पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक व्यापार जगत को झटका देते हुए BRICS देशों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने यह बयान एक चुनावी रैली के दौरान दिया, जिसमें उन्होंने चीन, भारत, ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका सहित BRICS देशों को अमेरिकी उद्योगों के लिए "अनुचित प्रतिस्पर्धा" का जिम्मेदार ठहराया।
ट्रंप का तीखा रुख
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका लंबे समय से BRICS देशों के सामने झुकता आ रहा है और अब वक्त आ गया है कि "मेड इन अमेरिका" को प्राथमिकता दी जाए। उनके मुताबिक, BRICS समूह के सदस्य देश अमेरिकी बाजार में कम कीमतों पर उत्पाद बेचकर वहां की घरेलू कंपनियों को नुकसान पहुँचा रहे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा,
"अब कोई एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा। जो देश हमारे उद्योगों को बर्बाद कर रहे हैं, उन्हें अब इसकी कीमत चुकानी होगी।"
कौन-कौन से देश होंगे प्रभावित?
BRICS समूह में शामिल भारत, चीन, रूस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका अमेरिका को अपने विभिन्न उत्पाद – जैसे कि स्टील, फार्मा, टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक्स और तेल – निर्यात करते हैं। ट्रंप द्वारा घोषित नया 10% टैरिफ इन सभी वस्तुओं पर लागू हो सकता है, जिससे इन देशों के निर्यातकों को बड़ा झटका लगेगा।
विशेषज्ञों के अनुसार, भारत और ब्राजील जैसे देशों की अर्थव्यवस्था पर इसका तत्कालिक असर पड़ सकता है, जबकि चीन और रूस जैसे देश पहले से ही अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध की स्थिति में हैं।
वैश्विक प्रतिक्रिया और चिंता
ट्रंप के इस ऐलान के बाद वैश्विक वित्तीय बाजारों में हलचल देखी गई। एशियाई बाजारों में गिरावट दर्ज की गई, वहीं डॉलर की मांग में अचानक तेजी आई। भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की सरकारों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे संरक्षणवादी नीति करार दिया है।
भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा,
"यह फैसला विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों के खिलाफ है। भारत इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाएगा।"
अमेरिका की घरेलू राजनीति में असर
चुनावी वर्ष में ट्रंप का यह निर्णय अमेरिकी उद्योगों को लुभाने और घरेलू रोजगार को प्राथमिकता देने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। ट्रंप पहले भी 2016 में अपने पहले कार्यकाल के दौरान इसी तरह के टैरिफ्स लगाकर चीन के साथ व्यापार युद्ध छेड़ चुके हैं।
डोनाल्ड ट्रंप का BRICS देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान न सिर्फ अमेरिका और इन देशों के द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित करेगा, बल्कि वैश्विक व्यापार और निवेश परिवेश में भी अनिश्चितता बढ़ा सकता है।