मुख्यमंत्री ने जनपद मेरठ में विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा की
सम्बन्धित अधिकारी जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यां की प्राथमिकता निर्धारित कराते हुए कार्यों पर यथाशीघ्र कार्यवाही करें, कार्यों का समयबद्ध, पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये : मुख्यमंत्री
मेरठ क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर, इसका विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल
राज्य सरकार मेरठ क्षेत्र के चहुंमुखी विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रमां को आगे बढा रही
सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश
पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के कार्य में तेजी से प्रगति लायी जाये
लोगों की शिकायतों/समस्याओं का मेरिट के आधार पर समय से निस्तारण कराया जाए, कमिश्नर व जिलाधिकारी इसकी नियमित समीक्षा करें
मेडिकल कॉलेज के कार्यों की कमिश्नर स्तर पर नियमित समीक्षा की जाये
सोशल मीडिया की निरन्तर मॉनीटरिंग कर भ्रामक खबरों को फैलाने वालों और माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की जाए
शहर में अवैध टैक्सी स्टैण्ड, बस स्टैण्ड न संचालित हों, उपयुक्त स्थानों पर वेण्डिंग जोन बनाए जाएं
समस्त जनप्रतिनिधिगण अपने-अपने क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यों की सतत् निगरानी करें और जनभावनाओं के अनुरूप योजनाओं को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभायें
अधिकारीगण जनप्रतिनिधियां के साथ संवाद बेहतर रखें
लखनऊ : 04 अगस्त, 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद मेरठ में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा की। उन्होंने मण्डल में निर्माणाधीन सभी परियोजनाओं को समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि मेरठ क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर है। इस क्षेत्र का विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। राज्य सरकार मेरठ क्षेत्र के चहुंमुखी विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रमां को आगे बढा रही है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यां के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी नामित करते हुए कार्यों की साप्ताहिक, पाक्षिक व मासिक समीक्षा की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने जलजीवन मिशन के अन्तर्गत पाइपलाइन डालने हेतु काटी गयी सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी समय-समय पर इस कार्य का निरीक्षण करें। गौशालाओं पर निराश्रित गोवंशों की नियमित देखरेख हो और उनके लिए चारे, भूसे सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आमजन के लिए अच्छी एवं लाभकारी योजना है। इसमें तेजी से प्रगति लायी जाये।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में प्रगति लायी जाए। युवाओं को सशक्त बनाने में इस योजना की प्रमुख भूमिका है। लाभार्थी युवा को ट्रेनिंग अवश्य करायी जाये। बैंकिंग मेला लगाते हुये युवाओं को इस योजना से लाभान्वित किया जाये। जनपद स्तर पर बैंकर्स कमेटी के साथ मीटिंग की जाये।
मुख्यमंत्री जी ने आई0जी0आर0एस0, सी0एम0 हेल्पलाइन व जनसुनवाई के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की शिकायतों/समस्याओं का मेरिट के आधार पर समय से निस्तारण कराया जाए। मण्डल स्तर पर कमिश्नर, जनपद स्तर पर जिलाधिकारी इसकी नियमित रूप से समीक्षा करें तथा जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही करें। प्रत्येक अधिकारी अपने कार्यालय में नियत समय में जनसुनवाई करें। राजस्व से सम्बन्धित लम्बित वादों का मेरिट के आधार पर तत्काल निस्तारण कराया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के कार्यों की कमिश्नर स्तर पर नियमित समीक्षा की जाये। सभी चिकित्सालयों में साफ-सफाई व दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रहे तथा समस्त प्रकार की जनसुविधाएं पूर्ण रूप से उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में कृषि, सामाजिक सेवा, शिक्षा, कला, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अच्छा व प्रेरणादायी कार्य करने वाले व्यक्तियों के नाम राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले पुरस्कारों हेतु संस्तुति कर शासन को प्रेषित करें।
