की गई। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जिले के एक उत्पाद को बढ़ावा दिया गया। आज यह योजना पूरे देश में एक ब्राण्ड बन गई है। यह योजना आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला बनी है। प्रधानमंत्री जी ने इसे ‘वोकल फॉर लोकल‘ का महत्वपूर्ण उदाहरण बताया है। अकेले इस योजना ने उत्तर प्रदेश के एक्सपोर्ट को 86 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 02 लाख करोड़ रुपये से अधिक कर दिया है। प्रधानमंत्री जी ने इस योजना की सराहना की है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में 03 करोड़ किसान हैं। उत्तर प्रदेश में कृषि के बाद एम0एस0एम0ई0 सर्वाधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है। अकेले एम0एस0एम0ई0 सेक्टर में 01 करोड़ 75 लाख लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। इनसे लगभग 5.50 करोड़ लोग जुड़े हैं। एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र से जुड़े हस्तशिल्पियों तथा कारीगरों के प्रोत्साहन के दृष्टिगत ‘एक जनपद एक उत्पाद‘ योजना लांच की गयी थी। इसके अन्तर्गत अनेक कार्यक्रम शुरू किये गये। जनपद स्तर पर कॉमन फैसिलिटेशन सेण्टर की स्थापना तथा प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। पैकेजिंग व एक्सपोर्ट की सुविधा दी गयी। एक्सपोर्ट पर सब्सिडी भी प्रदान की गयी। आज यह देश की सबसे लोकप्रिय योजना बन गयी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व किसी भी त्योहार पर हमारे बाजार चीन के सामानों से पटे रहते थे। हमारे पैसे से चीन मुनाफा कमाता था। आज उत्तर प्रदेश के बाजार में किसी भी पर्व पर सर्वाधिक सामान ‘एक जनपद एक उत्पाद‘ योजना के बिकते हैं और यहां के उद्यमी उससे लाभान्वित होते हैं। ओ0डी0ओ0पी0 योजना के उपरान्त हमने परम्परागत कारीगरों व हस्तशिल्पियों के सम्मान के लिए ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना‘ प्रारम्भ की। उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़कर टूल किट प्रदान किये गये।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज के बारे में कहा था कि अगर गांव आत्मनिर्भर होगा तो देश आत्मनिर्भर होगा। ग्राम स्वराज में प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर होता था, हर घर में खुशहाली होती थी। वहां एक-दूसरे के ऊपर जीवन टिका होता था। गांव में प्रत्येक क्षेत्र के एक्सपर्ट व्यक्ति होते थे, जिसे उस क्षेत्र विशेष की जानकारी होती थी। वह आपस में पैसा नहीं, बल्कि अनाज देकर एक-दूसरे का सहयोग करते थे। गांव आत्मनिर्भर होते थे। गांव में सौहार्द और शांति का माहौल बना रहता था। समय के साथ-साथ उनके जीवन में परिवर्तन लाने के लिए उन्हें बैंकों से जोड़ा गया। ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ के तहत उन्हें प्रशिक्षण देकर टूल किट प्रदान किए गए। आज यह देश में ‘पी0एम0 विश्वकर्मा’ योजना के रूप में सामने आई है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सी0एम0 युवा उद्यमी योजना इन सभी को समेटते हुए आगे बढ़ रही है। युवाओं ने वुड कार्विंंग, वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी, फिजियोथेरेपिस्ट के अलावा आज की मांग के अनुरूप अलग-अलग क्षेत्रों में इस योजना का लाभ लिया है। रोजगार के क्षेत्र में अनन्त सम्भावनाएं हैं, केवल उसे ढूंढने की आवश्यकता है। युवाओं का मार्गदर्शन कर विजयश्री प्राप्त करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘सी0एम0 युवा’ एक अभिनव योजना है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एम0एस0एम0ई0 का कोई भी उद्यम स्थापित करने के लिए एक हजार दिनों तक उसे किसी प्रकार के लाइसेंस से मुक्ति दी गयी है। इस अवधि में सभी अनापत्ति प्राप्त करने व अन्य औपचारिकताएं पूर्ण कर लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी भी उद्यमी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार ने यह व्यवस्था दी है कि उद्यमी अपने कारोबार को आगे बढ़ाएंगे, तो कहीं कोई व्यवधान नहीं आएगा। उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जहां रजिस्ट्रेशन करने पर एम0एस0एम0ई0 उद्यमी को 05 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कवर प्रदान किया जाता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज के कॉन्क्लेव में लखनऊ एवं कानपुर मण्डल से युवा व प्रदेश भर से स्टेक होल्डर्स आए हुए हैं। हमारा प्रयास होना चाहिए कि अन्य मण्डलों में इस प्रकार के कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाए। इससे पूर्व, प्रत्येक जनपद से 50-50 ऐसे युवाओं को यहां पर आयोजित प्रदर्शनी दिखाई जाए तथा पैनल डिस्कशन में शामिल किया जाए, जिससे वह कारोबार, मशीनरियों व अन्य सुविधाओं के बारे में जान सकें। जब ऐसे आयोजन मण्डल स्तर पर होंगे, तो व्यापक स्तर पर सफल होंगे। इन आयोजनों के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद में ‘सी0एम0 युवा’ से लाभान्वित युवाओं की सफलता की कहानियों को हाईलाइट किया जाए। इन आयोजनों के माध्यम से युवाओं की सफलता की कहानियां लोगों के समक्ष लाएं, जिससे जनपद के अन्य युवा प्रेरित हो सकें और उनके जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त हो सके। सफलता की कहानियां लाखों युवाओं को आगे बढ़ने की नई प्रेरणा प्रदान करेंगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ‘सी0एम0 युवा’ पूंजी, प्रशिक्षण तथा नए आइडिया प्रदान कर युवाओं का मार्गदर्शन कर रही है। उत्तर प्रदेश का मार्केट बहुत बड़ा है। आगामी 25 से 29 सितम्बर तक ग्रेटर नोएडा के इण्डिया एक्सपो सेण्टर में आयोजित होने वाला यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो प्रदेश के प्रोडक्ट को शोकेस करने का माध्यम है। वहां बायर-सेलर मीट भी आयोजित होती है। पिछले दो संस्करणों में यह ट्रेड शो सफल रहा है। प्रथम वर्ष 04 लाख तथा द्वितीय वर्ष 05 लाख लोग इस ट्रेड शो के सहभागी बने थे। यह उत्तर प्रदेश की क्षमता को प्रदर्शित करने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि युवा अपनी स्थानीय आवश्यकताओं को देखें, उससे सम्बन्धित प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद लोन के लिए आवेदन करें। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में किसी को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। सी0एम0 युवा उद्यमी कॉन्क्लेव में प्रदेश के हर जनपद की उपस्थिति होनी चाहिए। अन्य मण्डलों में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कराते हुए इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाए। उत्तर प्रदेश के निजी व राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक विश्वविद्यालयों के साथ एम0ओ0यू0 होना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रमों के साथ युवाओं को जोड़ा जाए। यह उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। यह युवाओं को अपनी डिग्री-डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद रोजगार प्राप्त करने का माध्यम बनेगी। उनकी असमंजस की स्थिति को आसान कर उनका मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया कि इस कॉन्क्लेव के माध्यम से ‘सी0एम0 युवा उद्यमी विकास अभियान’ की जानकारी व प्रशिक्षण प्राप्त करें। बैंक उन्हें बिना गारण्टी व बिना ब्याज के लोन उपलब्ध करायेंगे। राज्य सरकार मार्जिन मनी उपलब्ध कराने में योगदान देगी। सभी युवा यदि सी0एम0 युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत स्थापित सक्सेसफुल मॉडल को देखेंगे, तो उसका लाभ भी उन्हें प्राप्त होगा।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री राकेश सचान ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से यू0पी0 दिवस के अवसर पर लांच हुई सी0एम0 युवा उद्यमी योजना से बड़ी संख्या में नौजवान रोजगार से जुड़ रहे हैं। अब तक 68 हजार से अधिक युवा इस योजना से जुड़कर अपना रोजगार शुरू करने के साथ अन्य लोगों को नौकरी के अवसर भी उपलब्ध करा रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 श्री आलोक कुमार, डॉ0 भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो0 राज कुमार मित्तल, ए0के0टी0यू0, लखनऊ के प्रो0 जे0पी0 पाण्डेय, चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति डॉ0 आनन्द कुमार सिंह सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, बैंकों के प्रतिनिधि एवं स्टेक होल्डर्स तथा उद्योग जगत के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
--------
 
