पंजाब में बढ़ते अपराध को रोकना व खत्म करना पुलिस की प्राथमिकता है। पंजाब के दोआबा में पुलिस प्रशासन क्राइम को रोकने और अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी में है। पंजाब की जालंधर रेंज पुलिस की तरफ से दोबाआ क्षेत्र में ईगल-5 ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत कई जगहों पर पुलिस रेड कर रही है। कई अपराधी गिरफ्तार भी किए गए हैं।
जालंधर रेंज के नवनियुक्त डीआईजी नवीन सिंगला ने कहा कि 80 प्रतिशत क्राइम के मामलों में पुराने अपराधी शामिल हैं। इनकी धरपकड़ के लिए रेंज के अधीन आते दोआबा के जिला जालंधर, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) व कपूरथला में पुलिस सर्विलांस बढ़ाई जाएगी। जिससे इन्हें पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।
डीआईजी नवीन सिंगला ने कहा कि उनकी ज्वाइनिंग नई है। जालंधर रेंज को क्राइम व नशामुक्त बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने ड्रग पैडलर्स को चेतावनी दी है की कि वह अपना काम छोड़ दें, अन्यथा पुलिस उनके पकड़कर जेल में डाल देगी। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।डीआईजी नवीन सिंगला बुधवार को जिला कपूरथला में ईगल-5 के तहत चलाए गए विशेष ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने थाना सिटी कपूरथला में मीडिया से बातचीत की। उनके साथ एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता भी मौजूद रही।
डीआईजी नवीन सिंगला ने बताया कि ईगल-5 तहत विशेष ऑपरेशन चलाया गया। इसके तहत नशा तस्करी के लिए हॉटस्पाट एरिया में चेकिंग की गई है। जालंधर में 10, होशियारपुर में 12 व कपूरथला में 10 हाटॅस्पाट हैं। जहां पर सर्च आपरेशन चलाया गया। जिला कपूरथला के कपूरथला, फगवाड़ा, सुल्तानपुर लोधी व भुलत्थ में सर्च के दौरान पुराने मामलों के 14 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि 10 संदिग्ध को राउंड अप किया। सर्च ऑपरेशन में ड्रग्स बरामदगी का डेटा बाद में मीडिया से शेयर किया जाएगा। इस मौके पर एसपी-नारकोटिक्स मनजीत सिंह, डीएसपी सब-डिवीजन हरप्रीत सिंह, डीएसपी लखबीर सिंह व थाना सिटी के एसएचओ संजीवन जसवाल मौजूद थे।