मुख्यमंत्री जी ने सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया की निरन्तर मॉनीटरिंग कर भ्रामक खबरों को फैलाने वालों और माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की जाए। शहर में अवैध टैक्सी स्टैण्ड, बस स्टैण्ड न संचालित हों। इनके लिए जमीन आरक्षित की जाए। उपयुक्त स्थानों पर वेण्डिंग जोन बनाए जाएं। ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन कराया जाए। वृक्षारोपण अभियान में ‘एक पेड माँ के नाम’ के अन्तर्गत लगाए गए पौधां का निरीक्षण अवश्य किया जाये तथा उनका संरक्षण सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री जी ने समीक्षा बैठक से पूर्व मेरठ मण्डल के सांसदों, विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों के साथ लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग एवं नगर विकास विभाग के कार्यां की समीक्षा की। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से विधानसभावार इन तीनों विभागों की आगामी योजनाओं, कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यां की प्राथमिकता निर्धारित कराते हुए कार्यों पर यथाशीघ्र कार्यवाही करें। कार्यां में शिथिलता व लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यों का समयबद्ध, पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। अधिकारीगण जनप्रतिनिधियां के साथ संवाद बेहतर रखें। किसी भी प्रस्ताव से पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मार्गदर्शन अवश्य प्राप्त करें तथा उनके द्वारा विकास कार्यों में दिये जा रहे प्रस्तावों को कार्य योजना में शामिल करें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेरठ मण्डल के अन्तर्गत पर्यटन से सम्बन्धित कई कार्य हुए हैं तथा कई निर्माणाधीन हैं। मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों को उनकी प्राथमिकता तय करते हुए पूर्ण कराया जाये। रोड कनेक्टिविटी के कार्यों में तेजी लायी जाए। समस्त जनप्रतिनिधिगण अपने-अपने क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यों की सतत् निगरानी करें और जनभावनाओं के अनुरूप योजनाओं को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभायें।
समीक्षा बैठक में ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री श्री सोमेन्द्र तोमर, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री के0पी0 मलिक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
--------------------------
मुख्यमंत्री ने जनपद मेरठ में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नये शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत नवीन टाउनशिप परियोजना का भूमि पूजन/शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री ने टाउनशिप स्कीम को अटल शताब्दी नाम से पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को समर्पित किया
अर्बनाइजेशन अर्थव्यवस्था में वृद्धि के लिए किए जाने वाले प्रयासों को नई गति प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम : मुख्यमंत्री
टाउनशिप लगभग ढाई हजार करोड़ रु0 लागत की, इसके माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा
इण्टीग्रेटेड टाउनशिप में आवासीय, औद्योगिक तथा कॉमर्शियल कार्यों के लिए व्यवस्था
मेरठ में एक ही छत के नीचे सभी मण्डलीय कार्यालयों की स्थापना करने जा रहे
मेरठ में इनर रिंग रोड के निर्माण कार्य को स्वीकृति दे रहे
मेरठ की पहचान 12-लेन के एक्सप्रेस-वे तथा देश की पहली रैपिड रेल से हो रही, हम रैपिड रेल को मेट्रो के साथ जोड़ने जा रहे
इस वर्ष के अन्त में मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने की तैयारियां की जा रही
गंगा एक्सप्रेस-वे को मेरठ से हरिद्वार तक ले जाने के लिए सर्वे कार्य प्रारम्भ
08, 09 और 10 अगस्त को उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम और नगर विकास की बस सेवाओं में बहनों के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी
नए भारत के नए उ0प्र0 में माफिया के लिए कोई जगह नहीं
वर्तमान की चुनौतियों से जूझने के लिए प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया
मुख्यमंत्री ने हमारा प्रयास हो कि हम अपने जनपद या देश के कारीगरों और हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित सामान उपहार में दें
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत उद्यमियों को ऋण व स्वयं सहायता समूहों को सहायता राशि के प्रतीकात्मक चेक, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आवास की चाभी तथा आयुष्मान कार्ड वितरित किये
जैविक खेती के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया
