Wednesday, September 03, 2025
BREAKING
Weather: गुजरात में बाढ़ से हाहाकार, अब तक 30 लोगों की मौत; दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी जारी दैनिक राशिफल 13 अगस्त, 2024 Hindenburg Research Report: विनोद अदाणी की तरह सेबी चीफ माधबी और उनके पति धवल बुच ने विदेशी फंड में पैसा लगाया Hindus in Bangladesh: मर जाएंगे, बांग्लादेश नहीं छोड़ेंगे... ढाका में हजारों हिंदुओं ने किया प्रदर्शन, हमलों के खिलाफ उठाई आवाज, रखी चार मांग Russia v/s Ukraine: पहली बार रूसी क्षेत्र में घुसी यूक्रेनी सेना!, क्रेमलिन में हाहाकार; दोनों पक्षों में हो रहा भीषण युद्ध Bangladesh Government Crisis:बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्तापलट, सेना की कार्रवाई में 56 की मौत; पूरे देश में अराजकता का माहौल, शेख हसीना के लिए NSA डोभाल ने बनाया एग्जिट प्लान, बौखलाया पाकिस्तान! तीज त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत, इन्हें रखें सहेज कर- मुख्यमंत्री Himachal Weather: श्रीखंड में फटा बादल, यात्रा पर गए 300 लोग फंसे, प्रदेश में 114 सड़कें बंद, मौसम विभाग ने 7 अगस्त को भारी बारिश का जारी किया अलर्ट Shimla Flood: एक ही परिवार के 16 सदस्य लापता,Kedarnath Dham: दो शव मिले, 700 से अधिक यात्री केदारनाथ में फंसे Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी की सब-कैटेगरी में आरक्षण को दी मंज़ूरी

उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव रामजी आंबेडकर सम्मान अभियान की प्रदेश कार्यशाला का शुभारम्भ किया

April 13, 2025 08:44 PM

लखनऊ : 13 अप्रैल, 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि बाबा साहब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर जी की जयन्ती के सम्बन्ध में भारतीय जनता पार्टी 15 से 25 अप्रैल, 2025 तक पूरे देश में एक विस्तृत कार्य योजना को लेकर चल रही है। इसका उद्देश्य विगत 10 वर्षाें में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार व विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा दलितों, पिछड़ों, वंचितों तथा महिलाओं के लिए किये गये  कार्याें और उपलब्धियों के बारे में जनता को अवगत कराना है। जनता-जनार्दन को यह बताया जाए कि कौन से ऐसे कारक थे, जो बाबा साहब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर के सपनों को साकार करने में बाधक थे।
मुख्यमंत्री जी आज यहां संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव रामजी आंबेडकर सम्मान अभियान की प्रदेश कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर की पावन जयंती के अवसर पर इन मुद्दों को लेकर हम दलित, वंचित लोगों से मिलें और उन्हंे बताएं कि आजादी के 70 वर्षों में भी आपको आवास, राशन, पंेशन, छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य सुविधाएं क्यों नहीं मिल पाईं। नौकरियों से किसने वंचित किया।
  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बिना भेदभाव शासन की योजनाओं का लाभ गरीब, दलित, वंचित, महिला तथा अन्नदाता किसान को पहुंचाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने किया है। जिन लोगों को यह सुविधा मिली हैं, उन तक इस 10 दिवसीय विशेष अभियान के माध्यम से हम अपनी बातों को पहुंचाने का प्रयास करें। बाबा साहब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर के महान व्यक्तित्व से हमें प्रेरणा प्राप्त करते हुए प्रत्येक नागरिक और प्रत्येक तबके को उसके साथ जोड़ने का कार्य करना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनता जनार्दन के सामने सही तथ्य रखने होंगे, ताकि लोगों को गुमराह करके अपना राजनीतिक भविष्य चमकाने व देश में अव्यवस्था पैदा करके दलितों, वंचितों का शोषण करने वालों का पर्दाफाश हो सकें। बाबा साहब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर की जहां कहीं भी प्रतिमा है या उनके नाम पर पार्क हैं, आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण वहां पर स्वच्छता के विशेष कार्यक्रम के साथ जुड़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2020 में केन्द्र सरकार ने बाबा साहब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर की जयन्ती पर राजकीय अवकाश घोषित करते हुए प्रत्येक केन्द्रीय कार्यालय में उनसे जुड़े मूल्यों तथा आदर्शों पर चर्चा-परिचर्चा किये जाने और बाबा साहब के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करने के विशेष आयोजन किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की थी। प्रदेश सरकार ने भी कल 14 अप्रैल, 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के साथ-साथ पार्कों में तथा बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से बाबा साहब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर के मूल्यों व आदर्र्शाें को आगे बढ़ाने के लिए एक विशेष अभियान प्रारम्भ किया है। इसी श्रृंखला में आज हम इस कार्यशाला से जुड़े हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बाबा साहब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर का वास्तविक सम्मान करने तथा उनके मूल्यों व आदर्शों को सही प्रकार से सम्मानित करने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री जी ने बाबा साहब से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कराया है। बाबा साहब की जन्मस्थली महु मध्य प्रदेश, शिक्षा स्थली लन्दन, दीक्षा भूमि नागपुर, परिनिर्वाण स्थली दिल्ली व चैत्य-भूमि मुम्बई को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया गया। प्रधानमंत्री जी ही सच्चे अर्थाें में बाबा साहब के सपनों को साकार कर रहे हैं। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री जी की ही प्रेरणा से लखनऊ में भारत रत्न डाॅ0 भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र का निर्माण करा रही है, जिसमें बाबा साहब के दर्शन पर शोध कार्याें को बढ़ावा दिया जाएगा।    
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाबा साहब ने अपमान सहकर भी भारत और भारतीयता के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। देश की बदहाली के खिलाफ आवाज उठाई। गरीबों, वंचितों को उनका अधिकार देने का कार्य किया। गरीबी में जीवन यापन करते हुए भी दुनिया की उच्चतम शिक्षा की उच्चतम डिग्री लेकर भारत को आगे बढ़ाने का कार्य किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आजादी के बाद पं0 जवाहरलाल नेहरू की कैबिनेट में वह पहले ऐसे सदस्य थे, जिन्होंने इकोनाॅमिक्स की उच्चतम डिग्री ली थी और उसमें शोध भी किया था। फिर भी कैबिनेट की विभिन्न समितियों में चाहे वह विदेश, आर्थिक, वित्त सम्बन्धी या अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए गठित समितियों में कांग्रेस ने बाबा साहब को स्थान नहीं दिया था। यह कांग्रेस की चाल है, जो वह लगातार करती रही है और आज भी वह इसका शिकार पूरे देश को बना रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 1952 में बाबा साहब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर को चुनाव हरवाने का कार्य किया गया। 78,000 से अधिक वोट गिनती से बाहर कर दिए गए थे। संसदीय सीट के एक बड़े भाग को जहां से वह चुनाव जीत सकते थे, जो कि हिंदू बाहुल्य क्षेत्र था, उसे पाकिस्तान को दे दिया गया। वर्ष 1954 के उपचुनाव में जब बाबा साहब संसद में फिर से जाने को तैयार हुए, तब भी कांग्रेस ने बाबा साहब को संसद में जाने से रोकने के लिए उनके निजी सहायक को तोड़कर उनके खिलाफ लड़ाया और स्वयं प्रधानमंत्री पं0 जवाहरलाल नेहरू ने बाबा साहब के खिलाफ प्रचार किया और उन्हें फिर से वहां परास्त कराया। अंततः बाबा साहब के लिए हिंदू महासभा के एक सदस्य ने पुणे की सीट छोड़ी और फिर वे संसद में जा पाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाबा साहब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर ने कहा था कि ‘मैं आदि भी और अंत में भी एक भारतीय रहूंगा और भारतीय के रूप में ही मैं अपनी पहचान को बनाए रखना चाहता हूं।’ दूसरी तरफ श्री जोगेंद्र नाथ मण्डल ने पाकिस्तान का समर्थन किया और एक वर्ष भी पाकिस्तान में नहीं रह पाए थे। जोगेंद्र नाथ मण्डल के कृत्यों की सजा आज बांग्लादेश में रह रहे हिंदू प्राप्त कर रहे हैं।