मुख्यमंत्री की लखनऊ मण्डल के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद बैठक
 
जनप्रतिनिधियों का क्षेत्रीय अनुभव एवं स्थानीय धरातल की गहन समझ शासन को योजनाओं के निर्धारण और प्रभावी क्रियान्वयन में नई दृष्टि प्रदान करती : मुख्यमंत्री
 
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 42,891 करोड़ रु0 की अनुमानित लागत के प्राप्त 3,397 विकास प्रस्तावों पर जनप्रतिनिधियों के सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए
 
प्रत्येक जनपद की अपनी एक अलग पहचान, जिसे सशक्त करते हुए विकास योजनाओं का समायोजन किया जाना आवश्यक
 
मण्डल के प्रत्येक जनपद एवं विधानसभा क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं की नियमित समीक्षा की आवश्यकता
 
स्पष्ट कार्ययोजना, समयबद्धता, सतत संवाद एवं नियमित फीडबैक परियोजनाओं को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने का आधार
 
राज्य सरकार जनहित से जुड़े प्रत्येक विषय पर संवेदनशील
 
हर विधानसभा क्षेत्र में जनहित से जुड़े विकास कार्यों की निरन्तरता बनी रहनी चाहिए
 
मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत प्रदेश में 1,000 से ज्यादा धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जा चुका
 
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक पर्यटन स्थल का चयन कर, उसके पर्यटन सुविधाओं के विकास की कार्ययोजना तैयार की जाए