लखनऊ : 04 अगस्त, 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को 05 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके अनुरूप हमने उत्तर प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाए जाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए यह आवश्यक है कि हम अर्थव्यवस्था में वृद्धि के लिए किए जाने वाले प्रयासों को एक नई गति प्रदान करें। अर्बनाइजेशन इसका एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इसके अनुरूप हमारी सरकार ने प्रदेश के सभी शहरी निकायों, विकास प्राधिकरणों और औद्योगिक प्राधिकरणों को अपने-अपने यहां एक नई टाउनशिप स्कीम को आगे बढ़ाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई है। इसी के तहत आज मेरठ में साढ़े सात एकड़ से अधिक भूभाग में इण्टीग्रेटेड टाउनशिप स्कीम लॉन्च की जा रही है।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद मेरठ में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नये शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत नवीन टाउनशिप परियोजना का भूमि पूजन/शिलान्यास करने के उपरान्त इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत 675 उद्यमियों को 29 करोड़ रुपये का ऋण, 881 स्वयं सहायता समूहों को 64 करोड़ रुपये की सहायता राशि का वितरण भी किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आवास की चाभी तथा आयुष्मान कार्ड वितरित किये तथा जैविक खेती के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने पौधरोपण भी किया। उन्होंने सभी को रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और देश की आजादी के पर्व स्वाधीनता दिवस की बधाई दी। ज्ञातव्य है कि 295 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली यह परियोजना मेरठ को आवासीय, औद्योगिक और वाणिज्यिक सुविधाओं का एक आधुनिक केन्द्र बनाएगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज सावन मास का अन्तिम सोमवार है। उन्होंने बाबा औघड़नाथ के श्री चरणों में नमन करते हुए नई इण्टीग्रेटेड टाउनशिप स्कीम के लिए मेरठवासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप प्रदेश में इण्टीग्रेटेड टाउनशिप स्कीम को आगे बढ़ाने के क्रम में एन0सी0आर0 की यह दूसरी ऐसी परियोजना है, जिसका आज शिलान्यास किया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इण्टीग्रेटेड टाउनशिप में आवासीय, औद्योगिक तथा कॉमर्शियल कार्यों के लिए व्यवस्था दी जा रही है। इस योजना के माध्यम से सभी को एक नया मेरठ देखने को मिलेगा। सस्ते और टिकाऊ मकान की सुविधा इस टाउनशिप स्कीम के माध्यम से एन0सी0आर0 के लोगों को प्राप्त होगी। यह योजना रैपिड रेल मार्ग से सटी हुई है।
यह टाउनशिप लगभग ढाई हजार करोड़ रुपये लागत की है। इसके माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। इस टाउनशिप में औद्योगिक इकाइयां लगेगी, कॉमर्शियल गतिविधियां होंगी तथा लाखों लोगों के लिए आवासीय सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। इसमें विद्यालय, टेक्निकल इंस्टीट्यूशन्स तथा मेडिकल कॉलेज के लिए भी भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री जी ने मेरठ की टाउनशिप स्कीम को अटल शताब्दी नाम से पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को समर्पित करते हुए कहा कि इस स्कीम को समयबद्ध तरीके से मजबूती के साथ आगे बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री जी ने उन सभी अन्नदाता किसानों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस टाउनशिप की स्कीम को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हम जनता की सुविधा के लिए मेरठ में एक ही छत के नीचे सभी मण्डलीय कार्यालयों की स्थापना की दृष्टि से भी कार्य करने जा रहे हैं। इसमें मण्डलायुक्त सहित मण्डल स्तर के सभी अधिकारी एक ही छत के नीचे बैठकर जनता की समस्या का समाधान करेंगे। यह वही मेरठ है, जिसकी पहचान कभी सोतीगंज के चोरी के बाजार से होती थी। अब मेरठ की पहचान 12-लेन के एक्सप्रेस-वे तथा देश की पहली रैपिड रेल से हो रही है। हम रैपिड रेल को मेट्रो के साथ जोड़ने जा रहे हैं। मेजर ध्यानचंद के नाम पर प्रदेश की पहली स्पोर्ट यूनिवर्सिटी मेरठ में स्थापित हो रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अब मेरठ की पहचान ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना के अन्तर्गत स्पोर्ट्स आइटम से हो रही है। देश और दुनिया के खिलाड़ी मेरठ में बने स्पोर्ट्स आइटम का प्रयोग कर रहे हैं। यह सभी कार्य मेरठ की नई पहचान बन रहे हैं। एक जनपद एक उत्पाद योजना वर्तमान में वोकल फॉर लोकल के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भरता के अभियान को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम है। अब हमारी पहचान विकास, खुशहाली और समृद्धि से है। पूर्व की सरकार में प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया की स्थिति थी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेरठ की नई पहचान को आगे बढ़ाने के लिए वर्तमान में मेरठ से प्रयागराज के बीच देश के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण चल रहा है। इस वर्ष के अन्त में एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने की तैयारियां की जा रही हैं। यहां से लखनऊ की दूरी मात्र 06 घण्टे में तय की जा सकेगी। गंगा एक्सप्रेस-वे को मेरठ से हरिद्वार तक ले जाने के लिए भी सर्वे कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। मेरठ में हम इनर