03 वर्ष पूर्व, राज्यसभा के सांसद एवं प्रदेश एस0सी0, एस0टी0 आयोग के पूर्व अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व डी0जी0पी0 श्री बृजलाल ने बाबा साहब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर बनाम जोगेन्द्र नाथ मण्डल पुस्तक लिखी थी। यह पुस्तक स्वतंत्र भारत का दिग्दर्शन कराती है, जो हर भारतीय की आंखों को खोलने वाली है। बांग्लादेश व पाकिस्तान की वास्तविक सच्चाई को सामने रखती है।  
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जब भी आप कोई बड़ा कार्य करते हैं, बड़े अभियान को हाथ में लेते हैं या किसी दलित, गरीब, वंचित को उसका अधिकार दिलाने का कार्य करते हैं, तो विपक्ष कोई ना कोई प्रोपेगेंडा फैलाने का कार्य करता है। बांग्लादेश की घटना सभी के सामने है। बांग्लादेश में प्रताड़ित हो रहे हिंदू, दलित हिंदू हैं। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस ने उन पीड़ित हिंदुओं के पक्ष में आवाज नहीं उठाई। आवाज केवल भारतीय जनता पार्टी ने उठाई।
भारतीय जनता पार्टी इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि हमें हर हिंदू की रक्षा करनी है। इसी के दृष्टिगत सिटीजनशिप अमेंडमेन्ट एक्ट बनाया गया है। पीड़ित हिंदू पाकिस्तान, बांग्लादेश में कहां जाएगा। वह हिंदुस्तान की तरफ आएगा। दुनिया में कहीं भी हिंदू पीड़ित होगा, वह अंततः हिंदुस्तान ही आएगा। भारत में ही आकर शरण लेने के लिए मजबूर होता है। लेकिन कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और टी0एम0सी0 जैसे दल हमेशा इसमें बाधक रहे हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपनाया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में रहने वाला कोई हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध किन्हीं कारणों से भारत आना चाहता है, तो उसे भारत की नागरिकता मिल जाए, इसका विरोध व लोगों को गुमराह करने का काम कांग्रेस, समाजवादी पार्टी के लोग करते हैं। इन दलों से जुड़े लोग दलितों, वंचितों पर अत्याचार करते हैं। प्रधानमंत्री जी ने जब नागरिकता देने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया तो इन लोगों ने पूरे देश में आंदोलन शुरू कर दिए। बड़े-बड़े आंदोलन किए, तोड़फोड़ की, आगजनी की। लेकिन सरकार ने भी दृढ़ता के साथ उसका सामना किया। आज नागरिकता देने का कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश में वक्फ़ के नाम पर लाखों एकड़ भूमि कब्जा की गई है। उनके पास कोई कागज नहीं है। कोई राजस्व रिकाॅर्ड नहीं है। वक्फ़ संशोधन अधिनियम लागू हो गया है। वक्फ़ के नाम पर अवैध रूप से कब्जा की गयी भूमि वापस ली जाएगी। सपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस द्वारा इस कार्य का भी विरोध किया जा रहा है, हिंसा भड़काई जा रही है। पश्चिमी बंगाल में 03 हिन्दुओं की निर्मम हत्या हुई है। यह दलित हिन्दू थे।
अवैध व अनाधिकृत रूप से कब्जा की गयी भूमि वापस ली जाएगी। यह भूमि राजस्व के रिकाॅर्ड में फिर से आएगी। इस पर गरीबों के लिए मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाकर उन्हंे आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। अच्छे स्कूल व अस्पताल बनाए जाएंगे। गरीबों, दलितों, वंचितों के सशक्त होने से विपक्ष की गुमराह करने की राजनीति हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी। इसलिए लोग हिंसा भड़का रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी राष्ट्र नायकों के अपमान पर उतारू हो चुकी हैं। वर्ष 2012 में समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के मुख्यमंत्री बनने की पहली घोषणा सामाजिक न्याय स्थलों को तोड़कर मैरिज हाॅल बनवाने की थी, जो इनकी मानसिकता को प्रदर्शित करती है। लखनऊ में मान्यवर कांशीराम जी के नाम पर विश्वविद्यालय बना था, उसका नाम बदल दिया गया। सहारनपुर मेडिकल काॅलेज का नाम बदल दिया। कन्नौज में बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अंाबेडकर के नाम पर बने मेडिकल काॅलेज का नाम बदल दिया। कन्नौज में हम लोगों ने पुनः मेडिकल काॅलेज का नाम बाबा साहब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर के नाम पर किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह लोग सामाजिक न्याय के प्रतीक रहे महापुरुषों को अपमानित करने तथा उनके खिलाफ षड़यंत्र करने का कार्य करते हैं। इसके उदाहरण हमारे सामने हैं। आज भी यह लोग इस प्रकार का विषवमन कर रहे हैं। महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ वक्तव्य देते हैं। औरंगजेब का महिमा मंडन करते हैं। जिन्ना का बखान करते हैं। बाबा साहब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, महाराणा प्रताप, राणा सांगा का अपमान करते हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस व समाजवादी पार्टी का डी0एन0ए0 महापुरुषों का अपमान करता आ रहा है। यह लगातार इस षड़यंत्र के हिस्से रहे हैं। जब चुनाव आता है, तो उस समय यह लोग एक फर्जी पुस्तिका हाथ में रख कर, उस पर बाहर से भारत का संविधान पिं्रट करवा कर, जगह-जगह जाकर जनता के सामने एक मायाजाल फैलाने का कार्य करते हैं। यह आपने गत लोकसभा चुनाव में देखा होगा।
    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस व समाजवादी पार्टी देश तोड़ने वाले तत्वों के साथ खड़ी रही हैं। इन लोगों ने संविधान की मूल प्रस्तावना को संशोधित करने का कार्य किया और ऐसे शब्द डाले, जिनके खिलाफ बाबा साहब ने स्वयं ही तर्क दिए थे। प्रस्तावना से छेड़छाड़ का मतलब, संविधान की आत्मा के साथ इन्होंने खिलवाड़ करने का कार्य किया। कांग्रेस ने बाबा साहब का महापरिनिर्वाण होने पर उनका दिल्ली में अंतिम संस्कार नहीं करने दिया और बाबा साहब का स्मारक भी नहीं बनने दिया।

Have something to say? Post your comment

By using our site, you agree to our Terms & Conditions and Disclaimer     Dismiss