अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और आगामी चुनाव के प्रमुख प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूक्रेन को अत्याधुनिक मिसाइलें देने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला कर डाला। एक ही रात में रूसी सेना ने 728 कामिकाजे ड्रोन यूक्रेन की ओर भेजे, जिससे राजधानी कीव समेत कई शहरों में तबाही का मंजर देखने को मिला।
यूक्रेनी सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, यह हमला अब तक का सबसे भीषण और योजनाबद्ध ड्रोन हमला था। राजधानी कीव, खारकीव, ओडेसा, डनिप्रो और लविव जैसे प्रमुख शहरों में जोरदार धमाकों की आवाजें पूरी रात गूंजती रहीं। दर्जनों इमारतें और ऊर्जा आपूर्ति केंद्र बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए, वहीं 40 से अधिक नागरिकों के घायल होने की पुष्टि हुई है। हालांकि यूक्रेनी वायुसेना ने दावा किया कि उसने 650 से ज्यादा ड्रोन को मार गिराया, लेकिन फिर भी भारी नुकसान को नहीं टाला जा सका।
ड्रोन हमले के तुरंत बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने अमेरिका और नाटो देशों से तुरंत प्रतिक्रिया और सैन्य सहायता की मांग की। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल यूक्रेन पर नहीं, बल्कि वैश्विक लोकतंत्र और सुरक्षा व्यवस्था पर हमला है। ज़ेलेंस्की ने रूस को "एक बौखलाया और अनियंत्रित राज्य" करार दिया।
विशेषज्ञों का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें देने की बात कहे जाने के बाद पुतिन की प्रतिक्रिया पूर्वनिर्धारित थी। ट्रंप के इस ऐलान को रूस ने खुले तौर पर ‘उकसावे की कार्रवाई’ माना है और इसका सीधा जवाब दिया गया है।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने भी हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह सैन्य कार्रवाई "यूक्रेनी सैन्य ढांचे को निष्क्रिय करने और पश्चिमी हस्तक्षेप को रोकने" के लिए की गई। रूस ने दावा किया कि उसने यूक्रेन की कई सैन्य ठिकानों, हथियार डिपो और रडार स्टेशनों को सफलतापूर्वक नष्ट किया है।
यह हमला तब हुआ जब वैश्विक स्तर पर यूक्रेन को लेकर नई कूटनीतिक पहल शुरू हुई थी। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देशों ने पहले ही यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने की बात कही थी। वहीं, अब ट्रंप की संभावित वापसी के साथ यह संकेत और मजबूत हो रहा है कि अमेरिका यूक्रेन को और ताकतवर बनाने की दिशा में कदम उठा सकता है।
यह पूरी घटना वैश्विक शक्ति संतुलन और आने वाले महीनों में रूस-अमेरिका संबंधों की दिशा को गहराई से प्रभावित कर सकती है।