रिंग रोड के निर्माण कार्य को भी स्वीकृति दे रहे हैं। यह मेरठ के विकास को नई ऊंचाई देगी। भोले की छाल पर पर्यटन सुविधाओं के विकास तथा मेरठ के सर्किट हाउस को नए सिरे से बनाने के कार्यक्रम को भी हम आगे बढ़ाने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह नया भारत है। नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में माफिया के लिए कोई जगह नहीं है। उत्तर प्रदेश आज अपनी विरासत और विकास की यात्रा के लिए जाना जा रहा है। आज विकास इसलिए हो पा रहा है, क्योंकि डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री जी के राष्ट्रवाद के विजन के अनुरूप बिना भेदभाव एक ओर शासन की योजनाओं का लाभ ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना से आगे बढ़ाने का काम कर रही है, तो दूसरी ओर आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के कार्यक्रम के साथ मेरठ जनपद को प्रदेश और देश की राजधानी के साथ जोड़ने का काम भी कर रही है। मेरठ 03-03 एक्सप्रेस-वे से जुड़ चुका है। आज से 08 वर्ष पूर्व कोई इसकी कल्पना भी नहीं करता था।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मेरठ क्रान्ति की धरा है। बाबा औघड़नाथ की कृपा से सन् 1857 में धन सिंह कोतवाल जी के नेतृत्व में देश की आजादी का प्रथम बिगुल यहां पर फूंकने का काम हुआ था। हमें यहां के क्रान्तिकारियों के बलिदान को याद रखना चाहिए। जो लोग जातिवाद के नाम पर हमारे सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर रहे हैं, यह सभी समाज के दुश्मन है। यह लोग दीमक की तरह समाज को खोखला कर रहे हैं। इनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। 08 वर्ष पूर्व यह क्षेत्र दंगों की आग में झुलसता था। जो लोग दंगों को प्रश्रय देते हैं, वही लोग जातिवाद को भड़का कर हमारी एकता को खंडित करके विकास को ग्रहण लगाना चाहते हैं। क्रान्तिकारियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। उन्होंने देश की स्वाधीनता के लिए अपना बलिदान दिया था। उनका बलिदान इसलिए नहीं था कि आजादी के बाद हम जातीय सेनाएं खड़ी कर आपस में लड़ें और देश को फिर से गुलामी की तरफ ढकेल दें या दंगों की आग में झोंक दे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जब सरकार कार्य करती है, तो उसके परिणाम भी उसी रूप में सामने आते हैं। डबल इंजन सरकार बुलेट ट्रेन की तर्ज पर विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाना चाहती है। सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति से कार्य कर रही है। कुछ लोग देश की संवैधानिक संस्थाओं पर उंगली उठा रहे हैं। अपने स्वार्थ के लिए ऐसे लोग आतंकी घटनाओं के विरोध में कुछ नहीं कहते हैं, बल्कि ऐसे लोग समाज को जाति, क्षेत्र, भाषा सहित अन्य आधारों पर बांटने का प्रयास करते हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने विगत 02 अगस्त को देशवासियों का आह्वान किया है कि हमें वर्तमान की चुनौतियों से जूझने के लिए स्वदेशी को अपनाना होगा। वर्ष 2017 के पहले लोग गिफ्ट में चीन निर्मित सामान देते थे। उस समय चीन निर्मित सामानों से बाजार पटा होता था। वर्ष 2017 के बाद इस स्थिति में परिवर्तन आया। आज लोग वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के सामान गिफ्ट में देते हैं।
जब हम किसी को देने के लिए कोई सामान या कोई उपहार ले, तो हमारा प्रयास होना चाहिए कि वह हमारे जनपद या हमारे देश के कारीगरों और हस्तशिल्पियों द्वारा बनाया गया हो। इससे होने वाला मुनाफा हमारे कारीगरों और हस्तशिल्पियों को प्राप्त होगा। यह धन अपने देश के विकास में खर्च होगा। हमारा देश आतंकी गतिविधियों से भी सुरक्षित होगा, क्योंकि चीन या ऐसे ही अन्य देश से खरीदे गए सामान का पैसा आतंकवादियों के हाथों में जाएगा और फिर भारत विरोधी गतिविधियों में खर्च होगा। अपने पैसे को अपने ही खिलाफ इस्तेमाल मत होने दीजिए। स्वदेशी के मंत्र को हम अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट इसी अभियान का एक हिस्सा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारे पर्व और त्यौहार आने वाले हैं। 09 अगस्त को रक्षाबंधन है। हमारी सरकार ने तय किया है कि 8, 9 और 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और नगर विकास की बस सेवाओं में बहनों के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में बिजनौर से बलिया, सहारनपुर से सोनभद्र या नोएडा से चित्रकूट, जहां भी कोई महिला यात्रा करना चाहेगी, उन्हें यह सुविधा निःशुल्क मिलेगी।
इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री श्री सोमेन्द्र तोमर, लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री बृजेश सिंह, सांसद श्री अरुण गोविल, डॉ0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी तथा श्री राजकुमार सांगवान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।