Saturday, September 21, 2024
BREAKING
Weather: गुजरात में बाढ़ से हाहाकार, अब तक 30 लोगों की मौत; दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी जारी दैनिक राशिफल 13 अगस्त, 2024 Hindenburg Research Report: विनोद अदाणी की तरह सेबी चीफ माधबी और उनके पति धवल बुच ने विदेशी फंड में पैसा लगाया Hindus in Bangladesh: मर जाएंगे, बांग्लादेश नहीं छोड़ेंगे... ढाका में हजारों हिंदुओं ने किया प्रदर्शन, हमलों के खिलाफ उठाई आवाज, रखी चार मांग Russia v/s Ukraine: पहली बार रूसी क्षेत्र में घुसी यूक्रेनी सेना!, क्रेमलिन में हाहाकार; दोनों पक्षों में हो रहा भीषण युद्ध Bangladesh Government Crisis:बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्तापलट, सेना की कार्रवाई में 56 की मौत; पूरे देश में अराजकता का माहौल, शेख हसीना के लिए NSA डोभाल ने बनाया एग्जिट प्लान, बौखलाया पाकिस्तान! तीज त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत, इन्हें रखें सहेज कर- मुख्यमंत्री Himachal Weather: श्रीखंड में फटा बादल, यात्रा पर गए 300 लोग फंसे, प्रदेश में 114 सड़कें बंद, मौसम विभाग ने 7 अगस्त को भारी बारिश का जारी किया अलर्ट Shimla Flood: एक ही परिवार के 16 सदस्य लापता,Kedarnath Dham: दो शव मिले, 700 से अधिक यात्री केदारनाथ में फंसे Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी की सब-कैटेगरी में आरक्षण को दी मंज़ूरी

चंडीगढ़

Himachal Weather Today: ऊना में इनोवा गाड़ी बही, 9 लोगों की मौत, सिरमौर में हनुमान मंदिर बहा

August 12, 2024 08:27 AM

सिटी दर्पण

शिमला, 11 अगस्तः 

हिमाचल प्रदेश में रविवार से 16 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। पांच जिलों चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में रविवार को बाढ़ आने की चेतावनी भी जारी हुई है। प्रदेश में 288 सड़कें बंद हैं और पांच नेशनल हाईवे से भी कनेक्शन कट चुका है। इसके साथ ही 458 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। 

रविवार सुबह ऊना की रक्कड़ कॉलोनी में घुसा बारिश का पानी
रक्कड़ बसोली पीर निगाह रोड पर बारिश का सारा पानी रक्कड़ कॉलोनी में घुस गया। जिससे रक्कड़ कॉलोनी का एरिया पानी से पूरी तरह भर गया। तकरीबन 40 मकान जद में आने से बचे हैं। सड़क के दोनों ओर पानी की निकासी न होने के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता विजय डोगरा के अनुसार सुबह 4:30 बजे जिस तरह से बरसात हुई बारिश की रफ्तार तीन-चार घंटे रहती तो लोगों के रिहायसी मकानों में पानी अंदर घुस जाता। उन्होंने कहा कि यहां पर डंगा ध्वस्त होने से सारा पानी एक ओर बसोली की ओर से रक्कड़ कॉलोनी में समाहित होने से यह समस्या खड़ी हो गई है । जिससे रक्कड़ कॉलोनी का एरिया पानी से पूरी तरह जलमग्न हो गया। अगर यह बारिश बरसात में अपना रूद्र रूप धारण कर लेती। तो कोई भी आपदा की स्थिति बन सकती थी। उन्होंने प्रशासन और विभाग से इस दिशा में समय रहते उचित कदम उठाने की मांग की है ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।जलमग्न हुआ एसडीएम कार्यालय जयसिंहपुर
शनिवार रात से कांगड़ा में हो रही बारिश ने खूब कहर मचाया है। भारी बारिश के कारण पूरा जिला पानी से तर-व-तर है। बारिश के कारण शिमला-मटौर फोरलेन जगह-जगह से धंस गया है। इसके अलावा निर्धाणाधीन एनएच पर बनाई गई कई पुलियां भी गिरने की कगार पर पहुंच गई हैं। एसडीएम कार्यालय जयसिंहपुर का परिसर पूरी तरह से बारिश के पानी के कारण तालाब बना हुआ है। जिले के नदी-नाले पूरी तरह से उफान पर हैं, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल है। जिले में रातभर भारी बारिश और बिजली चमकती रही, जिसके कई क्षेत्र अंधेरे में डूबे रहे।


मंडी जिले में भारी बारिश के चलते दो एनएच सहित 100 सड़कें बाधित
जिला मंडी में भारी बारिश के चलते दो एनएच सहित सभी मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड बंद हो गए हैं। जिलाभर में भूस्खलन के चलते यह मार्ग बंद हुए हैं। एनएच मंडी कुल्लू बार बार विभिन्न स्थानों पर बाधित हो रहा है। हालांकि नौ मील के पास रात को बाधित हुए इस मार्ग को सुबह वन वे खोला गया है मगर बाद में दोबारा भारी मलबा आने से यह बार बार बाधित हो रहा है। उधर, धर्मपुर मंडी एनएच कुम्हारड़ा के पास बंद है। मंडी कुल्लू एनएच औट पंडोह के पास भी बाधित हो रहा है। उधर, इस मार्ग का विकल्प मंडी कटौला मार्ग भी वन वे है और इस पर पल-पल खतरा बना हुआ है। इस पर लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है। मौसम को देखते हुए सभी मार्गों को बहाल करने में लग सकता है। जिला में कई स्थानों पर गोशालाएं और मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचनाएं है। वहीं, जिले में सबसे अधिक सड़कें धर्मपुर, पधर और सिराज क्षेत्र में बंद हैं। उधर, मंडी शहर में भी शहर में कई स्थानों पर जलभराव होने से लोगों और दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है।

 




किन्नौर में एनएच बंद, स्पीति का संपर्क प्रदेश से कटा
किन्नौर जिले के पूह खंड के अंतर्गत काह कैंची में भारी बारिश होने से एनएच बंद हो गया है। बादल फटने से मलबा सड़क पर गिरा है। वहीं, स्पीति का संपर्क देर रात से देश प्रदेश से कटा हुआ है। एनएच बंद होने से लोग पैदल चलने के लिए मजबूर हो चुके हैं।चंबा में गिरा मकान, बड़ा हादसा होने से टला, गाड़ी पर गिरे पत्थर
मूसलाधार बारिश ने लोगों की दिक्कतों को बढ़ाने का काम किया है। मूसलाधार बारिश की वजह से चुराह उपमंडल चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत भराड़ा में देर रात भाग सिंह पुत्र सरबन, गांव कोल्ला ग्राम पंचायत भराड़ा का लकड़ी-मिट्टी का मकान गिर गया है। घर के सदस्य दूसरे कमरे में होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं, दूसरी ओर सिहुंता-लाहडू मार्ग पर पीनियाले वाली माता मंदिर के समीप भूस्खलन से गिरने वाले पत्थरों के कारण गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। गनीमत ये रही कि गाड़ी में कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

सिरमौर में मारकंडा नदी में बहा हनुमान मंदिर
जिला सिरमौर में बारिश का कहर लगातार जारी है। बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जहां घरों में पानी घुस गया तो वहीं भूमि कटाव के मामले भी सामने आ रहे हैं। बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं जो तबाही मचा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार सुबह मारकंडा नदी के उफान पर होने के चलते बनकला में ढिमकी के समीप हाल ही में बनाया गया हनुमान मंदिर बह गया।बता दें कि शनिवार मध्य रात्रि से आरंभ हुई बारिश का क्रम रविवार पूरा दिन पर बददस्तूर जारी रहा। बारिश के चलते भरमौर पठानकोट हाईवे पर हल्के स्लिप आते रहे जबकि, हाईवे को सुचारु करने के लिए तैनात मशीनरी द्वारा तुरंत हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर लोगों को राहत प्रदान करने का काम किया गया। वहीं, दूसरी ओर जिला चंबा के तीसा, सलूणी और चकलू तीन मार्गों पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें मार्गों के बंद होने से फंस गई। मार्गों के बाधित होने से लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की मशीनरी और मजदूर ने मार्गों को दोपहर बाद यातायात के लिए सुचारू करवा कर लोगों को राहत प्रदान करने का काम किया। आसमान से बरसती बारिश की बूंदों ने किसानों और बागवानों को राहत प्रदान करने का काम किया है। किसानों को अब मक्की की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद जगी है। तो वहीं, दूसरी ओर सेब की गुणवत्ता और आकार बढ़ाने के भी बागवानी विभाग के अधिकारियों द्वारा क्यास लगाए जा रहे हैं। कुल मिलाकर जिले में बारिश ने एक तरफ लोगों की दिक्कतें बढ़ा हैं तो दूसरी तरफ किसानों और भगवानों को राहत प्रदान करने का काम किया है।



जेजों खड्ड में बही इनोवा गाड़ी, 9 की मौत, एक की बची जान
टाहलीवाल माहिलपुर सड़क मार्ग पर पड़े जेजों खड्ड में रविवार को तेज बारिश के बाद बढ़े जल स्तर की चपेट में एक इनोवा गाड़ी आ गई। इस हादसे में इनोवा गाड़ी सवार सभी 12 लोग पानी में बह गए। उनमें से 9 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक को रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं, दो लापता बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा कि सभी इनोवा सवार ऊना के देहलां गांव से पंजाब के माहिलपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पड़े जेजों खड्ड के रैंप पर पानी पूरे उफान पर था। सभी कुछ देर के लिए रुके। तभी पीछे से आई एक हाइड्रा मशीन का चालक पानी को पार करने लगा तो इनोवा का चालक भी उसके पीछे हो लिया। इस दौरान गाड़ी पानी का तेज बहाव सहन नहीं कर पाई और पल्टियां खाते हुए खड्डे में बह गए। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों से किसी तरह दो लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। अन्य छह लोगों के शव भी बरामद हो चुके हैं। वहीं, एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया है। चौपाल में सेब के बगीचे और अन्य नकदी फसल तबाह
उपमंडल चौपाल में बारिश से नदी, नालों का जलस्तर बढ़ गया है। इस कारण यहां बाढ़ आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार रात ग्राम पंचायत पौडिया में बाढ़ आने के से सेब के बगीचे और अन्य नकदी फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है। ग्राम पंचायत पौड़ीया, तहसील नेरवा के अंतर्गत ग्राम धनग में भारी बारिश के कारण लैंड स्लाइड हुआ और चेतराम पुत्र  गांगिया राम की लगभग 200 पेटी सेब जो तुड़ान कर शेड में रखी थी नाले में बह गई और नाले के भारी बहाव के कारण प्रकाश पुत्र प्रभु राम, प्रताप गज़टा, मोहन गजटा, अमर सिंह गजटा, भोपिंदर गजटा, जोगिंद्र टोरटा, बलवीर सिंह टोरटा निवासी ग्राम तारापुर के सेब के बगीचे पूरी तरह नष्ट हो गए है। लैंड स्लाइड के कारण मुख्य मार्ग नेरवा-क्यारनू-रानवी, कोटी-सरांह मोटर मार्ग  के अलावा सभी संपर्क मार्ग भी अवरुद्ध हो गए है।

'मिले उचित मुआवजा'
प्रभावितों ने कहा कि जब हमने बगीचा देखा तो जबरदस्त झटका लगा और सभी पौधे नष्ट हो गए हैं और अब उनको फिर से तैयार करने में वर्षों लगेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे साल हम किसान अपने बागों को बच्चों की तरह पालते हैं, यह सब कुछ जो आज हुआ, बहुत बड़ा नुकसान है। अब वर्षों इस की भरपाई नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि एक पेड़ को बनाने में कड़ी मेहनत लगती है। बागवानों ने कहा कि सेब के पैसे का हिसाब पहले से ही रखा होता है, किसी से कर्ज लिया होता है, वो कर्ज भी चुकाना होता है। प्रधान ग्राम पंचायत पौड़ीया तपेन्द्र मोहन शर्मा ने प्रशासन से प्रभावितों को उचित मुआवजा प्रदान करने और दोनो मोटर मार्गों को अतिशीघ बहाल करने का आग्रह किया है ताकि क्षेत्र में फंसी हजारों पेटियां सेब मंडी तक पहुच सके। उधर, एसडीएम चौपाल हेम चन्द वर्मा ने कहा कि तहसीलदार नेरवा नुकसान का आंकलन के निर्देश दिए है और सभी प्रभावितों को सेब के पौधों को हुए नुकसान का आंकलन कर नियमों के तहत मुआवजा दिया जाएगा।



