दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, 20 मई 2025 से क्षेत्र में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है। तेज धूप, लू और तापमान में लगातार वृद्धि से जूझ रही राजधानी को अब आंशिक राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार शाम से आंशिक रूप से बादल छाने, हल्की हवाएं चलने और कुछ इलाकों में गर्म हवाओं के स्थान पर धूल भरी आंधी या हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इसके चलते अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत महसूस होगी।
दिल्ली में बीते सप्ताह तापमान 45 डिग्री के पार चला गया था, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। स्कूली बच्चे, वरिष्ठ नागरिक और दिहाड़ी मजदूरों के लिए यह मौसम किसी चुनौती से कम नहीं रहा। सरकारी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के मामलों में भी इजाफा दर्ज किया गया।
हालांकि 20 मई से संभावित बदलाव से इस हालात में कुछ राहत मिलने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण उत्तर भारत के कई इलाकों में हवाओं का रूख बदलेगा, जिससे दिल्ली-एनसीआर में लू की तीव्रता घटेगी और वातावरण में नमी बढ़ेगी।
मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि तापमान में थोड़ी गिरावट के बावजूद दोपहर 12 से 3 बजे के बीच धूप में निकलने से बचें, हल्के और सूती वस्त्र पहनें तथा पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें।