नई दिल्ली, 9 मई 2025 — भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बीती रात एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जब भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर रणनीतिक जवाबी कार्रवाई की। लाहौर, पेशावर और कराची जैसे प्रमुख शहरों में आधी रात के बाद तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे पाकिस्तान में अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई पाकिस्तान की ओर से हुई हालिया घुसपैठ और सैन्य उकसावे के जवाब में की गई। भारत ने इसे "आत्मरक्षा में की गई आवश्यक कार्रवाई" बताया है। इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए भारतीय सैन्य अधिकारियों ने कहा कि यह कदम नागरिकों की सुरक्षा और सीमाई क्षेत्र में जारी खतरों को समाप्त करने के लिए उठाया गया।
कई सैन्य ठिकाने और लॉन्चपैड्स को बनाया गया निशाना
विश्वसनीय खुफिया रिपोर्टों के आधार पर, भारत ने लाहौर के पास स्थित आतंकी ट्रेनिंग सेंटर, पेशावर में लॉन्चपैड, और कराची के सैन्य गोदामों पर टारगेटेड स्ट्राइक की। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हवाई हमले के सायरन, इंटरनेट ब्लैकआउट और बॉर्डर इलाकों में सेना की हलचल तेज हो गई है।
पाकिस्तान में छाई दहशत, मीडिया पर सेंसरशिप
इस अप्रत्याशित पलटवार के बाद पाकिस्तान के कई शहरों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। कराची और लाहौर में कई इलाकों की बिजली काट दी गई, जबकि पेशावर में लोगों को बंकरों में जाने की सलाह दी गई। वहीं, पाकिस्तानी मीडिया पर इस कार्रवाई की रिपोर्टिंग पर सरकारी नियंत्रण देखा जा रहा है।
भारत की स्पष्ट चेतावनी: उकसावे का करारा जवाब मिलेगा
भारत सरकार ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि देश की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यदि पाकिस्तान की ओर से कोई और सैन्य उकसावा हुआ, तो उसका जवाब और भी निर्णायक होगा।