ऊना में बारिश से उद्योगों को करोड़ों का नुकसान
ऊना में भारी बारिश से औद्योगिक इकाइयों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्री, वर्धमान इस्पात, इस्कॉन इंडस्ट्री और ठाकुर फिलिंग स्टेशन को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। उद्योग परिसरों में खड़े कामगारों के दर्जनों दोपहिया वाहन और कारें पानी में बह गए। जिले में आठ घरों, पांच दुकानों और एक पेट्रोल पंप में तीन फीट तक पानी भर गया। संतोषगढ़ के छह गांवों के कई घरों में पानी घुस गया।

कांगड़ा में रेलवे ट्रैक बहा, 15 मकान क्षतिग्रस्त
भारी बारिश के कारण कांगड़ा शहर से सटे समेला के पास रेलवे ट्रैक बह गया। जिले में 15 पक्के और कच्चे मकानों को क्षति पहुंची है।

पोल्ट्री फार्म में 3,000 चूजे मरे, धान की फसल तबाह
बारिश ने उपमंडल पांवटा साहिब क्षेत्र के पीपलीवाला, गोरखूवाला-श्यामपुर में तबाही मचाई है। पीपलीवाला में एक घर क्षतिग्रस्त हो गया। गोरखूवाला में पोल्ट्री फार्म में पानी भरने से 3,000 चूजे मर गए। श्यामपुर में करीब 20 बीघा भूमि पर लगी धान की फसल बर्बाद हो गई है।

दो मकान और तीन गोशालाएं क्षतिग्रस्त

जिला चंबा में भारी बारिश के चलते खड़ामुख-होली मार्ग मनून धार के समीप बाधित हो गया। सिहुंता-लाहड़ू मार्ग छह घंटे ठप रहा। दो मकान और तीन गोशालाएं क्षतिग्रस्त हैं।

रोहतांग की चोटियों पर फाहे, पांगी का लाहौल-मनाली से कटा संपर्क
लाहौल में उदयपुर-किलाड़ सड़क पर कड़ुनाला के समीप भूस्खलन के चलते पांगी घाटी का संपर्क लाहौल-मनाली-कुल्लू से कट गया है। रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे भी गिरे हैं। कुल्लू में दिनभर बारिश का दौर जारी रहा।

चार मकान ढहे, जोगिंद्रनगर में बाढ़ जैसे हालात
मंडी जिले में चार कच्चे मकान व दो गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। जोगिंद्रनगर, धर्मपुर, सिराज व अन्य क्षेत्रों में पहाड़ियों से भारी भूस्खलन के चलते बार-बार सड़कें बाधित हो रही हैं।

एनएच पर गिरे पत्थर, जिले में 17 सड़कें बंद
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर बारिश के बीच परवाणू से सोलन के बीच कई जगह पत्थर और मलबा गिरा। फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी की टीम ने तुरंत

शनिवार को प्रदेश में जारी भारी बारिश से कालका-शिमला, पांवटा-शिलाई और रामपुर-किन्नौर नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही घंटों प्रभावित रही। दत्यार से तंबूमोड़ तक कालका-शिमला एनएच वनवे हो गया है। मलबा आने से पांवटा-शिलाई एनएच तीन घंटे बंद रहा। जिला किन्नौर के निगुलसरी में एनएच-पांच पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। इस मार्ग पर 18 घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही।ऑरेंज अलर्ट के बीच शनिवार को राजधानी शिमला में रिमझिम बारिश का दौर रात तक जारी रहा। धर्मशाला, बिलासपुर, हमीरपुर में भी बारिश हुई। नाहन के अमरपुर मोहल्ला में घरों व दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। क्षेत्र की कंडिया पंचायत में कई बीघा उपजाऊ भूमि बारिश के चलते बह गई है। वहीं, शुक्रवार रात को नाहन, धौलाकुआं, जुब्बड़हट्टी, पांवटा साहिब में भारी बारिश हुई। शिमला और धर्मशाला में बूंदाबांदी ही हुई। जिला सिरमौर में शुक्रवार रात को भारी बारिश हुई। सतीवाला में एक फैक्टरी में पानी घुसने से सीमेंट के बैग खराब हो गए। एनएच 707 पांवटा-शिलाई राष्ट्रीय राजमार्ग सतौन के समीप चीलोंन के पास मलबा आने के चलते बंद हो गया।

उधर, बारिश के बीच परवाणू से सोलन के बीच कुछ जगहों पर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। बारिश के कारण सड़क पर पानी के कारण तंबूमोड़ में बस भी बाइक सवार को बचाते हुए स्किड हुई। घटना में बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 33.7, बिलासपुर में 32.7, चंबा में 33.0, हमीरपुर में 31.3, कांगड़ा में 29.4, मंडी में 28.4, मनाली में 26.7, धर्मशाला में 26.5, नाहन में 27.5, सोलन में 25.0, कल्पा में 25.6 और शिमला में 21.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

 

 

शनिवार रात को कहां कितनी बारिश
नाहन में 168, धौलाकुआं में 67, जुब्बड़हट्टी 62, नारकंडा 19, धर्मशाला 15, पांवटा साहिब 13, कांगड़ा 13, बिलासपुर 13 और शिमला में 9 मिलीमीटर बारिश हुई है। 

Have something to say? Post your comment

और चंडीगढ़ समाचार

Hezbollah Chief : 'यह जंग का ऐलान',आग बबूला बोला हिज्बुल्लाह चीफ, कतर एयरवेज ने जारी की एडवाइजरी-लेबनान हवाई अड्डे से विमान में पेजर और वॉकी-टॉकी पर रोक

Hezbollah Chief : 'यह जंग का ऐलान',आग बबूला बोला हिज्बुल्लाह चीफ, कतर एयरवेज ने जारी की एडवाइजरी-लेबनान हवाई अड्डे से विमान में पेजर और वॉकी-टॉकी पर रोक

TDP ने तिरुपति भेजे गए घी की लैब रिपोर्ट दिखाई:इसमें पशु चर्बी-फिश ऑयल की पुष्टि; पूर्व जगन सरकार पर पवित्रता खंडित करने का आरोप

TDP ने तिरुपति भेजे गए घी की लैब रिपोर्ट दिखाई:इसमें पशु चर्बी-फिश ऑयल की पुष्टि; पूर्व जगन सरकार पर पवित्रता खंडित करने का आरोप

कोलकाता: जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का किया ऐलान, 41 दिन बाद काम पर लौटेंगे

कोलकाता: जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का किया ऐलान, 41 दिन बाद काम पर लौटेंगे

Weather Alert: दिल्ली में ठंड की सुगबुगाहट शुरू, सुबह-शाम लग रही सर्दी; तापमान ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड

Weather Alert: दिल्ली में ठंड की सुगबुगाहट शुरू, सुबह-शाम लग रही सर्दी; तापमान ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड

गोरखपुर के ‘मरीन ड्राइव’ पर मिलेगा उत्तर भारत के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लुत्फ

गोरखपुर के ‘मरीन ड्राइव’ पर मिलेगा उत्तर भारत के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लुत्फ

एनएचपीसी लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ ने

एनएचपीसी लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ ने "स्वच्छता ही सेवा" विषय पर आयोजित की पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता

Bangladesh: बांग्लादेश में लागू होगा सैन्य शासन? सेना को मिली मजिस्ट्रेट की पावर, गिरफ्तारी से लेकर गोली मारने का अधिकार

Bangladesh: बांग्लादेश में लागू होगा सैन्य शासन? सेना को मिली मजिस्ट्रेट की पावर, गिरफ्तारी से लेकर गोली मारने का अधिकार

Trump: ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ़ की लेकिन भारत पर साधा निशाना

Trump: ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ़ की लेकिन भारत पर साधा निशाना

Congress: हरियाणा में कांग्रेस देगी फ्री बिजली, ऐलान करते हुए खरगे बोले- डबल नहीं हम एक्सप्रेस इंजन लगाएंगे

Congress: हरियाणा में कांग्रेस देगी फ्री बिजली, ऐलान करते हुए खरगे बोले- डबल नहीं हम एक्सप्रेस इंजन लगाएंगे

One Nation One Election: जनणगना की चर्चा के बीच 'एक देश, एक चुनाव' वाली रिपोर्ट को मोदी सरकार की हरी झंडी

One Nation One Election: जनणगना की चर्चा के बीच 'एक देश, एक चुनाव' वाली रिपोर्ट को मोदी सरकार की हरी झंडी