लखनऊ : 30 जुलाई, 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आज यहां उनके सरकारी आवास पर लखनऊ मण्डल के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद बैठक आयोजित हुई। बैठक में मण्डल के जनपद लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर और लखीमपुर खीरी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे 42 विधायकों एवं 05 विधान परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों से सम्बन्धित प्रमुख नव प्रस्तावित परियोजनाओं, अधोसंरचनात्मक आवश्यकताओं एवं जनअपेक्षाओं से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का क्षेत्रीय अनुभव एवं स्थानीय धरातल की गहन समझ शासन को योजनाओं के निर्धारण और प्रभावी क्रियान्वयन में नई दृष्टि प्रदान करती है। यह संवाद व्यवस्था शासन और समाज के बीच विश्वास की एक जीवन्त कड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 42,891 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के प्राप्त 3,397 विकास प्रस्तावों पर जनप्रतिनिधियों के सुझावों को गम्भीरता से लिया जाए और इन परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध ढंग से पूर्ण कराया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने मण्डल के सभी जनपदों एवं विधानसभा क्षेत्रों की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विशिष्टताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रत्येक जनपद की अपनी एक अलग पहचान है, जिसे सशक्त करते हुए विकास योजनाओं का समायोजन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लखनऊ न केवल नव्य आधुनिकता का केन्द्र है, बल्कि अवध की सांस्कृतिक राजधानी, कला, साहित्य तथा संस्कार की जीवंत मिसाल भी है। काशी की तरह ही इसकी आत्मा सनातन और इसकी आत्मीयता वैश्विक है। जनपद हरदोई में सत्य और तप की परम्परा गहराई तक रची-बसी है। जनपद रायबरेली साहित्य, स्वतंत्रता संग्राम और लोककला की दृष्टि से समृद्ध है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उन्नाव जनपद चन्द्रशेखर आज़ाद और स्वतंत्रता संग्राम के अन्य नायकों की कर्मभूमि रहा है। उन्नाव में विकासपरक परियोजनाओं को स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक चेतना के साथ जोड़ते हुए समेकित रूप से प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। सीतापुर जिले की धार्मिक और आध्यात्मिक गरिमा अद्वितीय है। यहां का नैमिषारण्य वह भूमि है, जहां ऋषियों ने वेदों का श्रवण कराया। लखीमपुर खीरी दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के कारण वैश्विक वन्यजीव मानचित्र पर स्थापित है। यहां की जैव विविधता, तराई की कृषि सम्पन्नता और थारू संस्कृति इसे विशिष्ट बनाती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इन जनपदों की विशिष्ट पहचान ही इन्हें महत्वपूर्ण बनाती है। इसके दृष्टिगत मण्डल के प्रत्येक जनपद एवं विधानसभा क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं की नियमित समीक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि स्पष्ट कार्ययोजना, समयबद्धता, सतत संवाद एवं नियमित फीडबैक ही परियोजनाओं को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने का आधार है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनहित से जुड़े प्रत्येक विषय पर संवेदनशील है। हर जनप्रतिनिधि जनता की आकांक्षाओं का संवाहक होता है। राज्य सरकार इन सुझावों और मांगों को प्राथमिकता के आधार पर लागू करेगी।
मुख्यमंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सड़क, दीर्घ सेतु, लघु सेतु, आर0ओ0बी0/आर0यू0बी0, धर्मार्थ स्थलों की सड़कें, फ्लाईओवर निर्माण से सम्बन्धित प्रस्तावों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए वरीयताक्रम के आधार पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही जिला मुख्यालय को चार लेन एवं ब्लॉक मुख्यालय को दो लेन से जोड़ने, चीनी मिल की सड़कें, सिंगल कनेक्टिविटी वाली सड़कों का निर्माण और ब्लैक स्पॉट सुधार के कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कराएं। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों एवं शहीदों के गांवों की सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता पर रखें। हर विधानसभा क्षेत्र में जनहित से जुड़े विकास कार्यों की निरन्तरता बनी रहनी चाहिए, जिससे पिक एंड चूज की संभावना न्यूनतम रहेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत प्रदेश में 1,000 से ज्यादा धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जा चुका है। पर्यटन विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक पर्यटन स्थल का चयन कर, उसके पर्यटन सुविधाओं के विकास की कार्ययोजना तैयार की जाए। मुख्यमंत्री जी ने नगर विकास विभाग को स्पष्ट कहा कि किसी भी परियोजना का प्रस्ताव तैयार करने से पूर्व सम्बन्धित जनप्रतिनिधि से मार्गदर्शन एवं सहमति अवश्य प्राप्त की जाए, ताकि परियोजना क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप और सर्वहितकारी सिद्ध हो।
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सभी बिन्दुओं पर समयबद्ध, समन्वित एवं पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। योजनाओं का भूमिपूजन एवं शिलान्यास आगामी 15 सितम्बर के बाद जनप्रतिनिधियों के कर-कमलों से कराएं। साथ ही, शिलापट्ट पर उनका नाम अवश्य अंकित करें। उन्होंने यह भी कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की अनावश्यक देरी अथवा शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। प्रत्येक कार्य का गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं निष्पक्ष मॉनिटरिंग शासन की प्राथमिकता में शामिल है।

Have something to say? Post your comment

By using our site, you agree to our Terms & Conditions and Disclaimer     Dismiss