जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में सुरक्षाबलों को आतंक के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन खूंखार आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। ये सभी आतंकवादी लंबे समय से घाटी में सक्रिय थे और उनके सिर पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।
सूत्रों के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने किश्तवाड़ के एक दुर्गम इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। जैसे ही आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई, घेराबंदी कर मुठभेड़ शुरू की गई। घंटों चली गोलीबारी में तीनों आतंकवादी ढेर कर दिए गए। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
मारे गए आतंकियों की पहचान स्थानीय स्तर पर लंबे समय से वांछित और कई आतंकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन आतंकियों की तलाश लंबे समय से चल रही थी और इनके खात्मे से क्षेत्र में आतंक का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त हुआ है।
किश्तवाड़ के एसएसपी ने बताया कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें।